शहीद भगत सिंह की जयंती पर साइकिल रैली निकाल कर मूल्य वृद्धि का विरोध करेंगे

   


   भारतीय जनता युवा मोर्चा मध्यप्रदेश के कार्यकर्ता पेट्रोल और डीजल के बढ़ते दामों के विरोध में 28 सितंबर को महान क्रांतिकारी भगत सिंह जी के जन्मदिवस के दिन संपूर्ण मध्यप्रदेश में इंकलाब जिंदाबाद के नारों के साथ साईकिल यात्रा निकालेंगे । भारतीय जनता युवा मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष डॉ अभिलाष पांडेय ने बताया कि युवा मोर्चा मध्यप्रदेश के कार्यकर्ता पेट्रोल और डीजल के बढ़ते दामों के विरोध में कल 28 सितंबर महान क्रांतिकारी भगत सिंह जी के जन्मदिवस के दिन संपूर्ण मध्यप्रदेश में इंकलाब जिंदाबाद के नारों के साथ साईकिल यात्रा निकालेंगे । भारतीय जनता युवा मोर्चा के कार्यकर्ता मध्यप्रदेश के सभी 56 संगठनात्मक जिलों पर कांग्रेस की सरकार को जगाने के लिए आंदोलन करेगा। श्री पांडेय ने बताया कि  इस आंदोलन में स्लोगन लिखी तख्तियां, बैनर,झण्डे के साथ इस पूरी साइकिल यात्रा को मण्डल केंद्रों से होते हुए सभी जिला केंद्रों तक निकालेंगे।सभी जिला केंद्रों पर भाजपा के वरिष्ठ नेतागण  भी शामिल होंगे । साइकिल यात्रा द्वारा विरोध प्रदर्शन कार्यक्रम में प्रदेश अध्यक्ष डॉ अभिलाष पांडेय भोपाल में शामिल होंगे ।


शिशिर बडकुल


प्रदेश सह मीडिया प्रभारी


Popular posts from this blog

मारुति सुजुकी के न्यू एज बलेनो का ग्लोबल प्रीमियर

यूक्रेन के आसमान में रूसी सैनिकों का काल बना 'भूत', मार गिराए रूस के कई फाइटर जेट

आॅस्ट्रेलिया में दिखा दुर्लभ 'कंबल' आॅक्टोपस