मध्य प्रदेश का राष्ट्रीय बॉल हॉकी प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन


भोपाल। रोपड़ मोहाली में बॉल हॉकी फेडरेशन ऑफ इंडिया द्वारा पंजाब बॉल हॉकी एसोसिएशन के सहयोग से आयोजित थर्ड राष्ट्रीय सीनियर बॉल हॉकी चैंपियनशिप में एलएनसीटी के खिलाडिय़ों ने मध्य प्रदेश का प्रतिनिधित्व करते हुए प्रतियोगिता में तीसरा स्थान प्राप्त किया। जीएनएम सीनियर सेकेंडरी स्कूल रोपड़ के खेल मैदान पर खेले गए सेमीफाइनल मुकाबले में गोवा से 0-3 से हारने के बाद प्रदेश की टीम ने हार्ड लाइन मैच में तमिलनाडु को रोमांचक मुकाबले में 1-0 से हराकर कांस्य पदक जीता। एकमात्र गोल कप्तान आयुष चौबे ने किया। आयुष ने पूरी प्रतियोगिता में 8 गोल किए तथा मनीष प्रजापति ने 5 गोल किए। आयुष को बेस्ट प्लेयर के अवार्ड से सम्मानित किया गया। मध्य प्रदेश टीम में आयुष (कप्तान), आदर्श सिंह परिहार, मोहनीश प्रजापति, अभय राजपूत, मोहम्मद तभी, वरुण पांडे, आयुष श्रीवास्तव, अर्पित अग्रवाल, कल्पेश डे, आशुतोष, अनुपम सिंह चौहान, सत्यमित्रा पांडे शामिल थे। टीम के कोच व मैनेजर धनवंत सिंह एवं महेश सोधिया थे। प्रतियोगिता में 12 राज्यों की टीमों ने भाग लिया।


पंकज जैन


 


Popular posts from this blog

मारुति सुजुकी के न्यू एज बलेनो का ग्लोबल प्रीमियर

आॅस्ट्रेलिया में दिखा दुर्लभ 'कंबल' आॅक्टोपस

यूक्रेन के आसमान में रूसी सैनिकों का काल बना 'भूत', मार गिराए रूस के कई फाइटर जेट