क्यों मोदी है सबसे अच्छा प्रधान मंत्री
क्यों मोदी है सबसे अच्छा प्रधान मंत्री :-
प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी
मोदी सर्कार ने आतंकवाद को कुशलता पूर्वक संभाला है। पठानकोट एयरबेस के हमले के बाद आतंकवाद में कमी नज़र आयी हैं। भारत France, USA, Russia और Israel के साथ शस्त्रागार की साझेदारी कर रहा है इससे भारत की सेना और भी मज़बूत हो जाएगी। आर्थिक क्षेत्र में मोदी सरकार के अंतर्गत भारत की आर्थिक स्थिति ने लम्बी छलांग लगाई है। P2 G2 जैसी योजनाओ के चलते भारत की मध्यम अथवा निम्र आय वर्गी जनता का उद्धार हुआ है। मोदी सरकार के अंतर्गत भारत की 100 सबसे पिछडे ज़िलों की प्रगति में सहायता की जाएगी।
स्वच्छ भारत अभियान से लेकर कश्मीरी पंडितो की वापसी नरेंद्र मोदी इतिहास के सबसे बड़े अथवा प्रभावशाली राजनीतिज्ञ में से एक है।