सबधाणी कोचिंग में पी.एस.सी. स्कॉलरशिप टेस्ट



भोपाल की अग्रणी संस्था सबधाणी कोचिंग इंस्टीट्यूट की एम.पी.नगर शाखा में रविवार 29 सितम्बर को पी.एस.सी. की तैयारी कर रहे विद्यार्थियों के लिए पी.एस.सी. जनरल स्टडी के स्कॉलरशिप टेस्ट का आयोजन किया जा रहा है। विद्यार्थियों की सुविधा के लिए यह टेस्ट 3 पालियों में कराया जाएगा। सुबह 9ः00 बजे, दोपहर 12ः00 बजे तथा सायं 3ः00 बजे आयोजित होने वाले इस टेस्ट में अव्वल आने वाले 5 छात्रों को सबधाणी कोचिंग इंस्टीट्यूट में पी.एस.सी. के क्लास में 1 साल के लिए फ्री एडमिशन तथा अन्य विद्यार्थियों का मनोबल बढ़ाने के उद्देश्य से सभी प्रतिभागियों को पी.एस.सी. की फीस में 12,000 रूपये तक की छूट भी प्रदान की जाएगी। यहाँ जारी प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से सबधाणी कोचिंग इंस्टीट्यूट के डायरेक्टर आनंद सबधाणी ने बताया कि ''इस स्कॉलरशिप टेस्ट में सामान्य अध्ययन के कुल 100 प्रश्न पूछे जाएंगे जिसमें इतिहास, भूगोल, विज्ञान, राजनीतिशास्त्र, अर्थशास्त्र, एवं नीतिशास्त्र पर आधारित वस्तुनिष्ठ प्रश्न होगें, भोपाल एवं आस-पास के क्षेत्रों से लगभग 1000 विद्यार्थियों के इस टेस्ट में शामिल होने की संभावना है।''


Popular posts from this blog

मारुति सुजुकी के न्यू एज बलेनो का ग्लोबल प्रीमियर

यूक्रेन के आसमान में रूसी सैनिकों का काल बना 'भूत', मार गिराए रूस के कई फाइटर जेट

आॅस्ट्रेलिया में दिखा दुर्लभ 'कंबल' आॅक्टोपस