आइडियल कोचिंग इंस्टिट्यूट का पहला स्थापना दिवस
आइडियल कोचिंग इंस्टिट्यूट का पहला स्थापना दिवस बड़े ही उत्साह एवं हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस पावन दिवस पर श्री आर के मराठे, आई. पी. एस. एवं संस्थापक, आइडियल कोचिंग इंस्टिट्यूट, सभी शिक्षक, विद्यार्थियों और स्टाफ मेंबर्स की उपस्थिति में अनेकों मज़ेदार ऐक्टिविटीज़ का आयोजन किया गया जिसमें सभी ने उत्साहपूर्वक भाग लिया साथ ही विद्यार्थियों नें पढ़ाई एवं जीवन में मेहनत करनें और अच्छे, संवेदनशील एवं ज़िम्मेदार नागरिक बनने की शपथ ली।
श्री मराठे जी नें विद्यार्थियों को बताया की उन्होंने यह इंस्टिट्यूट समाज की भलाई एवं देश के नौजवानों को न सिर्फ अच्छी शिक्षा और नौकरी दिलाने के लिए बल्कि एक अच्छा अधिकारी औरअच्छा नागरिक बनाने के उद्देश्य से शरू की है और उन्हें अपना यह सपना अनेक विद्यार्थियों के अलग अलग सरकारी पदों पर चयनित होनें और विभिन्न स्थानों पर अच्छे मुकाम हासिल करने के साथ साकार होता हुआ दिख रहा है।
आइडियल कोचिंग इंस्टीट्यूट जो की एम.पी. नगर ज़ोन 2 में स्थित है,यहाँ पर यू. पी. एस. सी.,एम. .पी.एस.सी, एस.एस.सी.,बैंकिंग, रेलवे, व्यापम जैसी विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओ की कोचिंग करवाई जाती है। यहाँ विद्यार्थियों को न्यूनतम फीस में उच्चतम शिक्षा के साथ ही स्टडी मटेरियल, ए. सी. लायब्रेरी,पर्सनलाइज़्डकाउंसलिंग, टेस्ट सीरीज़ एवम् वरिष्ठ आईए एस एवं आई पी एसअधिकारियों द्वारा मार्गदर्शित किया जाता है।