राधारमण आयुर्वेद काॅलेज में मनाया गया राष्ट्रीय आयुर्वेद दिवस
भोपाल। रातीबड़ स्थित राधारमण आयुर्वेद काॅलेज में राष्ट्रीय आयुर्वेद दिवस एवं धनवन्तरि जयंती-धनतेरस आयुर्वेद के जनक भगवान धनवंतरी की पूजा व अर्चना के साथ मनाया गया। काॅलेज की अधीक्षक डाॅ. गायत्री तैलंग,ग्रुप डायरेक्टर डॉ राणा सहित सभी डायरेक्टर सहित काॅलेज के प्राध्यापक एवं विद्यार्थी इस पूजा में शामिल हुए। इस अवसर पर काॅलेज परिसर में विशेष साज-सज्जा की गई।
राधारमण समूह के चेयरमेन आर आर सक्सेना ने इस अवसर पर कहा कि आयुर्वेद दुनिया की सबसे प्राचीनतम चिकित्सा पद्धति में से एक है। इस पद्धति में बीमारी के उपचार के साथ साथ बीमारी से बचाव एवं स्वस्थ जीवनशैली पर बहुत ध्यान दिया जाता है। भगवान धनवंतरी को आयुर्वेद का जनक माना जाता है राष्ट्रीय आयुर्वेद दिवस पर उनकी पूजा कर हम सभी उनसे स्वास्थ्य व समृद्धि की कामना करते हैं।