धारा 377 में LGBT समुदाय हितार्थ संशोधन आदेश के एक वर्ष पूर्ण होने पर कार्यशाला सम्पन्न
भोपाल। हमसफर ट्रस्ट दिल्ली के सहयोग से अनमोल सामाज सेवी संस्थान के तत्वावधान में LGBT समुदाय के हित में माननीय उच्चत्तम न्यायालय के द्वारा धारा भादसं 377 में किये गये संशोधन आदेश को एक वर्ष पूर्ण होने पर जन-जागरूकता कार्यशाला का आयोजन स्थानीय गाॅंधी भवन में सुबह 11 बजे से 2 बजे तक किया गया। कार्यक्रम मुख्य अतिथि श्री आशुतोष मिश्रा, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की उपस्थिति में सम्पन्न हुआ, जिसकी अध्यक्षता अनमोल समाज सेवी संस्थान के अध्यक्ष श्री माजिद खान द्वारा की गई। कार्यक्रम में हमसफर ट्रस्ट के श्री अजय प्रजापति, सेवा निवृत्त अवर सचिव म.प्र. शासन श्री भगवान सिंह यादव, जनपद पंचायत भोपाल के सी.ई.ओ., थाना कोहेफिजा के थाना प्रभारी ऋचा मेडम, किन्नर समाज अध्यक्ष श्रीदेवीरानी किन्नर विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित हुआ।
श्री माजिद खान कार्यक्रम में पधारे अतिथिगणों का पुष्प गुच्छ (बुके) भेंट कर स्वागत किया गया। कार्यशाला में वक्ताओं ने मुख्यतः LGBT के समुदायों से समाज द्वारा किये जा रहे भेदभाव को मिटाने तथा संविधान में प्रदत्त मूलभूत अधिकारों के तहत स्वतंत्रता से जीवन यापन करने एवं नौकरी आदि में बिना किसी भेदभाव के अवसर प्रदान करने पर जोर दिया। श्री आशुतोष मिश्रा द्वारा धारा 377 में माननीय उच्चत्तम न्यायालय द्वारा किये गये संशोधन पर विस्तार से प्रकाश डाला। अन्त में संस्थान के अध्यक्ष माजिद खान द्वारा कार्यशाला में भाग लेने वाले सभी नागरिकों का आभार व्यक्त किया तथा आंगतुओं को लंच करवाकर कार्यक्रम का समापन किया गया।
(माजिद खान)
अध्यक्ष