हर्षाेल्लास के साथ मनाया गया राष्ट्रीय सेवा योजना का स्वर्ण जयंती स्थापना दिवस



सीहोर । युवा कार्यक्रम और खेल मंत्रालय भारत सरकार द्वारा संचालित राष्ट्रीय सेवा योजना का स्वर्ण जयंती स्थापना दिवस 24 सितम्बर को विद्यालयो एवं महाविद्यालयो में हर्षाेल्लास के साथ मनाया गया। चंन्द्रशेखर आजाद शासकीय पी जी कालेज सीहोर में कार्यक्रम का आयोजन किया जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व कार्यक्रम अधिकारी श्रीमति नौरा रूथ द्वारा विद्यार्थियो को समाज सेवा करने हेतु प्रेरित किया गया। वरिष्ठ स्वयंसेवक उमेश पंसारी ने पीजी महाविद्यालय एवं कन्या महाविद्यालय स्वयंसेवको को युवा गीत, तालियों, आवाहन गीत एवं लक्ष्य गीत आदि के माध्यम से प्रोत्साहित किया एवं अपने अनुभव साझा किये। दोनो दलो के कार्यक्रम अधिकारी देवेन्द्र बरवड़े एवं रीना मरकाम द्वारा रासेयो से जुडऩे के लाभो पर प्रकाश डाला गया। महात्मा गांधी की 150 वीं जयंती पर निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें दिव्या व्यास ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। इसी प्रकार शासकीय कन्या महाविद्यालय सीहोर में रासेयो जिला संंगठक डॉ राजेश बकोरिया एवं कार्यक्रम अधिकारी डॉ मंजरी अंग्रिहोत्री द्वारा एन एस एस दिवस का आयोजन किया गया जिसमें पूर्व जिला संगठक डॉ लाहौटी द्वारा विद्यार्थियो को मार्गदर्शित किया गया। स्वयंसेवक विनोद, तरूण, शकुंतला, निहारिका एवं निधि द्वारा दोनो संस्थाओ में रासेयो गीतो की प्रस्तुतिया दी गई।


Popular posts from this blog

मारुति सुजुकी के न्यू एज बलेनो का ग्लोबल प्रीमियर

आॅस्ट्रेलिया में दिखा दुर्लभ 'कंबल' आॅक्टोपस

यूक्रेन के आसमान में रूसी सैनिकों का काल बना 'भूत', मार गिराए रूस के कई फाइटर जेट