एम्स, भोपाल ने स्वच्छता के लिए कायाकल्प अवार्ड जीता- रू. 50 लाख प्राप्त

 


भारत सरकार द्वारा अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान भोपाल में उच्च स्तरीय स्वच्छता एवं स्वास्थ्यवर्धक वातावरण की प्रशंसा कर कायाकल्प पुरस्कार से पुरस्कृत किया गया। यह पुरस्कार अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान भोपाल को 'कायाकल्प' के अंतर्गत वर्ष 2018-19 में केन्द्रीय अस्पताल/संस्थानों की श्रेणी में प्रदान किया गया। एम्स, भोपाल में स्वच्छता, साफ-सफाई एवं संक्रमण नियंत्रण को प्रोत्साहित करने के प्रयासों से अस्पताल की चिकित्सकीय सुविधाओं में आयी गुणवत्ता के लिए रू. 50 लाख का नकद पुरस्कार दिया गया। यह पुरस्कार केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा नई दिल्ली में आयोजित राष्ट्रीय आयोजन के दौरान एम्स, भोपाल के प्रतिनिधियों को प्रदाय किया गया। निश्चित ही पुरस्कार प्राप्ति के बाद हमे और अधिक संकल्प के साथ स्वच्छता को अपनी प्रतिदिन की आदत बनाकर भविष्य में स्वच्छता, साफ-सफाई एवं संक्रमण विहीन वातावरण का संकल्प लेना होगा। 
 भारत सरकार के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा कायाकल्प पुरस्कार को जन-स्वास्थ्य सुविधाओं की सेवाओं मे सुधार लाने के उद्देश्य से 15 मई 2015 में लागू किया गया था और तब से यह पुरस्कार प्रतिवर्ष जन स्वास्थ्य सुविधाओं में उच्च स्तरीय स्वच्छता, साफ-सफाई एवं संक्रमण नियंत्रण के लिए प्रदाय किया जाता है। 
 एम्स भोपाल को यह पुरस्कार लगातार दो वर्षों से प्रदाय किया जा रहा है। एम्स, भोपाल में इस वर्ष भी ''स्वच्छता पखवाड़ा'' का सफलता पूर्वक आयोजन किया गया है और इस दौरान अस्पताल में आंतरिक तथा बाहरी क्षेत्रों की स्वच्छता एवं साफ-सफाई तथा संक्रमण नियंत्रण हेतु जन समुदाय एवं अस्पताल कर्मियों में जागरूकता लाने के लिए विभिन्न चरणों में कई प्रतियोगिताएं आयोजित की गई। निष्चित ही संस्थान के कर्मचारियों द्वारा समर्पित भावना से किये गये कार्य से ही यह संभव हो सका है। 
       निःसन्देह स्वच्छता एवं साफ-सफाई स्वस्थ जीवन में अपना महत्वपूर्ण स्थान रखती है। और यह पैरामीटर केवल साफ-सफाई में ही वृद्धि नहीं करती अपितु संक्रमण नियंत्रण में भी सहायता करती हैं। परिणाम स्वरूप अस्पताल में लंबे समय तक रूकने तथा उपचार कीमत में भी कमी आती है। अस्पताल में साफ-सफाई, स्वच्छता से संबंधित कार्यों के स्तर में एवं रोगी सेवा की गुणवत्ता में हर संभव प्रयास किये जायेंगे।


Popular posts from this blog

मारुति सुजुकी के न्यू एज बलेनो का ग्लोबल प्रीमियर

यूक्रेन के आसमान में रूसी सैनिकों का काल बना 'भूत', मार गिराए रूस के कई फाइटर जेट

आॅस्ट्रेलिया में दिखा दुर्लभ 'कंबल' आॅक्टोपस