इंटरमीडिएट ग्रेड ड्राइंग परीक्षा अब 29 और 30 नवंबर को 


कला संचालनालय, महाराष्ट्र शासन, मुंबई की वेबसाइट में दर्शित सूचना के अनुसार एलीमेंट्री और इंटरमीडिएट ग्रेड ड्राइंग परीक्षा 2019 (EGD & IGD) अब संशोधित तिथियों में 27 से 30 नवंबर को होगी। तदनुसार 27 और 28  नवंबर को (एलिमेंट्री) EGD एवं 29  और 30  नवंबर को इंटरमीडिएट (IGD) परीक्षा होगी। परीक्षा का समय सुबह 10.30 से रहेगा। सितम्बर माह में होने वाली ये परीक्षा इस बार तकनीकी कारणों से स्थगित कर दी गई थी। उक्त परीक्षा के लिए पूर्व प्रदत्त प्रवेश-पत्र मान्य होंगे। अधिक जानकारी के लिए भोपाल केंद्र अंकुर हायर सेकंडरी स्कूल में संपर्क करें।

अंकुर हायर सेकेंडरी स्कूल : 0755 - 2576635

 


 


 


Popular posts from this blog

मारुति सुजुकी के न्यू एज बलेनो का ग्लोबल प्रीमियर

यूक्रेन के आसमान में रूसी सैनिकों का काल बना 'भूत', मार गिराए रूस के कई फाइटर जेट

आॅस्ट्रेलिया में दिखा दुर्लभ 'कंबल' आॅक्टोपस