मध्य विधानसभा क्षेत्र की विभिन्न बस्तियों में 5000 साडि़यां बाट कर दीपावली की बधाई
भोपाल। मध्य विधानसभा से कॉग्रेस विधायक श्री आरिफ मसूद ने दीपावली के अवसर पर अपने विधानसभा क्षेत्र में आने वाली मीरा नगर, मल्टी, ईश्वर नगर, साई बाबा नगर, जनता कॉलोनी, शाहपुरा, 6 नम्बर आदि स्लम बस्तियों में 5,000 हज़ार साडि़यां बाट कर दीपावली की बधाई दी। इस अवसर पर बड़ी संख्या में बस्तियों की महिलाएं उपस्थित थीं।
इस अवसर पर विधायक श्री आरिफ मसूद ने कहा लगातार कईं वर्षाें से अपने विधानसभा क्षेत्र में आने वाली इन बस्तियों में दीपावली पर उपहार देकर इन लोगों के साथ दीपावली मनाता आ रहा हूॅ और मुझे इस क्षेत्र की बस्तियों में रहने वाले लोगों का आर्शीवाद हमेशा से मिलता रहा है।
आगे विधायक श्री आरिफ मसूद ने कहा कि केन्द्र में मोदी सरकार द्वारा जी.एस.टी. लागू करने की वजह से कपड़ों की कीमतें अत्यधिक बड़ गईं और गरीब लोग त्योहारों पर कपड़ा खरीदी नहीं कर पा रहे हैं दीपावली के त्योहार पर बाजारों में महंगाई के कारण मंदी है, जिसको देखते हुए आज साडि़या वितरण की गईं।
इस अवसर पर विशेष रूप से ईश्वर सिंह चौहान, निक्की चौबे, विशेष राय सक्सेना, अंकित दुबे, अमित राय (बन्टी), लाला भाई, संदीप, प्रीति वर्मा, फारूक मिन्नी, बल्लू पाल, प्रेम अहिरवार, हीरा करोले, अकबर राईन, श्रीमती सुल्ताना, समीर राइन, श्रीमती हसीना, शन्नो, प्यारे मियां, सिद्धार्थ शुक्ला, शोभा नरवड़े, राजू नरवाड़े जीतेन्द्र ठाकुर अजय कलमे, संजू भालसे, रविन्द्र डोंगरे, श्रीमती राजकुमारी, निखिल फर्नाडिस, असलम राईन, रूकमणी बाई, रोहित, सौरभ डिमोले, जोसफ, मोंटी, अभिषेक, कमलेश पटेल, दीपक, मनोज, बब्लू मिश्रा, सिद्धांर्थ शुक्ला, इरफान राइन, अरूण यादव, विनोद मालवीय, गिरीश सेन, रमन नागले, कपिल, शिवा चौरासी, रितेश मालवीय आदि उपस्थित थे।
भवदीय,
(अब्दुल नफीस)
निज सचिव