सुमित देब ने एनएमडीसी में निदेशक का पदभार संभाला


श्री  सुमित देब ने 1 सितम्बर, 2019 को भारत सरकार की नवरत्न स्तर प्राप्त अनुसूची ए की कंपनी, एनएमडीसी लिमिटेड में निदेश· (कार्मि·) के रूप में पदभार ग्रहण किया । श्री सुमित देब उड़ीसा यूनिवर्सिटी ऑफ एग्रिकल्चर एण्ड टेक्नॉलजी, भुबनेश्वर से मेकानिकल इंजीनियरिंग में स्नातक हैं । एनएमडीसी में निदेश· (कार्मि·) का कार्यभार संभालने से पूर्व श्री सुमित देब, एनएमडीसी में अधिशासी निदेशक (कार्मि· एवं प्रशासन) के पद पर कार्यरत थे तथा वह कार्मि·, मानव संसाधन विकास, राजभाषा, प्रशासन आदि के कार्यों के प्रमुख थे।
श्री सुमित देब ने राष्ट्रीय इस्पात निगम लिमिटेड (आरआईएनएल) में प्रबंधन प्रशिक्षु के रूप में अपना कैरियर प्रारंभ किया तथा लगभग 25 वर्ष तक आरआईएनएल में कार्य करते हुए इस्पात उद्योग में महत्वपूर्ण तथा विविधतापूर्ण अनुभव प्राप्त किया । उन्होंने देश के विभिन्न क्षेत्रों में कार्य किया। उन्होंने विदेशी तथा देशी दोनों प्रकार के ग्राहकों के साथ कार्य करते हुए मानव संसाधन के सभी आयामों जैसे कि मानव शक्ति योजना, उत्तराधिकार योजना, प्रशिक्षण तथा विकास आदि क्षेत्रों का कार्यभार सँभाला।
श्री देब को मानव संसाधन के साथ-साथ इस्पात एवं लौह अयस्क, स्पंज आयरन, पेलेट तथा हीरे के विपणन एवं वितरण का विस्तृत अनुभव है । उन्होंने अपने कैरियर के दौरान विभिन्न उपलब्धियों को प्राप्त करते हुए अपने उत्क·ृष्ट निष्पादन को प्रदर्शित किया। उन्हें वर्ष 2007-08 में उत्क·ृष्ट निष्पादन के लिए सीएमडीए आरआईएनएल द्वारा जवाहर पुरस्कार से सम्मानित किया गया।


Popular posts from this blog

मारुति सुजुकी के न्यू एज बलेनो का ग्लोबल प्रीमियर

यूक्रेन के आसमान में रूसी सैनिकों का काल बना 'भूत', मार गिराए रूस के कई फाइटर जेट

आॅस्ट्रेलिया में दिखा दुर्लभ 'कंबल' आॅक्टोपस