ईमानदारी समग्र विकास के लिए ज़रूरी : डॉ महेश शुक्ला
बीएसएनएल में सतर्कता जागरूकता सप्ताह का शुभारंभ
भोपाल । “ईमानदारी समग्र विकास के लिए ज़रूरी है । जब तक हम अपने अन्तर्मन से पूरी तरह ईमानदार नहीं होंगे, तब तक किसी भी प्रकार की उन्नति की कल्पना करना बेमानी है ।" उक्ताशय के विचार बीएसएनएल के मुख्य महाप्रबंधक
डॉ महेश शुक्ला ने कार्यालय में "सतर्कता जागरूकता सप्ताह" के शुभारंभ के अवसर पर व्यक्त किए । इस अवसप पर उन्होने समस्त अधिकारियों व कर्मचारियों को सतर्कता जागरूकता व सत्यनिष्ठा की शपथ दिलाई । कार्यक्रम में श्री विजय कुमार नायक, महाप्रबंधक (सतर्कता) ने बताया कि सीवीसी के दिशा निर्देशों के अनुरूप इस वर्ष की थीम "ईमानदारी-एक जीवन शैली" निर्धारित की गई है । उन्होने सप्ताह के दौरान आयोजित होने वाले विभिन्न कार्यक्रमों व गतिविधियों की भी जानकारी दी । कार्यक्रम का सफल संचालन श्री आनंदकृष्ण ने किया । इस अवसर पर हस्ताक्षर अभियान भी आयोजित किया गया जिसमें समस्त अधिकारियों व कर्मचारियों ने ईमानदारी व सत्यनिष्ठा के समर्थन में हस्ताक्षर किए । साथ ही बच्चों के लिए पोस्टर प्रदर्शनी आयोजित की गई जिसमें बच्चों ने बढ़ चढ़ कर भाग लिया ।