पटेल काॅलेज आफ साईं एण्ड टैक्नोलाॅजी में टेक्विप आर.जी.पी.वी. द्वारा मशीन लर्नर फाॅर बिगनर पर दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन 


पटेल काॅलेज आफ साईंस एण्ड टैक्नोलाॅजी में टेक्विप आर.जी.पी.वी. द्वारा मशीन लर्नर फाॅर बिगनर पर दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें मध्यप्रदेश के समस्त शासकीय एवं निजी संस्थान के विद्यार्थिय़ों ने भाग लिया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में डाॅ. संजीव शर्मा प्रोफेसर आर.जी.पी.वी. एवं डाॅ. अजीत सिंह पटेल प्रो. चांसलर, मध्यांचल प्रोफेशनल विश्वविद्यालय थे। कार्यक्रम की शुरूआत डाॅ. रजनीश कर्ण डायरेक्टर पटेल काॅलेज आफ साईंस एण्ड टैक्नोलाॅजी ने की जिसमें उन्होंने बताया कि मशीनों का उपयोग आज के युग में कितना महत्तवपूर्ण योगदान दे रहा है और इसके उपयोग द्वारा उद्धयोगिक व्यवसायों को बढाने में महत्तवपूर्ण भूमिका निभाई जा रही है। डाॅ. संजीव शर्मा प्रोफेसर आर.जी.पी.वी. ने मशीन के फायदे बताये। डाॅ. अजीत सिंह पटेल द्वारा बताया गया कि वर्तमान समय में सभी लोग मशीन के इतने आदि हो चुके हैं कि उन्होंने अपने दिमाग का उपयोग करना बंद कर दिया पर वह यह भूलते जा रहे हैं कि दिमाग का उपयोग सही समय पर किया गया तभी हमने मशीनों को बनाया और इसके उपयोग के साथ हमें अपना दिमाग भी उपयोग करना पड़ेगा तभी मनुष्य का दिमाग और मशीन दोनों मिलकर इस व्यवसायी युग को बहुत आगे ले जा सकेंगे। इस अवसर पर मध्यांचल प्रोफेशनल विश्वविद्यालय के कुलपति डाॅ. एन.के. तिवारी, सी.ई.ओ. मधु मल्होत्रा, डायरेक्टर फार्मेसी डाॅ. सी.जे. वर्मा, कुलसचिव एम.पी.यू. डाॅ. शैलेष जैन एवं सभी स्टाफ मेम्बर्स एवं छात्र-छात्रायें उपस्थित थे। इस दो दिवसीयी प्रशिक्षण कार्यशाला में डाॅ. संयम शुक्ला, प्रोफेसर मौ.आ.रा.प्रौ.सं., डाॅ. विवके त्रिपाठी, प्रोफेसर आई.आई.टी. रायपुर एवं सुश्री हर्षिता ने छात्र एवं छात्राओं को मशीन लर्निंग पर प्रशिक्षण दिया।  धन्यवाद प्रस्ताव प्रो. सी.जे. वर्मा ने दिया । कार्यक्रम का सफल संचालन डाॅ. रजनीश कर्ण डायरेक्टर पटेल काॅलेज आफ साईंस एण्ड टैक्नोलाॅजी ने किया ।


Popular posts from this blog

मारुति सुजुकी के न्यू एज बलेनो का ग्लोबल प्रीमियर

आॅस्ट्रेलिया में दिखा दुर्लभ 'कंबल' आॅक्टोपस

यूक्रेन के आसमान में रूसी सैनिकों का काल बना 'भूत', मार गिराए रूस के कई फाइटर जेट