एसबीआई में 'सतर्कता जागरूकता सप्ताह' का आयोजन: 28.10.2019 से 02.11.2019 तक 



भारतीय स्टेट बैंक, स्थानीय प्रधान कार्यालय, भोपाल द्वारा दिनांक 28.10.2019 से 02.11.2019 तक सतर्कता जागरूकता सप्ताह मनाया जा रहा है।श्री राजेश कुमार, मुख्य महाप्रबंधक, भारतीय स्टेट बैंक, स्थानीय प्रधान कार्यालय, भोपाल मंडल (मध्य प्रदेश व छत्तीसगढ राज्य)  ने दिनांक 29 अक्टूबर, 2019 को प्रातः 11 बजे समस्त स्टाफ सदस्यो को "ईमानदारी - एक जीवन शैली" केंद्रित विषय पर प्रतिज्ञा ग्रहण करवाकर सतर्कता जागरुकता  सप्ताह 2019 का शुभारम्भ किया| इस समारोह में लगभग 600 अधिकारियों/कर्मचरियो ने प्रतिज्ञा ग्रहण की।  


इस अवसर पर, श्री राजेश कुमार ने स्टाफ सदस्यों को संबोधित करते हुए कहा कि हमें ईमानदारी से आचरण करते हुए विश्वास अर्जित करना है। उन्होंने ग्राहकों से नैतिक, पारदर्शी और विनम्र व्यवहार करने को कहा।भारतीय स्टेट बैंक द्वारा सतर्कता जागरूकता सप्ताह के दौरान, भ्रष्टाचार के दुष्प्रभावों के बारे में ग्रामीण जनता में जागरूकता लाने के उद्देश्य से ग्राम सभा जैसे विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। "ईमानदारी - एक जीवन शैली" विषय पर स्टाफ के लिए निबंध प्रतियोगिता, स्कूल व कॉलेज के छात्रों के लिए प्रश्नोत्तरी, वाद-विवाद, चित्रकारी, रंगोली प्रतियोगिताओ का आयोजन भी किया जा रहा है। हमारे देश को भ्रष्टाचार मुक्त बनाने और भ्रष्टाचार के उन्मूलन के लिए, भारतीय स्टेट बैंक आम जनता तक पहुंच बना रहा है। भोपाल मंडल में सीहोर, इंदौर और रायपुर में स्कूल और कॉलेजों के लिए विषय केंद्रित कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। जनता को बड़े स्तर पर इस पहल से जोड़ने के लिए, इंदौर में 'मानव श्रृंखला' का आयोजन किया जा रहा है। जन-जागरूकता के लिए, प्रमुख स्थानों पर बैनर और होर्डिंग प्रदर्शित किए गए हैं।इस अवसर पर, श्री चंद्रशेखर पोवार (महाप्रबंधक नेटवर्क-III), श्री कौशिक सिन्हा (महाप्रबंधक नेटवर्क-II) और श्री ऋषि मेहता (डीजीएम सतर्कता) भी उपस्थित थे।


 


Popular posts from this blog

मारुति सुजुकी के न्यू एज बलेनो का ग्लोबल प्रीमियर

यूक्रेन के आसमान में रूसी सैनिकों का काल बना 'भूत', मार गिराए रूस के कई फाइटर जेट

आॅस्ट्रेलिया में दिखा दुर्लभ 'कंबल' आॅक्टोपस