बैंक ऑफ़ बड़ौदा को राजभाषा कीर्ति पुरस्‍कार

 


मुंबई, 17 सितंबर, 2019: देश के दूसरे सबसे बड़े सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक, बैंक ऑफ़ बड़ौदा को वर्ष 2018-19 के लिए 'ख' भाषाई क्षेत्र में हाल ही में भारत सरकार की राजभाषा कीर्ति पुरस्‍कार योजना के तहत प्रथम पुरस्‍कार प्रदान किया गया. बैंक को यह पुरस्‍कार राजभाषा कार्यान्‍वयन के क्षेत्र में उल्‍लेखनीय कार्य एवं उपलब्धियों के लिए लगातार तीसरे वर्ष प्राप्‍त हुआ है.


माननीय केंद्रीय गृहमंत्री श्री अमित शाह ने बैंक ऑफ़ बड़ौदा के कार्यपालक निदेशक, श्री शांति लाल जैन को हिंदी दिवस के अवसर नई दिल्‍ली में आयोजित एक समारोह में इस पुरस्कार से सम्मानित किया. इस कार्यक्रम में माननीय गृह राज्य-मंत्री द्वय श्री नित्यानंद राय और श्री जी. कृष्ण रेड्डी भी मौजूद रहे. 


बैंक के संयोजन में कार्यरत नगर राजभाषा कार्यान्वयन समिति, बरेली को भी '' भाषिक क्षेत्र में द्वितीय पुरस्कार प्राप्‍त हुआ. केंद्र सरकार के मंत्रालयों/विभागों, कार्यालयों, उपक्रमों, बैंकों, संस्थाओं आदि में भारत सरकार की राजभाषा नीति के सफल कार्यान्‍वयन हेतु विभिन्न नगरों में नगर राजभाषा कार्यान्‍वयन समितियां गठित की गई हैं. महाप्रबंधक श्री सतीश कुमार अरोड़ा और समिति के सदस्य सचिव श्री अमित चौधरी ने समिति का पुरस्कार ग्रहण किया. 


बैंक ऑफ़ बड़ौदा के कार्यपालक निदेशक श्री शांतिलाल जैन ने कहा, ''माननीय केंद्रीय गृहमंत्री श्री अमित शाह के हाथों यह पुरस्कार ग्रहण करना सम्मान की बात है. बैंक में राजभाषा के रूप में हिंदी भाषा का प्रयोग महत्‍वपूर्ण कार्य है. हमें उम्मीद है कि हमारे संयुक्त प्रयासों से सामान्य लोगों को बैंकिंग का लाभ प्रदान करने और लोकतांत्रिक ढांचे में सरकार की नीतियों एवं योजनाओं के सफल कार्यान्‍वयन एवं प्रचार-प्रसार में मदद मिलेगी. हम इस अवसर पर हमारे कार्यालयों में सफल राजभाषा कार्यान्‍वयन में हमारे कर्मचारियों द्वारा किये गये प्रयासों के लिए उन्हें धन्यवाद देना चाहेंगे.''


Popular posts from this blog

मारुति सुजुकी के न्यू एज बलेनो का ग्लोबल प्रीमियर

यूक्रेन के आसमान में रूसी सैनिकों का काल बना 'भूत', मार गिराए रूस के कई फाइटर जेट

आॅस्ट्रेलिया में दिखा दुर्लभ 'कंबल' आॅक्टोपस