केंद्रीय विद्यालय क्रमांक 3 दानिश नगर भोपाल में संभाग स्तरीय राष्ट्रीय एकता पर्व-“एक भारत श्रेष्ठ भारत” 2019-20

  केंद्रीय विद्यालय क्रमांक 3 दानिश नगर भोपाल में केंद्रीय विद्यालय संगठन भोपाल संभाग के उपायुक्त श्री सोमित श्रीवास्तव के मुख्य आतिथ्य में संभाग स्तरीय राष्ट्रीय एकता पर्व 2019-20 का आयोजन किया गया | सर्वप्रथम विद्यालय की  प्राचार्य डॉ ऋतु पल्लवी के द्वारा समस्त अतिथियों का अभिनंदन किया गया | तदुपरांत सांस्कृतिक कार्यक्रमों एवं अन्य गतिविधियों की रंगारंग शुरुआत हुई | इस अवसर पर केंद्रीय विद्यालय संगठन भोपाल संभाग के 56 विद्यालयों के लगभग 267 विद्यार्थियों ने प्रतिभागिता की | कर्मचारियों तथा विद्यार्थियों के लिए पेंटिंग प्रतियोगिता और  विद्यार्थी वर्ग के लिए शास्त्रीय एकल नृत्य, सृजनात्मक लेखन, अंग्रेजी वक्तृता, कहानी कथन और थिएटर प्रतियोगिताएं आयोजित की गई ।


  सृजनात्मक लेखन में कनिष्ठ वर्ग और वरिष्ठ वर्ग में क्रमशः  प्रथम स्थान पर रोहित यादव केवि टेकनपुर और केवि3 भोपाल (द्वितीय पाली) की संजना कुमारी  रही। अंग्रेजी वक्तृता वरिष्ठ वर्ग में केवि क्रमांक 2 भोपाल की अरुषि प्रथम , देवास केवि की कृतिका  दूसरे स्थान पर और क्रमांक 5 ग्वालियर केवि की अनन्या जैन तीसरे स्थान पर रही । कनिष्ठ वर्ग में अन्वेशा तिवारी केवि देवास, वरदराज सोनगरा केवि उज्जैन और दृष्टि श्रीवास्तव केवि बड़वाह  ने क्रमशः प्रथम द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त किया। शास्त्रीय एकल नृत्य में केवि क्रमांक 1 इंदौर प्रथम पाली ने बाजी मारी। कहानी कथन में वरिष्ठ वर्ग में केवि क्रमांक 1 भोपाल की रीतिका और कनिष्ठ वर्ग में केवि क्रमांक 2 ग्वालियर की सुहाली ने राष्ट्रीय स्तर पर खेलने के लिए जगह बनाया। थिएटर में केवि क्रमांक 3 भोपाल ( प्रथम पाली) , क्रमांक 1 भोपाल , क्रमांक 1 इंदौर प्रथम पाली ने क्रमशः प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त किया। ज्ञातव्य है कि इस प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर रहे सभी विजेता राष्ट्रीय स्तर पर शिरकत करेंगे | शाम को समापन समारोह के अवसर पर केंद्रीय विद्यालय संगठन भोपाल संभाग की सहायक आयुक्त श्रीमती रानी डांगे ने सभी विजेताओं को पुरस्कृत करते हुए राष्ट्रीय स्तर पर बेहतर प्रदर्शन कर भोपाल संभाग का नाम रोशन करने के लिए शुभकामनाएं दी।


                                    


Popular posts from this blog

मारुति सुजुकी के न्यू एज बलेनो का ग्लोबल प्रीमियर

यूक्रेन के आसमान में रूसी सैनिकों का काल बना 'भूत', मार गिराए रूस के कई फाइटर जेट

आॅस्ट्रेलिया में दिखा दुर्लभ 'कंबल' आॅक्टोपस