राज्यपाल की पहल पर स्कूलों में गाँधी जी की पुस्तक का वाचन

भोपाल : गुरूवार, सितम्बर 26, 2019, 15:14 IST


राज्यपाल श्री लालजी टंडन की पहल  पर  गाँधी जी के 150वें जयंती वर्ष में प्रदेश  के स्कूलों में विद्यार्थी महात्मा गांधी की पुस्तक का वाचन कर रहे हैं। आज यहाँ शासकीय सुभाष उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय और शासकीय कमला नेहरू कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में गाँधी जी की पुस्तक 'हिन्द स्वराज' का सामूहिक वाचन किया गया।


  गाँधी जी का चिंतन विद्यार्थियों तक पहुंचाने के लिये सभी शासकीय/अशासकीय हाई स्कूल और हायर सेकेण्डरी स्कूल में कक्षा 9वीं से 12वीं तक पढ़ रहे सभी विद्यार्थियों को पुस्तक 'हिन्द स्वराज' का वाचन कराया जा रहा है। विद्यालयों में पुस्तक वाचन गत 25 सितंबर से शुरू हुआ है और 2 अक्टूबर तक जारी रहेगा। प्रतिदिन छात्र-छात्राएँ  नियमित रूप से  पुस्तक के  अलग-अलग अध्यायों का  वाचन कर रहे हैं। 


विद्यालयों में वाचन से संबंधित प्रश्नोत्तरी, निबंध प्रतियोगिताएँ और समूह चर्चाएँ तथा अन्य गतिविधियाँ भी आयोजित की जायेंगी ताकि विद्यार्थी महात्मा गांधी की विचारधारा की प्रासंगिकता, को आत्मसात कर सकें।


Popular posts from this blog

मारुति सुजुकी के न्यू एज बलेनो का ग्लोबल प्रीमियर

आॅस्ट्रेलिया में दिखा दुर्लभ 'कंबल' आॅक्टोपस

यूक्रेन के आसमान में रूसी सैनिकों का काल बना 'भूत', मार गिराए रूस के कई फाइटर जेट