सेंट पाॅल्स के दिनेश को मिला गोल्ड


सेंट माइकल स्कूल सतना में 23 सितम्बर से 26 सितम्बर तक सी. बी. एस. ई. क्लस्टर एथलेटिक्स मीट का आयोजन किया गया। क्लस्टर में सेंट पाॅल्स को एड स्कूल भोपाल के विद्यार्थियों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। दिनेश कुमार गोदारा को लांग जम्प, ट्रिपल जम्प में दो गोल्ड मेडल प्राप्त हुए। व्यक्तिगत चेम्पियनशिप प्राप्त हुई एवं राष्ट्रीय स्तर के लिए चयनित किया गया। स्कूल प्राचार्य फादर जाॅनसन थरनी एवं शाला प्रबंधक फादर जेम्स एम. एल. के द्वारा दिनेश के प्रदर्शन को सराहा गया। कोच दामोदर साँकवा एवं संगीता पटेल को धन्यवाद दिया एवं उनके परिश्रम की भूरि-भूरि प्रशंसा की।


श्रीमती ज्योत्स्ना मिश्रा


फादर जाॅनसन थरनी सी. एम. आई.
प्राचार्य


Popular posts from this blog

मारुति सुजुकी के न्यू एज बलेनो का ग्लोबल प्रीमियर

यूक्रेन के आसमान में रूसी सैनिकों का काल बना 'भूत', मार गिराए रूस के कई फाइटर जेट

आॅस्ट्रेलिया में दिखा दुर्लभ 'कंबल' आॅक्टोपस