हिंदुस्तान पावर का अनूपपुर संयंत्र प्रतिष्ठित एपेक्स इंडिया पुरस्कारों से सम्मानित

गोवा में हुए समारोह में कंपनी को ताप विद्युत श्रेणी में प्लैटिनम, गोल्ड, सिल्वर पुरस्कार मिले
गोवा, 25 सितंबर। हिंदुस्तान पावर के अनूपपुर संयंत्र को कारपोरेट और सामाजिक क्षेत्र के प्रतिष्ठित एपेक्स इंडिया फाउंडेशन पुरस्कारों से सम्मानित किया गया है। गोवा में हुए समारोह में आयुष मामलों के केंद्रीय राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्रीपद येसो नाइक ने कंपनी को ताप विद्युत श्रेणी के तहत सेफ्टी में प्लैटिनम, पर्यावरण में गोल्ड एवं हार्टिकल्चर में सिल्वर पुरस्कारों से नवाजा। कंपनी के प्लांट हेड एवं वाइस प्रेसीडेंट, सेफ्टी, ने पुरस्कार ग्रहण किए।
             कारपोरेट एवं सामाजिक क्षेत्रों के अग्रणी संगठनों की भागीदारी वाले इस समारोह में हिंदुस्तान पावर के अनूपपुर संयंत्र को एपेक्स इंडिया आक्युपेशनल हेल्थ एवं सेफ्टी अवार्ड 2019 के तहत प्लैटिनम, एपेक्स इंडिया एनवायरमेंट एक्सीलेंस अवार्ड के तहत गोल्ड एवं एपेक्स इंडिया एफारेस्टेशन अवार्ड के तहत सिल्वर अवार्ड से नवाजा गया। इस मौके पर श्री नाइक ने कहा, ''पर्यावरण संरक्षण केंद्र सरकार की उच्च प्राथमिकताओं में शामिल है और कारपोरेट क्षेत्र की पहल हमारे विजन के अनुरूप है।'' इस मौके पर रणनीतिक मामलों के जाने-माने विशेषज्ञ पीके सहगल और लघु उद्योग भारती के प्रमुख बलदेव प्रजापत भी मौजूद थे।


समारोह में बीएचएलए एनटीपीसी, इंडियन ऑयल, ओएनजीसी, सेल, अडानी, रिलायंस जैसी कंपनियों के प्रतिनिधियों ने भाग लिया। कारपोरेट एवं सामाजिक क्षेत्र की चुनौतियों और रणनीतियों पर प्रशिक्षण, उद्यमिता व संवाद को बढ़ावा देने वाला एपेक्स इंडिया फाउंडेशन पर्यावरण, सुरक्षा, मानव संसाधन, सीएसआर, कौशल विकास आदि क्षेत्रों में उत्कृष्ट योगदान देने वाली कंपनियों और पेशेवरों को सम्मानित करता है। यह कारपोरेट क्षेत्र में प्रतिष्ठित पुस्कारों में शुमार है, जिससे टाटा, रिलायंस, ओएनजीसी आदि जैसी कंपनियां अतीत में सम्मानित हो चुकी हैं। 


अनूपपुर संयंत्र को सेफ्टी, पर्यावरण और हार्टिकल्चर क्षेत्रों में तय मानकों और प्रक्रियाओं के अनुपालन के लिए पहले भी पुरस्कार मिल चुके हैं। कंपनी शून्य दुर्घटना, पर्यावरण संवेदनशीलता और हरियाली विस्तार को विकास के एजेंडे में सर्वोच्च स्थान देती है। 


 


 


Popular posts from this blog

मारुति सुजुकी के न्यू एज बलेनो का ग्लोबल प्रीमियर

यूक्रेन के आसमान में रूसी सैनिकों का काल बना 'भूत', मार गिराए रूस के कई फाइटर जेट

आॅस्ट्रेलिया में दिखा दुर्लभ 'कंबल' आॅक्टोपस