भोपाल के 3 साहित्यकार मथुरा में सम्मानित
भोपाल। तुलसी साहित्य-संस्कृति अकादमी न्यास तथा पं. हरप्रसाद पाठक-स्मृति साहित्य पुरस्कार समिति के संयुक्त तत्वावधान में साहित्यकार सम्मान समारोह 13 अक्टूबर 2019 को मथुरा में आयोजित हुआ। इस अवसर पर भोपाल के तीन साहित्यकारों को सम्मानित किया गया। जिसमें क्रमशः किरण खोड़के को 'पं. हरप्रसाद पाठक बाल साहित्यश्री', कीर्ति श्रीवास्तव को 'श्रीमती धोरा देवी-स्मृति साहित्य साधिका सम्मान' एवं अनिल अग्रवाल को 'डॉ. वृंदावन दास पंड्या स्मृति सम्मान' से अलंकृत किया गया। सम्मान स्वरूप नकद राशि, प्रशस्ति पत्र, स्मृति चिन्ह, शॉल, पुस्तकें भेंट की गई।