आरजीपीवी नोडल हैंडबाल में एलएनसीटी की लड़कियां चैंपियन
भोपाल। आरजीपीवी नोडल हैंडबॉल प्रतियोगिता का आयोजन लक्ष्मी नारायण कॉलेज ऑफ टेक्नोलॉजी भोपाल द्वारा किया गया। महिला हैंडबॉल का खिताब एलएनसीटी ने अपने नाम किया। इसमें कारपोरेट, ओरिएंटल, एसएटीआई, सैम कॉलेज, टीआईटी, एसआईआरटी, एलएनसीटी, रविशंकर कॉलेज ऑफ फार्मेसी, एलएनसीटीएस एवं जेएनसीटी की टीमों ने भाग लिया।
महिला वर्ग के फाइनल मुकाबले में एलएनसीटी ने एसएटीआई विदिशा को 5-1 से हराकर खिताब जीता। विजेता टीम की ओर से प्रज्ज्वल सरवानी, प्रबल प्रिया कटरी एवं श्रेया का खेल शानदार रहा। वही देवांशी, अमीषा घाटिया ने भी अच्छा खेल दिखाया। बालक वर्ग के फाइनल में ओआईएसटी ने एलएनसीटी को संघर्षपूर्ण में मैच में 13-11 से हराकर खिताब अपने नाम किया। पुरस्कार वितरण डॉ. कैलाश श्रीवास्तव प्राचार्य एलएनसीटी द्वारा किया गया। स्पर्धा सचिव पंकज जैन ने बताया कि इस प्रतियोगिता से भोपाल नोडल की टीम का चयन किया जाएगा, जो कि 19 अक्टूबर को सागर में होने वाली आरजीपीवी राज्य स्तरीय हैंडबॉल चैंपियनशिप में भाग लेगी। प्रतियोगिता के लिए पुरुष वर्ग का कोच एलएनसीटीई के तनवंत सिंह एवं महिला वर्ग का कोच जेनब खान को नियुक्त किया है।
पंकज जैन