बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ में 51 लड़कियों को निःशुल्क शिक्षा देगी सबधाणी कोचिंग
आपका मामा हमेशा आपके साथ है: शिवराज
पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के द्वारा चलाए जा रहे जनचेतना कार्यक्रम ''बेटी बचाओ'' से प्रेरित होकर सबधाणी कोचिंग, भोपाल द्वारा 51 बेटियों को निःशुल्क सरकारी नौकरी की तैयारी कां बीड़ा उठाया गया है। इस उपलक्ष्य में विगत् दिवस रविन्द्र भवन के सभागार में सांस्कृतिक एवं एजुकेशनल कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में पधारे म.प्र. शासन के पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि '' बेटी हैं तो कल है इसलिये बेटियों का संरक्षण अत्यन्त ही आवश्यक है। आज जिस प्रकार से सबधाणी कोचिंग इस मुहिम में साथ आया है उसी प्रकार से म.प्र. की और संस्थाओं को भी बेटी बचाओं बेटी पढ़ाओं के लिए आगे आना चाहिये।'' कार्यक्रम की शुरूआत द्वीप प्रज्जवलन एवं गणेश वंदना से हुई तत्पश्चात रानी की झांसी नामक नाटक का मंचन हुआ। कार्यक्रम में उद्बोधन देते हुए कार्यक्रम के आयोजक आनंद सबधाणी ने कहा कि ''आज भी म.प्र. में ऐसे कई ग्रामीण क्षेत्र हैं जहाँ नीयत मर्दों की खराब होती है और घूंघट औरतों का निकलवाया जाता है। कई परिवार बच्चियों को उच्च शिक्षा देना नहीं चाहते, लेकिन जब वही लड़की बड़ी होकर बीमार होती है, तो उसके लिए लेडी डाॅक्टर ढूँढते हैं। आज मैं स्वयं शिवराज सिंह चौहान की बेटी बचाव बेटी पढ़ाओ योजना से प्रेरित होकर आज 51 लड़कियों को निःशुल्क शिक्षा देने का संकल्प ले रहा हूँ।''
इस अवसर पर बेटियों को संबोधित करते हुए कहा कि अब मध्यप्रदेश की धरती पर कोई भी बेटी अकेली नही है, क्योंकि अब उनके साथ उनका मामा खड़ा हुआ है। आज के जीवन मे राजनीतिक कार्य करना तो आसान है परंतु रचनात्मक कार्य करना उतना ही मुश्किल। अभी तक मध्यप्रदेश में 27 लोगों को फाँसी की सजा सुनाई जा चुकी है, परंतु अभी तक किसी एक को भी फांसी नही मिल सकी है। हम बेटी बचाओ अभियान के अंर्तगत उन 27 दरिंदो को जल्द से जल्द फाँसी दिलाने के लिए संकल्पित है। इस अवसर पर उन्होंने बेटी बचाओ को पूरे मध्यप्रदेश में चलाए जाने का निर्णय लिया और जल्द से जल्द इसे नॉन पॉलिटिकल संस्था के रूप में पंजीयन करने का फैसला लिया व सभी बेटियों को टोल फ्री नंबर देकर इस अभियान से जुड़ने के लिए प्रेरित किया। साथ ही शिवराज सिंह द्वारा इस अवसर पर बेटी बचाओ अभियान के साथ-साथ नशे के खिलाफ अभियान चलाने का निर्णय लिया। उन्होंने कहा कि ''नशे का कारोबार करने वाले राक्षस हैं जो युवा पीढ़ी को खोखला कर रहे है। इस नशे के कारोबारियों को रोकने की जरूरत पड़ी तो हम सड़को पर भी उतरेगें। इस अवसर पर उन्होंने सबधाणी कोचिंग के संचालक आनंद सबधाणी को भी इस बेटी बचाओ अभियान से जुड़ने के लिए उनका आभार व्यक्त किया।''
कार्यक्रम में 500 लड़कियों ने भाग लिया एवं सबधाणी कोचिंग की फीमेल फेकल्टीज ने शिवराज सिंह एवं साधना सिंह को बेटी बचाओं का बड़ा पोस्टर भी भेंट किया और मुख्यमंत्री ने सभी को संकल्प सूत्र भी बांधा। कार्यक्रम में धर्मगुरूओं के साथ-साथ भोपाल के महापौर आलोक शर्मा, अग्रवाल, दिलीप सिंह, संत दुर्गादास, एस.के.राउत, तिवारी, अनिता, प्रमोद, उतवानी, राकेश कुकरेजा, मनोज राठौर, दीपक, नरेष, कमल आदि गणमान्य नागरिक उपस्थित थे। मंच संचालन मोहित एवं विमल द्वारा किया गया।