मध्य प्रदेश अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर शीर्ष 3 बेस्‍ट वेल्‍यू डेस्‍ट‍िनेशन में शामिल

25 अक्‍टूबर 2019। विश्‍व के शीर्ष 3 बेस्ट वैल्यू डेस्टिनेशन में से एक। लोनली प्‍लानेट द्वारा जारी की गई बेस्‍ट वेल्‍यू डेस्‍ट‍िनेशन 2020 की रैंकिंग में मध्‍य प्रदेश को तीसरा स्‍थान प्राप्‍त हुआ। मध्‍य प्रदेश भारत का एक मात्र ऐसा राज्‍य है जिसे इस विश्‍व स्‍तरीय रैंकिंग में शीर्ष स्‍थान मिला है। मध्‍य प्रदेश में पर्यटन की विविधता, मध्‍य प्रदेश में सभी पर्यटकों (राष्‍ट्रीय / अंतर्राष्‍ट्रीय) की रुचि के अनुसार पर्यटन की अपार संभावनाए उपलब्‍ध है, राज्य में समृद्ध वन्यजीव अनुभव, अद्भुत विरासत, दिव्य तीर्थ स्थान और हर किसी के स्वाद के अनुरूप भोजन की उपलब्‍धता है। साथ ही मध्‍य भारत में स्‍थित इस राज्‍य की हवाई, रेल तथा सड़क मार्ग सेवा उपलब्‍ध है, तथा मध्‍य प्रदेश पर्यटन विभाग द्वारा पर्यटन के लिए मध्य भारत आने वाले यात्रियों को दी जाने वाली उच्‍च स्‍तरीय यात्रा सुविधाओं के कारण मध्‍य प्रदेश को यह गौरव प्राप्‍त हुआ।


लोनली प्लैनेट एक अग्रणी ट्रैवल मीडिया कंपनी और दुनिया का नंबर एक ट्रैवल गाइडबुक ब्रांड है, जो 1973 से हर तरह के यात्रीयों के लिए प्रेरणादायक और भरोसेमंद जानकारी प्रदान करता है।


हर साल, लोनली प्लैनेट के संपादकों तथा शोधकर्ताओं द्वारा स्थानीय लोगों और प्रभावितों के विशाल समुदाय के साथ नामांकन कर न्‍यायधीशों के एक पैनल द्वारा आने वाले वर्ष में यात्रा करने के लिए अद्वितीय, सम्मोहक और सामयिक कारणों के आधार पर गंतव्य की रैंकिंग की जाती है। 


मध्य प्रदेश पर्यटन बोर्ड के अधिकारियों ने कहा कि यह हमारे लिए बहुत गर्व का विषय है कि मध्य प्रदेश पर्यटन को दुनिया के शीर्ष 3 सर्वश्रेष्ठ बेस्‍ट वेल्‍यू डेस्टिनेशन के तहत स्थान मिला है, मध्य प्रदेश पर्यटन ने हमेशा लोगों के समर्थन की सराहना की है और नए मील के पत्थर बनाने में उनके प्रयासों को स्वीकार किया है। हम विभिन्न रूपों में पर्यटन उद्योग के योगदान की बहुत सराहना करते हैं और हमेशा आतिथ्य और सेवाओं के क्षेत्र में नए अंतर्राष्ट्रीय मानक स्थापित करने का प्रयास करते हैं।


 


Popular posts from this blog

मारुति सुजुकी के न्यू एज बलेनो का ग्लोबल प्रीमियर

आॅस्ट्रेलिया में दिखा दुर्लभ 'कंबल' आॅक्टोपस

यूक्रेन के आसमान में रूसी सैनिकों का काल बना 'भूत', मार गिराए रूस के कई फाइटर जेट