65वीं राज्य स्तरीय शालेय रोलर स्केटिंग प्रतियोगिता के लिए ए.आर.एस.ओ. के 29 खिलाडि़यों का चयन 


भोपाल14.10.2019। दिनांक 15 अक्टूबर 2019 से 19 अक्टूबर 2019 तक ग्वालियर (म.प्र.) में आयोजित होने वाली 65वीं राज्य स्तरीय शालेय रोलर स्केटिंग प्रतियोगिता में भोपाल संभाग से प्रतिनिधित्व करने के लिए अमर रोलर स्केटिंग ऑर्गेनाईजेशन के 29 खिलाडि़यों का चयन हुआ है। उन खिलाडि़यों की नाम सिद्धि मकोल, अदिति, रिद्धि मकोल, अनिरूद्ध दुबे, शिवोम सिंह बिसेन, संचय सिंह, दक्ष कुंभकार, आर्या मिश्रा, तृतीक्षा शर्मा, श्रुति मेवाड़ा, अस्मी रघुवंशी, आदित्य मेश्राम, अमन जयपुर, आदित्य शर्मा, श्रेयांश कुमार, तेगवीर सिंह, अबित झाजेड़, अयाम शर्मा, सुखप्रीत कौर, आर्या परिधि, वैष्णवी रमन शर्मा, अनुश्री बांके, अदिति शर्मा, अंजने कश्यप, जतिन पुनिया, रोहन माहेश्वरी, ईशा सिंह, साध्या नेनानी, संस्कृति मेवाड़ा हैं। यह सभी खिलाड़ी अर्जुन फिटनेस क्लब व मिनाल रेसीडेन्सी में स्केटिंग कोच अमर भटकर व सहायक कोच अनिल भटकर, राजेन्द्र नाड़कर, प्रशांत टेकाम, संदीप सीडाम एवं सुरेन्द्र बाथम से प्रशिक्षण प्राप्त करते हैं।
अमर भटकर
    सचिव


 


Popular posts from this blog

मारुति सुजुकी के न्यू एज बलेनो का ग्लोबल प्रीमियर

आॅस्ट्रेलिया में दिखा दुर्लभ 'कंबल' आॅक्टोपस

यूक्रेन के आसमान में रूसी सैनिकों का काल बना 'भूत', मार गिराए रूस के कई फाइटर जेट