Posts

Showing posts from September, 2019

भारत को विश्व गुरू बनाने खुलेगे पूरे मध्यप्रदेश में सेवाकेन्द्र  

Image
सहस्त्रवाहु नगर में ब्रम्हाकुमारीज सेवाकेन्द्र का भूमिपूजन संपन्न संपूर्ण संसार व समाज को सुखी स्वस्थ और समृद्ध बनाने विषय पर हुआ मनन चिंतन। भोपाल 29 सितम्बर 2019। भारत विश्व गुरु था परन्तु पाश्चात्य सभ्यता के हावी हो जाने के कारण भारतवासियों के अंदर विषय विकारों की भावना आ गई जिसके कारण भारत जो विश्व गुरु था उसने अपनी पहचान खो दी। अब भारत को पुनः विश्व गुरु बनाने की जरूरत है इसके लिए सबसे पहले भारतवासियों को अपने अंदर खुद के मूल गुणों को पुनः जागृत करना होगा। उक्त विचार  ब्रह्माकुमारीज़ भोपाल ज़ोन की मुख्य प्रशासिका राजयोगिनी ब्रम्हाकुमारी अवधेश बहन जी ने सहस्त्रबाहु में ब्रह्माकुमारिज़ के नए सेवाकेंद्र हेतु भूमि पूजन हेतु आयोजित कार्यक्रम में व्यक्त किये। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि मध्यप्रदेश शासन के जनसंपर्क, क़ानून एवं आध्यात्म मंत्री माननीय पी. सी.शर्मा जी ने कहा कि ब्रह्मकुमारिज़ के कार्यक्रम में आने से आस-पास भगवान की उपस्थिति महसूस होती है यहाँ आकर मैं परमात्मा की शक्ति का साक्षात् अनुभव करता हूँ, मैं ब्रह्माकुमारिज़ के अंतर्राष्ट्रीय मुख्यालय माउन्ट आबू जाकर देखना चाहता हूँ,...

धारा 377 में LGBT समुदाय हितार्थ संशोधन आदेश के एक वर्ष पूर्ण होने पर कार्यशाला सम्पन्न

Image
भोपाल। हमसफर ट्रस्ट दिल्ली के सहयोग से अनमोल सामाज सेवी संस्थान के तत्वावधान में LGBT समुदाय के हित में माननीय उच्चत्तम न्यायालय के द्वारा धारा भादसं 377 में किये गये संशोधन आदेश को एक वर्ष पूर्ण होने पर जन-जागरूकता कार्यशाला का आयोजन स्थानीय गाॅंधी भवन में सुबह 11 बजे से 2 बजे तक किया गया। कार्यक्रम मुख्य अतिथि श्री आशुतोष मिश्रा, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की उपस्थिति में सम्पन्न हुआ, जिसकी अध्यक्षता अनमोल समाज सेवी संस्थान के अध्यक्ष श्री माजिद खान द्वारा की गई। कार्यक्रम में हमसफर ट्रस्ट के श्री अजय प्रजापति, सेवा निवृत्त अवर सचिव म.प्र. शासन श्री भगवान सिंह यादव, जनपद पंचायत भोपाल के सी.ई.ओ., थाना कोहेफिजा के थाना प्रभारी ऋचा मेडम, किन्नर समाज अध्यक्ष श्रीदेवीरानी किन्नर विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित हुआ।  श्री माजिद खान कार्यक्रम में पधारे अतिथिगणों का पुष्प गुच्छ (बुके) भेंट कर स्वागत किया गया। कार्यशाला में वक्ताओं ने मुख्यतः LGBT  के समुदायों से समाज द्वारा किये जा रहे भेदभाव को मिटाने तथा संविधान में प्रदत्त मूलभूत अधिकारों के तहत स्वतंत्रता से जीवन यापन करने एव...

दौड़ेगा शहर प्लास्टिक मुक्त भारत व स्वक्षता एवं पर्यावरण के लिए 

Image
हेवी इलेक्ट्रिकल्स वर्कर्स यूनियन सम्बद्ध भारतीय मजदूर संघ, बीएमएस द्वारा मेगा इवेंट क्लीन इंडिया ग्रीन इंडिया के थीम पर म. प्र. के भोपाल शहर में 2 अक्टूबर को महात्मा गांधी चौराहा पर सुबह 7 बजे से गांधी एवं शास्त्री जयंती के पावन अवसर पर रन फॉर प्लास्टिक मुक्त भारत 05 KM मैराथन का आयोजन किया जा रहा है। बीएमएस के उपाध्यक्ष व मीडिया प्रभारी सतेन्द्र कुमार ने  कहा कि शहर के सबसे बड़े रन (मैराथन) में भेल सहित भोपाल के सहवासी भारी संख्या में उपस्थित रहेंगे। गत वर्ष इस आयोजन में 08 हजार से अधिक संख्या में धावक शामिल हुए थे। इस वर्ष मैराथन में प्लास्टिक मुक्त भारत व  स्वक्षता एवं पर्यावरण का संदेश लिए आठ से दस हजार से अधिक संख्या में लोगो को शामिल होने की उमीद है। मैराथन बीएमएस कार्यालय महात्मा गाँधी चौराहा से शुरु होकर गाँधी मार्केट होते हुए पिपलानी पेट्रोल पंप से बाई ओर से क्षितिज होते हुए 4 न. गेट, थ्रिफ्ट एवं फाउंड्री गेट होते हुए गुरुद्वारा चौराहा से बाई ओर राम मंदिर होते हुए महात्मा गांधी चौराहा पर समापन होगा। संघ के अध्यक्ष विजय सिंह कठैत ने कहा कि भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र ...

मध्यांचल प्रोफेशनल विश्वविद्यालय, शोध नवोन्मेष एवं विस्तार की कार्यशाला का आयोजन 

Image
मध्यांचल प्रोफेशनल विश्वविद्यालय द्वारा शोघ नवोन्मेष एवं विस्तार पर जो कि एनएसीसी का तृतीय महत्वपूर्ण बिन्दु है पर कार्यशाला आयोजित कि गई । जिसमें मध्यप्रदेश के समस्त शासकीय एवं नीजि विश्वविद्यालय के प्रतिनिधि संयुक्त हुए । कार्यक्रम में मध्यांचल प्रोफेशनल विश्वविद्यालय के कुलपति डाॅ. एन.के.तिवारी ने बताया कि एनएसीसी के लिए जो सात बिन्दु निर्धारित किये गये हैें उनमें यह सबसे महत्वपूर्ण है अतः इस पर विशेष ध्यान देना आवश्यक है । उन्होंने विश्वविद्यालयो से आव्हान किया कि आपस में संसाधन का आदान प्रदान एवं संयुक्तात्मक रवैये के कार्य करें जिससे मध्यप्रदेश शिक्षा के क्षैत्र में प्रथम स्थान प्राप्त कर सकें । उन्होने विश्वविद्यालय प्रंबधन से निवेदन किया कि सभी विश्वविद्यालय शोध एवं अंनुसंधान हेतु पृथक बजट का प्रावधान करें । बरकत्तुलाह विश्वविद्यालय के कुलपति डाॅ. आर.जे.राव ने मध्यांचल प्रोफेशनल विश्वविद्यालय को साधुवाद देते हुए कहा कि यह विश्वविद्यालय नई है किन्तु उच्च गुणवत्ता हेतु प्रतिबद्ध है  यह कार्यशाला उसका प्रमाण है उन्होंने ने कहा कि एनएसीसी एक माध्यम है कि जिसके द्वारा हम शिक्षा ...

32वींअखिल भारतीय रोप स्किपिंग खेलकूद प्रतियोगिता शारदा विहार में संपन्न

Image
  भोपाल। विद्या भारती खेल परिषद द्वारा आयोजित रोप रोप स्किपिंग की राष्ट्रीय प्रतियोगिता  भोपाल में संपन्न हुई जो सरस्वती विद्या मंदिर उच्चतर माध्यमिक आवासीय विद्यालय शारदा विहार में दिनांक 27 और 28 सितंबर तक चली जिसमें शारदा विहार आवासीय विद्यालय भोपाल के 14 वर्ष बालक 17 वर्ष बालक एवं 19 वर्ष बालक तीनों वर्गों में चैंपियन रहे इसके साथ ही बहनों में 14 वर्ष बहनेंं उत्तर क्षेत्र 17 वर्ष बहनें उत्तर क्षेत्र और 19 वर्ष की बहनें मध्य क्षेत्र चैंपियन रहे प्रतियोगिता में लगभग डेढ़ सौ खिलाड़ियों ने सहभागिता की और 18 गोल्ड प्राप्त कर विद्यालय का नाम रौशन किया। इस अवसर पर शारदा विहार के प्रबंधक श्री अजय शिवहरे ने कहा कि मैं उन सभी खिलाड़ियों को भी शुभाकमनाएं देता हूं जो इस प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान पर रहे। यह एक खेल है और हर खिलाड़ी को इसको खेल की ही भावना से खेलना चाहिए। इसमें कोई भी टीम प्रथम और द्वितीय नहीं होती। उन्होंने आगे कहा कि हर साल की भाति इस साल भी शारदा विहार में रोप स्किपिंग प्रतियोगिता में विद्यालय के छात्रों ने जो अपनी कला का उच्च प्रदर्शन कर विद्यालय का ...

नाबार्ड के स्वयंसहायता समूह, शिल्पकारों तथा कृषक उत्पादक संगठनों के उत्पादों की राष्ट्रस्तरीय प्रदर्शनी-सह-बिक्री मेला का भव्य उदघाटन

Image
“उमंग 2019” :भोपाल हाट स्वयंसहायता समूह, शिल्पकारों तथा कृषक उत्पादक संगठनो केउत्पादों को बढ़ावा देने और उन्हें एक मंच प्रदान करने के उद्देश्य से नाबार्ड द्वारा विगत वर्ष एक राष्ट्रस्तरीय प्रदर्शनी -सह-बिक्रीमेला का आयोजन  27 सितंबरसे 02 अक्टूबर2018 तक भोपाल हाट में किया गया था जिसे भोपाल की जनता और तत्कालीन माननीय राज्यपाल श्रीमती आनंदी बेन पटेल द्वारा काफी सराहा गया था।  उसी सिलसिले को जारी रखते हुए नाबार्ड द्वारा इस वर्ष भी राष्ट्र स्तरीय प्रदर्शनी -सह-बिक्री मेला का आयोजन 28 सितंबर से 06 अक्टूबर 2019 तक भोपाल हाट में किया जा रहा है जिसका उद्घाटन मध्य प्रदेश के माननीय राज्यपाल श्री लालजी टंडन के कर-कमलों से भोपाल हाट परिसर में किया गया । समारोह का उद्घाटन करते हुये माननीय राज्यपाल महोदय ने कहा कि नाबार्ड ने पिछले 37वर्षों के दौरान मध्य प्रदेश के ग्रामीण और कृषि विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। नाबार्ड वित्तीय संस्थाओं, राज्य सरकार और गैर सरकारी संगठनों के साथ  मिलकर अपने क्रिया-कलापों से प्रदेश को उन्नति के मार्ग पर ले जा रहा है। उन्होने कहा कि मध्य प्रदेश मे नाबार...

भारत में जल संकट; जल संसाधन प्रबंधन एक समाधान

~ श्रीराम वेदिरे ,  जल शक्ति मंत्रालय के सलाहकार , की पुस्तक, “ए  डिस्टिंक्टिव  वाटर मैनेजमेंट स्टोरी - द राजस्थान वे “  का लॉन्च किया गया  ~ शुक्रवार, 27 सितंबर 2019:  आजकल दुनिया को सबसे ज़्यादा जल संकट का सामना करना पड़ रहा है, जिसके प्रमुख कारणों में राज्य भीषण सूखे, जलभराव और आकस्मात बाढ़ के कारण शामिल हैं। जल संसाधन प्रबंधन के मुद्दों के समाधान के लिए हर राज्य का आवश्यक कदम उठाना अनिवार्य है। नीती आयोग ने जून 2018 में समग्र जल प्रबंधन सूचकांक (CWMI) को जारी किया, ताकि सार्वजनिक नीति के मध्य में प्रचलित जल संकट के विषय को ध्यान में रखा जा सके। लगभग 4 लाख जल संचयन संरचनाएँ और उनके उत्साहजनक परिणामो के लिए  किए गए प्रयासों को प्रस्तुत करते हुए,  श्रीराम वेदिरे , भारत सरकार के जल शक्ति मंत्रालय के सलाहकार, द्वारा लिखित एक पुस्तक,  'ए डिस्टिंक्टिव वाटर मैनेजमेंट स्टोरी - द राजस्थान वे'  शीर्षक से डॉ. बीआर अंबेडकर इंटरनेशनल सेंटर में लॉन्च की गयी । पुस्तक का विमोचन,  श्री ओम बिरला,  लोकसभा अध्यक्ष, की अध्यक्षता में एक उच्च स्तरी...

केंद्र दे रहा अर्थव्यवस्था को संजीवनी, कमलनाथ सरकार बढ़ा रही बेरोजगारीः गोपाल भार्गव

Image
नेता प्रतिपक्ष ने कहा-पेट्रोल,  डीजल महंगा होने से बढ़ेंगी प्रदेश में समस्याएं                 भोपाल। एक तरफ केंद्र की मोदी सरकार अंर्तराष्ट्रीय मंदी के प्रभावों से देश को बचाने के लिए कई कदम उठा रही है। सरकार द्वारा उठाए गए इन पांच कदमों से 5 ट्रिलियन की अर्थव्यवस्था का लक्ष्य हासिल करने में सफलता मिलेगी, साथ ही देश और प्रदेश की अर्थव्यवस्था पर सरकार द्वारा किए जा रहे इन प्रयासों का अच्छा प्रभाव होगा, जिसके संकेत भी मिलने लगे हैं। लेकिन दूसरी तरफ प्रदेश की कमलनाथ सरकार पेट्रोल-डीजल पर टैक्स बढ़ाने जैसे कदम उठा रही है, जो अर्थव्यवस्था के लिए तो नुकसानदेह हैं ही, इसके असर आने वाले समय में रोजगार के अवसर भी कम हो सकते हैं। यह बात राज्य विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष श्री गोपाल भार्गव ने शुक्रवार को मीडिया से चर्चा के दौरान कही। लगातार प्रयास कर रही केंद्र सरकार   श्री गोपाल भार्गव ने कहा कि देश की अर्थव्यवस्था पर अंर्तराष्ट्रीय मंदी की छाया जबसे पड़ी है, हमारे प्रधानमंत्र...

गांधी संकल्प यात्रा के माध्यम से देश और समाज में संदेश देंगेः राकेश सिंह

Image
प्रदेश अध्यक्ष ने कहा सामाजिक जनसरोकारों और गांधीजी के सपनों को पूरा कर रही केन्द्र सरकार सिंगल यूज प्लास्टिक मुक्त अभियान को जनआंदोलन बनाए : भगत                 भोपाल। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी ने पर्यावरण संरक्षण, स्वच्छता, वृक्षारोपण और स्वदेशी को बढावा देने के लिए जो संकल्प भारतवासियों को दिलाया था, उसे केन्द्र की मोदी सरकार योजनाओं और अभियान के माध्यम से पूरा कर रही है। स्वच्छता अभियान और हाल ही में प्रधानमंत्री ने सिंगल यूज प्लास्टिक मुक्त भारत की जो कल्पना की है वह गांधीजी के विचारों को मूर्त्तरूप देने का प्रत्यक्ष प्रमाण है। गांधीजी एक व्यक्ति न होकर एक विचार है और यह विचार जनमानस के बीच पहुंचे, इस पवित्र उद्देश्य को लेकर 2 अक्टूबर गांधी जयंती से 31 अक्टूबर के बीच प्रत्येक लोकसभा क्षेत्र में निकलने वाली गांधी संकल्प यात्रा को हमें ऐतिहासिक और उद्देश्यपूर्ण बनाना है। यह बात भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष व सांसद श्री राकेश सिंह ने कही। श्री सिंह शुक्रवार क...

विलय के विरोध में सिंडिकेट बैंक एम्प्लाईज यूनियन ने किया प्रदर्शन 

Image
भोपाल। सिंडिकेट बैंक एम्प्लाईज यूनियन म.प्र. एवं सिंडिकेट बैंक आफिसर्स एसोसिएशन के संयुक्त तत्वावधान में 27.09.2019 को सरकार द्वारा सिंडिकेट बैंक को विलय के विरोध में क्षेत्रीय कार्यालय, पर्यावास भवन, जेल रोड अरेरा हिल्स, भोपाल के सामने सायं 5ः45 बजे सिंडिकेट बैंक एम्प्लाईज यूनियन एवं सिंडिकेट बैंक के बैंक कर्मियों ने प्रभावी प्रदर्शन कर सरकार के खिलाफ नारेबाजी की।वक्ताओं ने बताया कि सिंडिकेट बैंक विलय बैंक के ग्राहकों एवं बैंक कर्मियों के हित में नहीं है। बैंक कर्मियों ने बैंक विरोधी नीतियों पर तत्काल विराम लगाने की माँग की है। सम्बोधित करने वालों गुणशेखरन, राजेन्द्र चैधरी, दीपक रत्न शर्मा, वी.के. शर्मा, पुष्कर पाण्डे, शैलेन्द्र नरवरे, सत्येन्द्र चैरसिया के अलावा सिंडिकेट बैंक के अधिकारिगण भी शािमल रहे। माँग न माने जाने की स्थिति में आन्दोलन को और तेज किया जावेगा।  ( गुणशेखरन )  राज्य सचिव

मध्य प्रदेश पर्यटन 10 राष्ट्रीय पुरस्कारों से सम्मानित

Image
मध्य प्रदेश पर्यटन को पर्यटन की श्रेणी में किए गए विभिन्‍न कार्यो के लिए पिछले कई वर्षो की तरह इस वर्ष भी विभिन्न श्रेणियों में कुल 10 राष्ट्रीय पुरस्कारों से सम्मानित किया गया। यह राष्‍ट्रीय पुरस्‍कार भारत के माननीय उपराष्‍ट्रपति श्री एम वैंकैया नायडू द्वारा केन्‍द्रीय पर्यटन और संस्‍कृति मंत्री श्री प्रहलाद सिंह पटेल तथा संयुक्‍त राष्‍ट्र विश्‍व पर्यटन संगठन के महासचिव श्री झुरब पोलीकैश की उपस्थिति में 27 सितम्‍बर 2019 (विश्‍व पर्यटन दिवस) पर विज्ञान भवन , नई दिल्ली में आयोजित राष्‍ट्रीय पर्यटन पुरस्‍कार समारोह 2019 में दिया गया। मध्‍य प्रदेश पर्यटन को यह पुरस्‍कार निम्‍न श्रेणियों में उत्‍कृष्‍ट प्रदर्शन के लिए दिया गया। बेस्‍ट एडवेन्‍चर स्‍टेट (सर्वश्रेष्‍ठ साहसिक राज्‍य)। विदेशी भाषा में प्रकाशन में उत्‍कृष्‍टता , चाइनीस ब्रोशर। सर्वश्रेष्‍ठ पर्यटन संवर्धन प्रचार सामग्री , लोनली प्‍लैनेट पॉकेट गाइड। सर्वश्रेष्‍ठ स्‍मारक- बौद्ध स्मारक , सांची। बेस्‍ट वाइल्‍ड लाइफ गाइड , मनोज कुमार , पन्‍ना। सर्वश्रेष्‍ठ हेरिटेज सिटी- ओरछा। सर्वश्रेष्ठ हवाई अड्डा – इंदौर। स्‍वच्‍छता पुरस्‍कार- ...

चाइल्ड ट्रेफिकिंग मिनट्स का खेल है, यदि चूक गए तो पता भी नहीं चलेगा कि बच्चा कहाँ बिका - प्रशांत दुबे

Image
  युवाओं की बौद्धिक सशक्तता की ओर ABVP की नई पहल "TEA-TALK" TEA-TALK युवाओं को सही दिशा दिखाने में सहायक होगा - प्रशांत दुबे।   "चाइल्ड ट्रैफिकिंग कुछ मिनट्स का खेल है, यदि आप कुछ मिनट या घंटों में बच्चे को नहीं बचा पाए तो आपको पता भी नहीं चलेगा कि बच्चा नॉर्थ, साउथ, ईस्ट या वेस्ट कहाँ बिका" हम और आप को चौकन्ना होकर चारों ओर नजर रखनी होगी तभी हम समाज को बच्चों के अनुकूल बना पाएंगे। इसके लिए जरूरी है कि वर्तमान युवा बाल संरक्षण से जुड़े विषयों को समझे, उससे जुड़े कानूनों को पढ़े और फिर अपनी आवाज़ उठाएं। यह विचार एबीवीपी (ABVP) द्वारा युवाओं को बौद्धिक रूप से सशक्त बनाने की दिशा में शुरू की गई पहल "टी-टाॅक" (TEA-TALK) में 'बाल संरक्षण एवं पॉक्सो एक्ट' विषय पर, बाल अधिकार कार्यकर्ता प्रशांत दुबे ने व्यक्त किए। यह आयोजन गुरुवार, 26 सितंबर को भोपाल स्थित एबीवीपी कार्यालय के सभागार में संपन्न हुआ।       ज्ञात हो कि टी-टॉक एबीवीपी द्वारा चाय पर संवाद की एक पहल है, जो हर 15 दिन में आयोजित की जाती है। इस दौरान किसी एक चर्चित एवं सारगर्भित विषय पर संवाद के ल...

जातिय शोषण-प्रताड़ना पर विशेष घ्यान दे शासन - यश भारतीय 

कुछ लोग अपने आपको उच्च जाति का समझते हुए दूसरे को छोटी जाति का बनायें रखना चाहते हैं, ऐसी मानसिकता के लोगो के ऊपर सख्त से सख्त कार्यवाही होनी चाहिए जिससे जातिय भेदभाव-शोषण होने की घटनाओं पर रोकथाम लगाई जा सकें। शिवपुरी में दो मासूम दलितो कि हत्या निंदनीय ,जातिय आधार पर हुई हत्या अति दुर्भाग्य पूर्ण है ।आज़ादी के 72 वर्ष बाद भी जातिय असमानता खत्म नहीं हुई ये इसका प्रमाण है। जबतक इस तरह कि जातिय असमानता है तब तक पिछड़े-शोषितो को विशेष अधिकार दिए जाना सही है ,आज समय की मांग है कि इस तरह के प्रकरण में दण्ड और न्याय जल्द से जल्द पीड़ितों को मिले | देखने में आया है कि मप्र में दिन प्रतिदिन जातिय शोषण-प्रताड़ना की घटना बढ़ रही है,ऐसे में पुलिस और प्रशासन की जिम्मेदारी अत्याधिक बढ़ जाती है देश को संविधान की मूल भावना के अनुरूप ही चलाने की,बिना किसी दबाव और भेदभाव के ,सही समय पर यदि कार्यवाही होगी तो छोटी घटना होते ही समय रहते रोकथाम लगाई जा सकती है उसका बड़ा रूप नहीं होने पाएगा | शासन जातिय शोषण-प्रताड़ना पर विशेष घ्यान देने का काम करे ।   यश भारतीय  पूर्व प्रदेश प्रवक्ता  मप्र समाजवादी ...

लोगो को अपनी एच.आई.वी स्थिति ज्ञात हो तो सुरक्षा और उपचार दोनों के लिए बेहतर प्रयास किये जा सकते हैं-डॉ. अरुणा गुप्ता

Image
मध्य प्रदेश राज्य एड्स नियंत्रण समिति द्वारा लोककला दलों के लिए तीन दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया है। इस कार्यशाला में भारत सरकार के सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय अंतर्गत रीजनल आउटरीच ब्यूरो के अंतर्गत पंजीकृत  दलों को प्रशिक्षित किया जा रहा है। कार्यशाला के शुभारंभ अवसर पर समिति की परियोजना संचालक डॉक्टर श्रीमती अरुणा गुप्ता मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थीं।  साथ ही रीजनल आउटरीच ब्यूरो के उपनिदेशक श्री मधु आर.शेखर एवं फील्ड पब्लीसिटी अधिकारी श्री अजय उपाध्याय उपस्थित थे। श्री मधुर आर शेखर ने कहा कि एचआईवी एड्स के संबंध में जनसामान्य को जानकारी देते समय कुछ बातों का विशेष रूप से ध्यान रखना होगा । श्री अजय उपाध्याय ने अपने उद्बोधन में कहा कि उनके विभाग अंतर्गत पंजीकृत पंजीकृत दलों की या खूबी है कि वे जनसामान्य के बीच शासकीय योजनाओं को बहुत प्रभावी ढंग से पहुंचाने में कुशल हैं क्योंकि उन्हें कम्युनिकेशन के संबंध में समय-समय पर प्रशिक्षित किया जाता है। आम आदमी को सरकारी योजनाओं के संबंध में जागरूक करने में इन टीमों का महत्वपूर्ण योगदान रहा है ।कार्यक्रम की  मुख्य अतिथि ड...

सोलर प्लांट: एक साल में बनेगी 50 लाख की बिजली

Image
बड़ा तालाब स्थित वी.आई.पी रोड़ पर शुरू हुई टेस्टिंग, एक साल में होगा 75 हजार यूनिट बिजली का उत्पादन भोपालः भोपाल स्मार्ट सिटी डेवलपमेंट काॅर्पोरेशन लिमिटेड द्वारा बनाये जा रहे सोलर पाॅवर प्लांट का काम लगभग पूरा हो गया है। अब प्लांट की टेस्टिंग की जा रही है। इस प्लांट से प्रतिवर्ष 50 लाख की बिजली बनेगी। एक साल में प्लांट 75 हजार यूनिट का उत्पादन करेगा। इस प्लांट की लागत 2.50 करोड़ रुपए है। स्मार्ट सिटी के 100 डेज प्रोग्राम के तहत पाॅवर प्लांट का काम किया जा रहा है। अगले सप्ताह तक इसका कार्य पूर्ण हो जाएगा। इसके लिए वी.आई.पी. रोड के किनारे रिटेनिंग वाॅल पर 1540 पेनल लगाये गये हैं। इनकी टेस्टिंग अंतिम दौर में चल रही हैं। इसके लिए स्मार्ट सिटी कार्य उर्जा विकास निगम के माध्यम से कराया जा रहा हैं। यह कार्य 500 किलो वाॅट का होगा।  एक साल में 50 लाख की बिजली का उत्पादन स्मार्ट सिटी कंपनी का सोलर पाॅवर प्लांट शहर का पहला सौर्य उर्जा से चलने वाला पाॅवर प्लांट होगा, जो एक साल में 50 लाख बिजली का उत्पादन करेगा। 5 साल में प्लांट की लागत वसूल हो जाएगी। इस प्लांट से एक साल में लगभग 75 हजार यूनिट बि...

सेंट पाॅल्स के दिनेश को मिला गोल्ड

Image
सेंट माइकल स्कूल सतना में 23 सितम्बर से 26 सितम्बर तक सी. बी. एस. ई. क्लस्टर एथलेटिक्स मीट का आयोजन किया गया। क्लस्टर में सेंट पाॅल्स को एड स्कूल भोपाल के विद्यार्थियों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। दिनेश कुमार गोदारा को लांग जम्प, ट्रिपल जम्प में दो गोल्ड मेडल प्राप्त हुए। व्यक्तिगत चेम्पियनशिप प्राप्त हुई एवं राष्ट्रीय स्तर के लिए चयनित किया गया। स्कूल प्राचार्य फादर जाॅनसन थरनी एवं शाला प्रबंधक फादर जेम्स एम. एल. के द्वारा दिनेश के प्रदर्शन को सराहा गया। कोच दामोदर साँकवा एवं संगीता पटेल को धन्यवाद दिया एवं उनके परिश्रम की भूरि-भूरि प्रशंसा की। श्रीमती ज्योत्स्ना मिश्रा फादर जाॅनसन थरनी सी. एम. आई. प्राचार्य

बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ में 51 लड़कियों को निःशुल्क शिक्षा देगी सबधाणी कोचिंग

Image
आपका मामा हमेशा आपके साथ है: शिवराज पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के द्वारा चलाए जा रहे जनचेतना कार्यक्रम ''बेटी बचाओ'' से प्रेरित होकर सबधाणी कोचिंग, भोपाल द्वारा 51 बेटियों को निःशुल्क सरकारी नौकरी की तैयारी कां बीड़ा उठाया गया है। इस उपलक्ष्य में विगत् दिवस रविन्द्र भवन के सभागार में सांस्कृतिक एवं एजुकेशनल कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में पधारे म.प्र. शासन के पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि '' बेटी हैं तो कल है इसलिये बेटियों का संरक्षण अत्यन्त ही आवश्यक है। आज जिस प्रकार से सबधाणी कोचिंग इस मुहिम में साथ आया है उसी प्रकार से म.प्र. की और संस्थाओं को भी बेटी बचाओं बेटी पढ़ाओं के लिए आगे आना चाहिये।'' कार्यक्रम की शुरूआत द्वीप प्रज्जवलन एवं गणेश वंदना से हुई तत्पश्चात रानी की झांसी नामक नाटक का मंचन हुआ। कार्यक्रम में उद्बोधन देते हुए कार्यक्रम के आयोजक आनंद सबधाणी ने कहा कि ''आज भी म.प्र. में ऐसे कई ग्रामीण क्षेत्र हैं जहाँ नीयत मर्दों की खराब होती है और घूंघट औरतों का निकलवाया जाता है। कई परिवार बच्चियों को उच्च शिक्षा देना नहीं चाहते, ले...

विशेष पकवानों से महका कॅरियर काॅलेज

Image
भोपाल। 27 सितम्बर। गुजरात की खांडवी हो या तमिलनाडू का इडली डोसा, आंध्रप्रदेश का पुरनम बेरलू हो या वेस्ट बंगाल की मिष्ठी दही, रसगुल्ला, पंजाब के छोले-भटुरे या फिर सिक्किम के मोमोज। हर राज्य के विषेष पकवानों से महक रहा था कॅरियर काॅलेज का प्रागंण। मौका था महाविद्यालय के वाणिज्य एवं प्रबंध विभाग द्वारा आयोजित वल्र्ड टूरिज्म डे का। जिसमें विद्यार्थियों द्वारा विभिन्न राज्यों के पकवानों एवं वहां के हेंडिक्राॅफ्ट को बहुत ही निराले अंदाज में स्टाल के रूप में प्रस्तुत किया गया। धूआंधार गुफाएं कहां स्थित है? हमारे प्रदेश की पहचान, हमारे पर्यटन की शान क्या है? आदि रोचक सवालों के जवाब में प्रतिभागी उलझते-सूलझते नजर आये प्रश्न मंच के अंतर्गत। जिसमें अतिथि जाने-माने क्यूज मास्टर श्री रविकांत ठाकुर ने मनोरंजक और रोचक तरीकों से प्रश्नमंच संचालित किया। अंतरमहाविद्यालयीन इस प्रश्मंच में विभिन्न काॅलेजों से आए प्रतिभागियों में से प्रथम आइपर, द्वितीय बीएसएस, तृतीय कॅरियर काॅलेज विजयी रहे। प्राचार्या डाॅ. पूनम गुप्ता के अनुसार इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य विद्यार्थियों को अपने देश के विभिन्न राज्यों के खान-...

अनुच्छेद 370 भाजपा की नहीं, देश की बड़ी समस्या थीः शाहनवाज हुसैन

Image
                भिण्ड। प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र भारत को विश्वगुरु बनाने के लिए कश्मीर से अनुच्छेद 370 एवं 35 ए को हटाया है। अनुच्छेद 370 भारतीय जनता पार्टी की समस्या नहीं था, बल्कि यह पूरे देश के  लिए बड़ी समस्या था। प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी एवं गृहमंत्री श्री अमित शाह ने कश्मीर से दोनों अनुच्छेद हटाकर पाकिस्तान को यह बता दिया है कि हम किसी से डरने वाले नहीं हैं। यह बात पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता श्री सैयद शाहनवाज हुसैन ने भिण्ड में 'अनुच्छेद 370 एवं 35 ए' हटाये जाने के संबंध में चलाए जा रहे जनजागरण अभियान के दौरान आयोजित गोष्ठी में मुख्य वक्ता के रूप में संबोधित करते हुए कही। इससे पूर्व श्री हुसैन ने आपातकाल के दौरान 1975 में शहीद हुए मुस्लिम युवक हसरत वारसी की मजार पर श्रद्धांजलि भी अर्पित की। अनुच्छेद 370 पर गलतबयानी करती रही कांग्रेस   पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता श्री सैयद शाहनवाज हुसैन ने कहा कि कांग्रेस ...

पार्षदों के जरिए महापौर, नगर पालिका व नगर परिषदों के अध्यक्ष के चुनाव का  भाजपा का विरोध समझ से परे ?

यदि कोई जमीनी जनप्रतिनिधि, महापौर या अध्यक्ष के उच्च पद तक पहुंचता है तो भाजपा को इसमें आपत्ति क्यों ? भाजपा को क्यों पार्षदो की निष्ठा पर संदेह ? क्यों उन्हें लगता है कि पैसे के बल पर पार्षदों को खरीदा जा सकता है ? यह पार्षदों व जमीनी लोगों का अपमान इस विरोध से भाजपा की मानसिकता उजागर: नरेंद्र सलूजा भोपाल, 26 सितम्बर 2019 मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष के मीडिया समन्वयक नरेंद्र सलूजा ने बताया कि कल राज्य के मंत्रिमंडल की बैठक में यह प्रस्ताव पास किया गया कि अब महापौर, नगर पालिका व नगर परिषद के अध्यक्ष का चुनाव पार्षद करेंगे, यह निर्णय बेहद स्वागत योग्य है लेकिन इसका भाजपा क्यों विरोध कर रही है, यह समझ से परे है? सलूजा ने कहा कि यदि इस निर्णय से कोई जमीनी, आर्थिक रूप से कमजोर जनप्रतिनिधि महापौर व अध्यक्ष जैसे उच्च पद पर पहुंचता है तो भाजपा को इसमें आपत्ति क्यों है? आखिर भाजपा को पार्षदों की निष्ठा पर संदेह क्यों है? क्यों उन्हें लगता है कि पार्षदों को पैसे के बल पर खरीदा जा सकता है? क्योंकि शिवराज जी इस निर्णय से खरीद फरोस्त बढ़ने का आरोप लगा रहे है। यह तो जमीनी पार्षदों का अपमान...

नाबार्ड, मध्य  प्रदेश क्षेत्रीय कार्यालय द्वारा " उमंग 2019 " का आयोजन

नाबार्ड, मध्य  प्रदेश क्षेत्रीय कार्यालय द्वारा " उमंग 2019 "  का आयोजन 28 सितंबर 2019 से 06 अक्तूबर  2019  के दौरान   भोपाल हाट   परिसर में किया जा रहा है।  इसमें सम्‍पूर्ण देश के जिसमें सुदूर पूर्वी राज्यों ,  केरल ,  अरुणाचल प्रदेश ,  राजस्थान एवं जम्मू कश्मीर (कुल 26 राज्य ) से कारीगर ,  महिलाएं एवं किसान अपने उत्पादों की बिक्री हेतु   आएंगे। उदघाटन समारोह  -  दिनांक 28 सितंबर 2019 को सांयकाल 5.00  बजे  -  मुख्‍य अतिथि – माननीय राज्‍यपाल ,  मध्‍यप्रदेश ,  श्री लालजी टंडन जी     समापन समारोह  -  दिनांक 06 अक्‍टूबर 2019 को सांयकाल 7.00  बजे - मुख्‍य अतिथि – माननीय मुख्‍यमंत्री ,  मध्‍यप्रदेश ,  श्री कमलनाथ जी एवं वरिष्‍ठ मंत्रीगण      दीपेंद्र कुमार सहायक महाप्रबंधक  पी आर ओ नाबार्ड , भोपाल

फार्मासिस्ट ही सबसे सफल व्यक्ति होता है      

Image
     मध्यान्चल प्रोफेशनल विश्वविद्यालय में विश्व फार्मासिस्ट दिवस पर आयोजन भोपाल, पटेल ग्रुप आफ इंस्टीट्यूशन्स/मध्यान्चल प्रोफेशनल विश्वविद्यालय के स्कूल आफ फार्मेसी काॅलेज में वल्ड फार्मासिस्ट डे के अवसर पर एक विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया । इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में श्री दिनेश पटेल जी निदेशक मध्यान्चल प्रोफेशनल विश्वविद्यालय, डाॅ. एन.के.तिवारी कुलपति एम.पी.यू. प्रोफेसर सी.जे.वर्मा डायरेक्टर फार्मेसि  डाॅ. शैलेष जैन रजिस्ट्रार एम.पी.यू. डाॅ. जी.एस.चौहान डाॅ. विक्रान्त जैन उपस्थित थे । डाॅ. विशाल कपूर ने सभी का स्वागत किया ,डाॅ. एन.के.तिवारी कुलपति ने छात्र/छात्राओं को संम्बोधित करते हुए कहा कि एक फार्मासिस्ट ही सबसे सफल व्यक्ति होता है । और उन्होंने यह भी कहा कि फार्मेसि दिवस को हमें बहुत समय से पहले ही मनाना चाहिए था । जबकि इसे मनाने में  97 साल लग गये सभी फार्मासिस्ट में हमें एकता की भावना देखने को मिलती है । निदेशक दिनेश पटेल जी ने सभी को फार्मेसि दिवस की सभी को बधाई दी । डाॅयरेक्टर प्रो. सी.जे.वर्मा ने फार्मासिस्ट डे के महत्व पर प्रकाश ड़ालते हुए उ...

केंद्रीय विद्यालय क्रमांक 3 दानिश नगर भोपाल में संभाग स्तरीय राष्ट्रीय एकता पर्व-“एक भारत श्रेष्ठ भारत” 2019-20

Image
  केंद्रीय विद्यालय क्रमांक 3 दानिश नगर भोपाल में केंद्रीय विद्यालय संगठन भोपाल संभाग के उपायुक्त श्री सोमित श्रीवास्तव के मुख्य आतिथ्य में संभाग स्तरीय राष्ट्रीय एकता पर्व 2019-20 का आयोजन किया गया | सर्वप्रथम विद्यालय की  प्राचार्य डॉ ऋतु पल्लवी के द्वारा समस्त अतिथियों का अभिनंदन किया गया | तदुपरांत सांस्कृतिक कार्यक्रमों एवं अन्य गतिविधियों की रंगारंग शुरुआत हुई | इस अवसर पर केंद्रीय विद्यालय संगठन भोपाल संभाग के 56 विद्यालयों के लगभग 267 विद्यार्थियों ने प्रतिभागिता की | कर्मचारियों तथा विद्यार्थियों के लिए पेंटिंग प्रतियोगिता और  विद्यार्थी वर्ग के लिए शास्त्रीय एकल नृत्य, सृजनात्मक लेखन, अंग्रेजी वक्तृता, कहानी कथन और थिएटर प्रतियोगिताएं आयोजित की गई ।   सृजनात्मक लेखन में कनिष्ठ वर्ग और वरिष्ठ वर्ग में क्रमशः  प्रथम स्थान पर रोहित यादव केवि टेकनपुर और केवि3 भोपाल (द्वितीय पाली) की संजना कुमारी  रही। अंग्रेजी वक्तृता वरिष्ठ वर्ग में केवि क्रमांक 2 भोपाल की अरुषि प्रथम , देवास केवि की कृतिका  दूसरे स्थान पर और क्रमांक 5 ग्वालियर केवि की अनन्या ...

बैंक ऑफ़ बड़ौदा को राजभाषा कीर्ति पुरस्‍कार

Image
  मुंबई, 17 सितंबर, 2019: देश के दूसरे सबसे बड़े सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक, बैंक ऑफ़ बड़ौदा को वर्ष 2018-19 के लिए 'ख' भाषाई क्षेत्र में हाल ही में भारत सरकार की राजभाषा कीर्ति पुरस्‍कार योजना के तहत प्रथम पुरस्‍कार प्रदान किया गया. बैंक को यह पुरस्‍कार राजभाषा कार्यान्‍वयन के क्षेत्र में उल्‍लेखनीय कार्य एवं उपलब्धियों के लिए लगातार तीसरे वर्ष प्राप्‍त हुआ है. माननीय केंद्रीय गृहमंत्री श्री अमित शाह ने बैंक ऑफ़ बड़ौदा के कार्यपालक निदेशक, श्री शांति लाल जैन को हिंदी दिवस के अवसर नई दिल्‍ली में आयोजित एक समारोह में इस पुरस्कार से सम्मानित किया. इस कार्यक्रम में माननीय गृह राज्य-मंत्री द्वय श्री नित्यानंद राय और श्री जी. कृष्ण रेड्डी भी मौजूद रहे.  बैंक के संयोजन में कार्यरत नगर राजभाषा कार्यान्वयन समिति , बरेली को भी ' क ' भाषिक क्षेत्र में द्वितीय पुरस्कार प्राप्‍त हुआ. केंद्र सरकार के मंत्रालयों/विभागों, कार्यालयों, उपक्रमों, बैंकों, संस्थाओं आदि में भारत सरकार की राजभाषा नीति के सफल कार्यान्‍वयन हेतु विभिन्न नगरों में नगर राजभाषा कार्यान्‍वयन समितियां गठित की गई है...

शहीद भगत सिंह की जयंती पर साइकिल रैली निकाल कर मूल्य वृद्धि का विरोध करेंगे

Image
       भारतीय जनता युवा मोर्चा मध्यप्रदेश के कार्यकर्ता पेट्रोल और डीजल के बढ़ते दामों के विरोध में 28 सितंबर को महान क्रांतिकारी भगत सिंह जी के जन्मदिवस के दिन संपूर्ण मध्यप्रदेश में इंकलाब जिंदाबाद के नारों के साथ साईकिल यात्रा निकालेंगे । भारतीय जनता युवा मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष डॉ अभिलाष पांडेय ने बताया कि युवा मोर्चा मध्यप्रदेश के कार्यकर्ता पेट्रोल और डीजल के बढ़ते दामों के विरोध में कल 28 सितंबर महान क्रांतिकारी भगत सिंह जी के जन्मदिवस के दिन संपूर्ण मध्यप्रदेश में इंकलाब जिंदाबाद के नारों के साथ साईकिल यात्रा निकालेंगे । भारतीय जनता युवा मोर्चा के कार्यकर्ता मध्यप्रदेश के सभी 56 संगठनात्मक जिलों पर कांग्रेस की सरकार को जगाने के लिए आंदोलन करेगा। श्री पांडेय ने बताया कि  इस आंदोलन में स्लोगन लिखी तख्तियां, बैनर,झण्डे के साथ इस पूरी साइकिल यात्रा को मण्डल केंद्रों से होते हुए सभी जिला केंद्रों तक निकालेंगे।सभी जिला केंद्रों पर भाजपा के वरिष्ठ नेतागण  भी शामिल होंगे । साइकिल यात्रा द्वारा विरोध प्रदर्शन कार्यक्रम में प्रदेश अध्यक्ष डॉ अभिलाष पांडेय ...

सुमित देब ने एनएमडीसी में निदेशक का पदभार संभाला

Image
श्री  सुमित देब ने 1 सितम्बर, 2019 को भारत सरकार की नवरत्न स्तर प्राप्त अनुसूची ए की कंपनी, एनएमडीसी लिमिटेड में निदेश· (कार्मि·) के रूप में पदभार ग्रहण किया । श्री सुमित देब उड़ीसा यूनिवर्सिटी ऑफ एग्रिकल्चर एण्ड टेक्नॉलजी, भुबनेश्वर से मेकानिकल इंजीनियरिंग में स्नातक हैं । एनएमडीसी में निदेश· (कार्मि·) का कार्यभार संभालने से पूर्व श्री सुमित देब, एनएमडीसी में अधिशासी निदेशक (कार्मि· एवं प्रशासन) के पद पर कार्यरत थे तथा वह कार्मि·, मानव संसाधन विकास, राजभाषा, प्रशासन आदि के कार्यों के प्रमुख थे। श्री सुमित देब ने राष्ट्रीय इस्पात निगम लिमिटेड (आरआईएनएल) में प्रबंधन प्रशिक्षु के रूप में अपना कैरियर प्रारंभ किया तथा लगभग 25 वर्ष तक आरआईएनएल में कार्य करते हुए इस्पात उद्योग में महत्वपूर्ण तथा विविधतापूर्ण अनुभव प्राप्त किया । उन्होंने देश के विभिन्न क्षेत्रों में कार्य किया। उन्होंने विदेशी तथा देशी दोनों प्रकार के ग्राहकों के साथ कार्य करते हुए मानव संसाधन के सभी आयामों जैसे कि मानव शक्ति योजना, उत्तराधिकार योजना, प्रशिक्षण तथा विकास आदि क्षेत्रों का कार्यभार सँभाला। श्री देब को मानव...

एम्स के मरीजों के लिये स्विमर्स ने किया रक्तदान

Image
जनसम्पर्क मंत्री श्री शर्मा ने किया रक्त-दान शिविर का उद्घाटन   भोपाल : गुरूवार, सितम्बर 26, 2019, 21:15 IST जनसम्पर्क मंत्री श्री पी.सी. शर्मा ने आज सुबह बिट्टन मार्केट तरण-पुष्कर मेँ रक्त-दान शिविर का शुभारंभ किया।  एम्स भोपाल के ब्लड बैंक के लिये लिये शिविर का आयोजन किया गया। शिविर मेँ तरण पुष्कर क्लब के मेम्बर स्विमर्स ने रक्त-दान किया। मध्यप्रदेश गृह निर्माण पेंशनर्स एसोसिएशन और एम्स भोपाल के सहयोग से शिविर आयोजित हुआ। मंत्री श्री शर्मा ने रक्त दान के जीवन-दान जैसे पुनीत कार्य के लिये आयोजकों और रक्तदाताओं की सराहना की।

राज्यपाल की पहल पर स्कूलों में गाँधी जी की पुस्तक का वाचन

Image
भोपाल : गुरूवार, सितम्बर 26, 2019, 15:14 IST राज्यपाल श्री लालजी टंडन की पहल  पर  गाँधी जी के 150वें जयंती वर्ष में प्रदेश  के स्कूलों में विद्यार्थी महात्मा गांधी की पुस्तक का वाचन कर रहे हैं। आज यहाँ शासकीय सुभाष उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय और शासकीय कमला नेहरू कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में गाँधी जी की पुस्तक 'हिन्द स्वराज' का सामूहिक वाचन किया गया।   गाँधी जी का चिंतन विद्यार्थियों तक पहुंचाने के लिये सभी शासकीय/अशासकीय हाई स्कूल और हायर सेकेण्डरी स्कूल में कक्षा 9वीं से 12वीं तक पढ़ रहे सभी विद्यार्थियों को पुस्तक 'हिन्द स्वराज' का वाचन कराया जा रहा है। विद्यालयों में पुस्तक वाचन गत 25 सितंबर से शुरू हुआ है और 2 अक्टूबर तक जारी रहेगा। प्रतिदिन छात्र-छात्राएँ  नियमित रूप से  पुस्तक के  अलग-अलग अध्यायों का  वाचन कर रहे हैं।   विद्यालयों में वाचन से संबंधित प्रश्नोत्तरी, निबंध प्रतियोगिताएँ और समूह चर्चाएँ तथा अन्य गतिविधियाँ भी आयोजित की जायेंगी ताकि विद्यार्थी महात्मा गांधी की विचारधारा की प्रासंगिकता, को आत्मसात कर सकें।

रोजगार निर्माण के लिए सिनेप्लेक्स को प्रोत्साहित किया जाएगा

Image
मुख्यमंत्री श्री नाथ की फिक्की एवं मीडिया एंटरटेनमेंट के सीईओ के साथ बैठक   भोपाल : गुरूवार, सितम्बर 26, 2019, 22:02 IST मुख्यमंत्री श्री कमल नाथ ने कहा है कि लोगों को सस्ती दरों पर मनोरंजन और स्थानीय स्तर पर रोजगार निर्माण के लिए सिनेप्लेक्स को प्रोत्साहित किया जाएगा। मुख्यमंत्री श्री नाथ ने आज यहाँ मंत्रालय में फेडरेशन ऑफ इण्डियन चेम्बर ऑफ कॉमर्स एण्ड इंडस्ट्रीज एवं मीडिया एंटरटेनमेंट के सीईओ के साथ विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की। बैठक में मनोरंजन कर रियायतों, जीएसटी तथा अधोसंरचनात्मक सहयोग के संबंध में चर्चा हुई। सिनेप्लेक्स संचालकों ने गाँवों, कस्बों, नगर पंचायतों, जिलों, विकासखंड मुख्यालयों से सिनेप्लेक्स संचालित करने के संबंध में सुझाव दिए। मुख्यमंत्री ने कहा कि इस संबंध में सभी मुद्दों पर चर्चा के लिए एक अधिकारी को नियुक्त किया जाएगा ताकि औपचारिकताएँ पूरी करने के लिए अनावश्यक भटकना न पड़े। मुख्यमंत्री ने कहा कि किसी भी प्रकार की आर्थिक गतिविधि रोजगार के अवसरों का निर्माण करती है। इसलिए मल्टीप्लेक्स संचालकों को भी यह बात करनी चाहिए कि प्रदेश में मनोरंजन के क्षेत्र का विस्तार करने...

उज्जैन में सेना भर्ती 20 से 30 नवम्बर तक : ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन 4 नवम्बर तक

Image
भोपाल : गुरूवार, सितम्बर 26, 2019, 17:45 IST सेना भर्ती कार्यालय महू द्वारा 20 से 30 नवम्बर तक स्पोर्ट कॉम्पलेक्स उज्जैन में सोल्जर जनरल ड्यूटी, सोल्जर टेक्नीकल, एम्युनेशन एग्जामिनर, सोल्जर नर्सिंग असिसटेंट, नर्सिंग असिसटेन्ट वेटनरी, सोल्जर ट्रेडसमेन, सोल्जर क्लर्क/स्टोर कीपर टेक्नीकल आदि पदों के लिये भर्ती की जायेगी। भर्ती में आगर-मालवा, अलीराजपुर, बड़वानी, बुरहानपुर, देवास, धार, इंदौर, झाबुआ, खंडवा, खरगौन, मंदसौर, नीमच, रतलाम, शाजापुर और उज्जैन जिले के निवासी युवा भाग ले सकते हैं। इच्छुक युवाओं को 4 नवम्बर तक वेबसाइट www.joinindianarmy.nic.in पर रजिस्ट्रेशन कराना अनिवार्य होगा। रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया प्रारंभ हो चुकी है। विस्तृत विवरण 23 सितम्बर के साप्ताहिक रोजगार और निर्माण समाचार-पत्र में देख सकते हैं।

प्रादेशिक सेना भर्ती रैली में 14 अक्टूबर को भाग ले सकेंगे मध्यप्रदेश के युवा

Image
भोपाल : गुरूवार, सितम्बर 26, 2019, 17:25 IST बिहार (भुवनेश्वर) में 14 से 24 अक्टूबर,2019 तक 120 पैदल वाहिनी (प्रादेशिक सेना) के लिये भर्ती रैली आयोजित की जायेगी। इसमें मुख्य रूप से 14 अक्टूबर को बिहार और मध्यप्रदेश, 15 अक्टूबर को उत्तरप्रदेश, 16 अक्टूबर को उडि़सा, 17 अक्टूबर को उत्तराखंड, 18 अक्टूबर को झारखण्ड, 19 अक्टूबर को छतीसगढ़ तथा 20 अक्टूबर को आरटी जेसिओ की भर्ती की जायेगी। अभ्यर्थियों को समस्त दस्तावेजों के साथ 120 पैदल वाहिनी (प्रादेशिक सेना) भुवनेश्वर (बिहार) में सुबह 04:30 बजे पहुँचना होगा। रिक्तियों में सिपाही (GD)-53, सिपाही (Clerk)-02, सिपाही शैफ (Cook) 02, सिपाही वाशरमैन (WM)-02, सिपाही ब्लैक स्मिथ (EBR) -01, सिपाही इक्युपमेंट रिपेयर (ER)-02, आरटी जेसिओ(RT JCO)-01 पद शामिल हैं। उम्र सीमा आरटी जेसिओ के लिये 27 से 34 वर्ष तथा दूसरे अभ्यर्थियों के लिये 18 से 42 वर्ष है। अभ्यर्थी की ऊँचाई 160 सेमी होना चाहिये। ऊँचाई में आदिवासी अभ्यर्थी के लिये 5 सेमी छूट तथा सेवारहित/सेवानिवृत तथा युद्ध में शहीद के पुत्र के लिये 2 सेमी की छूट रहेगी। सिपाही अभ्यर्थी के लिये शैक्षणिक योग्यता द...

प्रमुख कैंसर केयर प्लेटफॉर्म, आनको डाॅट काॅम ने सीरीज ए फंडिंग में  7 मिलियन डॉलर जुटाए

फंडिंग के सीरीज ए राउंड में एक्सेल पार्टनर्स, चिराटी वेंचर्स (जिसे पहले आईडीजी वेंचर्स इंडिया के नाम से जाना जाता था।) और ड्रीम इनक्यूबेटर का निवेश शामिल है कंपनी का लक्ष्य इस पूंजी का उपयोग कर अपने कामकाज का विस्तार करना और अपने उपभोक्ताओं की संख्या बढ़ाना है यह प्लेटफॉर्म इस समय हर महीने लगभग 10 हजार कैंसर के मरीजों की सेवा कर रहा है। 14 साल के कम उम्रके बच्चों को मुफ्त सलाह दी जाती है।    बेंगलुरु, 27 सितंबर 2019 : कैंसर के मरीजों की देखभाल के लिए भारत के एकमात्र इंटरनेट एग्रीगेटर Onco.com  ने सीरीज ए फंडिंग में 7 मिलियन डॉलर की राशि जुटाई है। इस फंड में एक्सेल, चिराटी वेंचर्स (जिसे पहले आईडीजी वेंचर्स इंडिया के नाम से जाना जाता था।) और ड्रीम इनक्यूबेटर का निवेश शामिल हैं। Onco.com कैंसर के मरीजों की देखभाल में विशेषज्ञ स्वास्थ्य सुविधाएं मुहैया कराने वाला इंटरनेट एग्रीगेटर है। दुनिया भर के कैंसर के शीर्ष डॉक्टरों के नेटवर्क के माध्यम से यह कैंसर के मरीजों को बीमारी की हर स्टेज पर सटीक और व्यक्तिगत वैज्ञानिक सलाह मुहैया कराता है। यह प्लेटफॉर्म कैंसर के मरीजों की...

साधना का पर्व शारदीय नवरात्रि 

महासंयोगों के साथ द्विपुष्कर, सर्वार्थसिद्धि, अमृतसिद्धि एवं हस्त नक्षत्र में शक्ति-साधना का पर्व नवरात्रि सिद्धी मंत्रों से नहीं, मानव सेवा से मिलती है भोपाल। भोपाल मां चामुण्डा दरबार के पुजारी गुरू पंडित श्री रामजीवन दुबे एवं ज्योतिषाचार्य श्री विनोद रावत ने बताया कि आश्विन शुक्ल पक्ष एवम रविवार 29 सितम्बर से नवरात्रि का शुभारंभ होगा, जो सात अक्टूबर तक चलेगा। शुभारंभ परिधावी संवत्सर के मंत्री सूर्य रहेगे। नवरात्रि द्विपुष्कर, सर्वार्थसिद्धि, अमृतसिद्धि योग एवं हस्त नक्षत्र में आ रही है, जो शुभ संयोग है। श्री मातारानी की सवारी सिंह है। शास्त्रों में हाथी पर सवार होकर आगमन बताया है। विदाई अश्व पर सवार होकर रहेगी। अशांति, आतंकी हमला, प्राक·ृति· आपदा, राजनीति में उथल-पुथल रहेगा। नवरात्रि में घटकलश, अखंड ज्योति हेतु सर्वश्रेष्ठ मुहूर्त चौघडिय़ा अनुसार : सुबह 7.30 से 9.00 'चर', सुबह 9.00 से 10.30 'लाभ', 10.30 से 12.00 अमृत, दोपहर 1.30 से 3.00 तक· शुभ, शाम 6.00 से 7.30 शुभ, रात्रि 7.30 से 9.00 अमृत, रात्रि 9.00 से 10.30 बजे तक चर। स्थिर लग्न : सुबह 9.39 से 11.56 वृश्चिक, दिन ...

 हिंदुस्तान पावर का अनूपपुर संयंत्र प्रतिष्ठित एपेक्स इंडिया पुरस्कारों से सम्मानित

गोवा में हुए समारोह में कंपनी को ताप विद्युत श्रेणी में प्लैटिनम, गोल्ड, सिल्वर पुरस्कार मिले गोवा, 25 सितंबर। हिंदुस्तान पावर के अनूपपुर संयंत्र को कारपोरेट और सामाजिक क्षेत्र के प्रतिष्ठित एपेक्स इंडिया फाउंडेशन पुरस्कारों से सम्मानित किया गया है। गोवा में हुए समारोह में आयुष मामलों के केंद्रीय राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्रीपद येसो नाइक ने कंपनी को ताप विद्युत श्रेणी के तहत सेफ्टी में प्लैटिनम, पर्यावरण में गोल्ड एवं हार्टिकल्चर में सिल्वर पुरस्कारों से नवाजा। कंपनी के प्लांट हेड एवं वाइस प्रेसीडेंट, सेफ्टी, ने पुरस्कार ग्रहण किए।              कारपोरेट एवं सामाजिक क्षेत्रों के अग्रणी संगठनों की भागीदारी वाले इस समारोह में हिंदुस्तान पावर के अनूपपुर संयंत्र को एपेक्स इंडिया आक्युपेशनल हेल्थ एवं सेफ्टी अवार्ड 2019 के तहत प्लैटिनम, एपेक्स इंडिया एनवायरमेंट एक्सीलेंस अवार्ड के तहत गोल्ड एवं एपेक्स इंडिया एफारेस्टेशन अवार्ड के तहत सिल्वर अवार्ड से नवाजा गया। इस मौके पर श्री नाइक ने कहा, ''पर्यावरण संरक्षण केंद्र सरकार की उच्...

विश्व में शांति स्थापित करने के लिए किया प्रेरित

महर्षि सेन्टर फाॅर एजूकेशनल एक्सीलेंस कालेज में महर्षि विश्वशांति आन्दोलन कार्यक्रम के उपलक्ष्य में भावातीत ध्यान के माध्यम से विद्यार्थियों को विश्वशांति आन्दोलन के महत्व एवं उनके उद्देश्यों के बारे में बताया, विश्वशांति बनाए रखने के लिए महाविद्यालय के समस्त विद्यार्थीयों एवं स्टाफ को शपथ ग्रहण करायी गयी। संस्था के संचालक प्रो. डाॅ. टी.पी.एस. कान्द्रा जी ने सभी विद्यार्थियों को विश्वव्यापक आन्दोलन के द्वारा भावातीत ध्यान के माध्यम से पूरे विश्व में शांति स्थापित करने के लिए प्रेरित किया, एवं भावातीत ध्यान की उपयोगिता के विषय में अपने विचारों को साझा किया। 

‘‘दूरदर्शिता के साथ किया जाये सोशल मीडिया का इस्तेमाल ’’

Image
रतनपुर काॅर्मेल काॅन्वेंट में विद्यार्थी जीवन पर सोशल मीडिया का प्रभाव पर कार्यशाला     आर्चडायसिस ऑफ भोपाल ने रतनपुर स्थित कॅार्मेल काॅन्वेंट स्कूल के सहयोग से स्कूल सभागार में कार्यशाला आयोजित की जिसका शीर्षक था - विद्यार्थी जीवन पर सोशल मीडिया का प्रभाव। इस कार्यक्रम की शुरूआत में छात्रों ने प्रार्थना गीत गाया फिर उपस्थित अतिथियों ने दीप प्रज्जवलित कर कार्यकम का विधिवत शुभारंभ किया। इस कार्यशाला में 16 छात्र-छात्राओं ने प्रतिभागियों के रूप में सोशल मीडिया के बारे में अपने विचार प्रकट किये, जिन्हें अंत में ट्राफीज देकर पुरस्कृत किया गया।  फादर मारिया स्टीफन, जनसंपर्क अधिकारी ने छात्रों को उनके ओजस्व विचारों के लिए बधाई दी और लोगों को उन्मुख बनाने के लिए सोशल मीडिया का इस्तेमाल अधिक दूरदर्शिता के साथ करने के लिए कहा। दैनिक समस्याओं को अवसरों में बदलने के लिए समाज को बुद्धिमान लोगों से ज्यादा ज्ञानवान लोगों की जरूरत है, उन्होने कहा।स्कूल  के प्रिंसिपल सिस्टर कृपा सीएमसी ने स्कूल में छात्रोन्मुखी कार्यशाला को बढ़ावा देने की पहल के लिए भोपाल आर्चडायसिस को धन्यवाद द...

हर्षाेल्लास के साथ मनाया गया राष्ट्रीय सेवा योजना का स्वर्ण जयंती स्थापना दिवस

Image
सीहोर । युवा कार्यक्रम और खेल मंत्रालय भारत सरकार द्वारा संचालित राष्ट्रीय सेवा योजना का स्वर्ण जयंती स्थापना दिवस 24 सितम्बर को विद्यालयो एवं महाविद्यालयो में हर्षाेल्लास के साथ मनाया गया। चंन्द्रशेखर आजाद शासकीय पी जी कालेज सीहोर में कार्यक्रम का आयोजन किया जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व कार्यक्रम अधिकारी श्रीमति नौरा रूथ द्वारा विद्यार्थियो को समाज सेवा करने हेतु प्रेरित किया गया। वरिष्ठ स्वयंसेवक उमेश पंसारी ने पीजी महाविद्यालय एवं कन्या महाविद्यालय स्वयंसेवको को युवा गीत, तालियों, आवाहन गीत एवं लक्ष्य गीत आदि के माध्यम से प्रोत्साहित किया एवं अपने अनुभव साझा किये। दोनो दलो के कार्यक्रम अधिकारी देवेन्द्र बरवड़े एवं रीना मरकाम द्वारा रासेयो से जुडऩे के लाभो पर प्रकाश डाला गया। महात्मा गांधी की 150 वीं जयंती पर निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें दिव्या व्यास ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। इसी प्रकार शासकीय कन्या महाविद्यालय सीहोर में रासेयो जिला संंगठक डॉ राजेश बकोरिया एवं कार्यक्रम अधिकारी डॉ मंजरी अंग्रिहोत्री द्वारा एन एस एस दिवस का आयोजन किया गया जिसमें पूर्व जिला संगठ...

 स्थाईकर्मी कल्याण संघ ने  उच्च शिक्षा मंत्री जीतू पटवारी को ज्ञापन सौंपा

Image
म.प्र. स्थाईकर्मी कल्याण संघ के प्रान्ताध्यक्ष शारदा सिंह परिहार ने जारी प्रेस विज्ञप्ति में बताया कि स्थाई कर्मियों के प्रतिनिधि मंडल ने  जीतू पटवारी, उच्च शिक्षा, मंत्री म.प्र.  से मिलकर स्थाई कर्मियों की समस्याओं के निराकरण कराने हेतु ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में मांग की गई है कि स्थाई कर्मियोंको सातवां वेतनमान एवं शासकीय कर्मचारियों के समान समस्त सुविधायें दी जाये, मृत स्थाई कर्मियों के आश्रितों को अनुकम्पा नियुक्ति, अर्जित अवकाश, चिकित्सा अवकाश आदि समस्याओं को लेकर विस्तार से चर्चा की गई साथ ही इन्दौर संभाग के स्थाई कर्मियों को आज  तक स्थाई कर्मियों के वेतनमान से वंचित रखा गया। समय से वेतन का भुगतान नहीं किया जा रहा है। इन सभी समस्याओं से माननीय मंत्री जी को अवगत कराया गया है।    कांग्रेस के वचन पत्र में दी गई स्थाई कर्मियों की लंबित मांगों का निराकरण शीघ्र करने हेतु सरकार वचनबद्ध है। माननीय जीतू पटवारी जी ने आश्वस्त किया कि उपरोक्त मांगों का जल्दी निराकरण किया जायेगा।  इस अवसर पर शारदा सिंह परिवार, सुभाष जाट, राजा गंगराडे, गौरव यादव एवं इन्दौर संभाग के पद...

सबधाणी कोचिंग में पी.एस.सी. स्कॉलरशिप टेस्ट

Image
भोपाल की अग्रणी संस्था सबधाणी कोचिंग इंस्टीट्यूट की एम.पी.नगर शाखा में रविवार 29 सितम्बर को पी.एस.सी. की तैयारी कर रहे विद्यार्थियों के लिए पी.एस.सी. जनरल स्टडी के स्कॉलरशिप टेस्ट का आयोजन किया जा रहा है। विद्यार्थियों की सुविधा के लिए यह टेस्ट 3 पालियों में कराया जाएगा। सुबह 9 ः00 बजे, दोपहर 12 ः00 बजे तथा सायं 3 ः00 बजे आयोजित होने वाले इस टेस्ट में अव्वल आने वाले 5 छात्रों को सबधाणी कोचिंग इंस्टीट्यूट में पी.एस.सी. के क्लास में 1 साल के लिए फ्री एडमिशन तथा अन्य विद्यार्थियों का मनोबल बढ़ाने के उद्देश्य से सभी प्रतिभागियों को पी.एस.सी. की फीस में 12,000 रूपये तक की छूट भी प्रदान की जाएगी। यहाँ जारी प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से सबधाणी कोचिंग इंस्टीट्यूट के डायरेक्टर आनंद सबधाणी ने बताया कि '' इस स्कॉलरशिप टेस्ट में सामान्य अध्ययन के कुल 100 प्रश्न पूछे जाएंगे जिसमें इतिहास, भूगोल, विज्ञान, राजनीतिशास्त्र, अर्थशास्त्र, एवं नीतिशास्त्र पर आधारित वस्तुनिष्ठ प्रश्न होगें, भोपाल एवं आस-पास के क्षेत्रों से लगभग 1000 विद्यार्थियों के इस टेस्ट में शामिल होने की संभावना है।...