इंटरमीडिएट ग्रेड ड्राइंग परीक्षा अब 29 और 30 नवंबर को
कला संचालनालय, महाराष्ट्र शासन, मुंबई की वेबसाइट में दर्शित सूचना के अनुसार एलीमेंट्री और इंटरमीडिएट ग्रेड ड्राइंग परीक्षा 2019 (EGD & IGD) अब संशोधित तिथियों में 27 से 30 नवंबर को होगी। तदनुसार 27 और 28 नवंबर को (एलिमेंट्री) EGD एवं 29 और 30 नवंबर को इंटरमीडिएट (IGD) परीक्षा होगी। परीक्षा का समय सुबह 10.30 से रहेगा। सितम्बर माह में होने वाली ये परीक्षा इस बार तकनीकी कारणों से स्थगित कर दी गई थी। उक्त परीक्षा के लिए पूर्व प्रदत्त प्रवेश-पत्र मान्य होंगे। अधिक जानकारी के लिए भोपाल केंद्र अंकुर हायर सेकंडरी स्कूल में संपर्क करें।
अंकुर हायर सेकेंडरी स्कूल : 0755 - 2576635