केंद्रीय विद्यालय क्रमांक 3 भोपाल में वार्षिक खेलकूद दिवस का आयोजन


केंद्रीय विद्यालय क्रमांक 3 दानिश नगर भोपाल में 25 अक्टूबर 2019 को सेवानिवृत्त आर्मी कैप्टन श्रीमती वर्षा झा के मुख्य आतिथ्य में वार्षिक क्रीड़ा दिवस मनाया गया। सर्वप्रथम विद्यालय की प्राचार्य डॉ ऋतु पल्लवी जी के द्वारा मुख्य अतिथि का अभिनंदन किया गया, तदुपरांत खेलकूद प्रतियोगिताएं आरंभ हुई। विद्यालय की पीईटी श्रीमती सरिता राजेश झा ने बताया कि इस क्रीड़ा -उत्सव में एथलेटिक्स जूनियर और सीनियर छात्र-छात्राओं के वर्गों के लिए 100, 200, 400 मीटर की दौड, रिले रेस, शॉट पुट और सीनियर ग्रुप की बैडमिंटन प्रतियोगिताएं आयोजित की गईं। जूनियर और सीनियर बालिका वर्ग में क्रमशः श्रेष्ठ एथलीट कक्षा आठवीं  की कुमारी रिया और कक्षा दसवीं की श्वेता रही, वहीं बालक सीनियर ग्रुप में मोहम्मद अरहान मंसूरी कक्षा ग्यारहवीं और रवि कुमार कक्षा 12वीं ने बेस्ट एथलीट का खिताब जीता। बैडमिंटन बालिका वर्ग में कक्षा ग्यारहवीं की कुमारी चंचल और बालक वर्ग में 11वीं के धनंजय सराठे ने गोल्ड मेडल जीता। इन सभी  प्रतियोगिताओं में शिवाजी सदन ने बाजी मारी और बेस्ट हाउस की ट्रॉफी जीती। प्रतियोगिताओं के अंत में मुख्य अतिथि श्रीमती वर्षा झा ने समस्त विजेताओं उप-विजेताओं को मेडल और प्रमाण- पत्रों से नवाजा़ और उन्हें बधाई देते हुए कहा कि खेलकूद जीवन में स्वानुशासन  और लक्ष्य पर ध्यान केंद्रित करने की क्षमता का विकास करने में सहायक सिद्ध होते हैं अतः पढ़ाई के साथ-साथ खेलकूद भी अनिवार्य है। इस दौरान विद्यालय के उप-प्राचार्य श्री रितेश कुमार पटेल और आमंत्रित अभिभावकगण उपस्थित रहे ।


Popular posts from this blog

मारुति सुजुकी के न्यू एज बलेनो का ग्लोबल प्रीमियर

आॅस्ट्रेलिया में दिखा दुर्लभ 'कंबल' आॅक्टोपस

यूक्रेन के आसमान में रूसी सैनिकों का काल बना 'भूत', मार गिराए रूस के कई फाइटर जेट