कैम्पियन के स्केटर्स ने जीते एक स्वर्ण, दो रजत एवं दो काँस्य पदक


“सी.बी.एस.ई वेस्ट ज़ोन रोलर स्केटिंग प्रतियोगिता“
तेगबीर, अनस और सात साल की रिषिका चावड़ा नेषनल के लिए चयनित, प्राचार्य से की मुलाकात
 कैम्पियन स्कूल भोपाल के रोलर स्केटर्स छात्रों ने हाल ही में इन्दौर के माऊँट लिटेरा स्कूल के स्केटिंग रिंक में आयोजित की गई सीबीएसई वेस्ट ज़ोन रोलर स्केटिंग प्रतियोगिता में एक स्वर्ण, दो रजत एवं दो काँस्य पदक प्राप्त कर कुल पाँच पदकों पर अपना कब्जा जमाया। कैम्पियन के स्केटर्स तेगबीर सिंह ने 500 मी. क्वाड्स में स्वर्ण, 300 मी. कवाड्स में काँस्य पदक, मो. अनस बक्ष ने 1000 मी. इनलाईन में रजत, रिषिका चावड़ा ने 500 मी. कवाड्स में रजत एवं अविराज तिवारी ने 1000 मी. कवाड्स में काँस्य पदक हासिल किया। इन सभी स्केटर्स ने सीबीएसई वेस्ट ज़ोन रोलर स्केटिंग में अंडर 8 से लेकर अंडर 19 बालक एवं बालिका वर्ग के विभिन्न आयु वर्गों में क्वाडस व इनलाईन कैटेगरी में स्कूल का प्रतिनिधित्व किया। यह सीबीएसई वेस्ट ज़ोन रोलर स्केटिंग प्रतियोगिता सीबीएसई द्वारा आयोजित की गई थी। इस प्रतियोगिता में मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़, गुजरात, राजस्थान के सी.बी.एस.ई विद्यालयों के लगभग 1500 खिलाड़ी छात्र-छात्राओं ने भाग लिया था। इन स्केटर्स में से तेगबीर, अनस और सात साल की नन्हीं स्केटर्स रिषिका चावड़ा का चयन सीबीएसई नेशनल स्केटिंग प्रतियोगिता के लिया हुआ हैं। यह नेशनल प्रतियोगिता आगामी नवंबर माह में बेलगाम कर्नाटक में आयोजित की जायेगी। इन सभी स्केटर्स ने कैम्पियन स्कूल के शारीरिक शिक्षा शिक्षक एवं कोच श्री संजय मिश्रा के मागदर्शन में स्केटिंग रिंक में नियमित प्रशिक्षण प्राप्त कर यह उपलब्धि हासिल करी हैं। प्राचार्य फादर डाॅ.अथनस लकड़ा एस.जे., उप प्राचार्य अमृत लाल टोप्पो एस.जे. व शारीरिक शिक्षा विभाग के एचओडी श्री जोंसी कोषी ने कोच श्री संजय मिश्रा व सभी छात्रों को इस प्रतियोगिता में पदक जीतने पर हार्दिक बधाईयाँ दी।
फादर डाॅ. अथनस लकड़ा एस.जे
प्राचार्य
कैम्पियन स्कूल, अरेरा काॅलोनी


Popular posts from this blog

मारुति सुजुकी के न्यू एज बलेनो का ग्लोबल प्रीमियर

यूक्रेन के आसमान में रूसी सैनिकों का काल बना 'भूत', मार गिराए रूस के कई फाइटर जेट

आॅस्ट्रेलिया में दिखा दुर्लभ 'कंबल' आॅक्टोपस