मुकाबला के अन्तर्गत मध्यांचल प्रोफेशनल विश्वविद्यालय, भोपाल में किक्रेट का रंगारग समापन
किक्रेट के अन्तर्गत फाईनल मैच पटेल ग्रुप ऑफ इंस्टिट्यूशन्स ने एवं सिस्टेक के मध्य खेला गया। इसके पूर्व पटेल ग्रुप ने एम.पी.यू एवं सिस्टेक ने एस.आर.के. को हराकर फाईनल में प्रवेश किया। फाईनल मैच में पटेल ग्रुप ऑफ इंस्टिट्यूशन्स ने दस ओवर में 64 रन बनाये उनकी ओर से जय ने सर्वाधिक रन बनाये। एवं सिस्टेक के आकाश ने 12 रन देकर 2 विकेट लिये जबाब में सिस्टेक ने सात गेन्द शेष रहते हुए यह रोमांचक मैच जीत लिया। सिटेक की ओर से आकाश ने सर्वाधिक 23 रन बनाये जबकि पटेल ग्रुप की ओर से आतिफ ने 10 रन देकर 2 विकेट लिये।
पुरूस्कार वितरण श्री दिनेश पटेल कार्यकारी संचालक पटेल ग्रुप ऑफ इंस्टिट्यूशन्स डॉ. एन.के.तिवारी, कुलपति मध्यांचल प्रोफेशनल विश्वविद्यालय, डॉ. शैलेष जैन रजिस्ट्रार , डॉ. विक्रांत जैन डी.एस.डब्लू विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित थे। विजेता को पुरूस्कार स्वरूप ट्रॉफी एवं 15000/- नगद पुरूस्कार प्रदान किया गया एवं उपविजेता पटेल ग्रुप ऑफ इंस्टिट्यूशन्स ताम 10000/- नगद एवं ट्रॉफी प्रदान किया गया ।
इस मैच में सिस्टेक के कप्तान आकाश मेन ऑफ द मैच रहे, मैन ऑफ द सीरीज भावेश सिंह रहे एवं बैस्ट बेस्टमैन का खिताब रौशन को मिला वहीं पटेल ग्रुप ऑफ इंस्टिट्यूशन्स के आतीफ को बैस्ट बॉलर एवं अरूण यादव को बैस्ट फील्डर का खिताब मिला। मध्यांचल प्रोफेशनल विश्वविद्यालय के स्पोर्टस इन्चार्ज प्रो. सुमित उतरेजा ने सभी को बधाई दी।