सेंट मोंटफोर्ट विद्यालय में टेलेंट सर्च का आयोजन


10जी मोंटफोर्ट कप 2019-2020
सेंट मोंटफोर्ट विद्यालय मे 24.10.2019 को 10जी मोंटफोर्ट कप इंटर केजी टेलेंट सर्च का आयोजन किया गया। कार्यक्रम को दो श्रेणियों में बाटा गया। समूह गान के थीम थी प्रकृति व समूह नृत्य की थीम थी लोक नृत्य जिसमे केजी-1 एवं केजी-2 के छात्रों ने भाग लिया। इस कार्यक्रम मे भोपाल के कई प्रतिष्ठित स्कूलों ने भाग लिया। कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्जवलन व ईश वंदना के साथ किया गया। निर्णायक गणों में श्री प्रदीप कुमार व श्री अर्जुन शाक्य ने अपनी उपस्थिति दी। सभी नन्हे - मुन्ने छात्रों ने अपनी आकर्षक प्रस्तुति दी।  समूह गान मे पहला स्थान सेंट जोसफ को.एड स्कूल अरेरा कॉलोनी, दूसरा स्थान सागर पब्लिक स्कूल गाँधी नगर ने प्राप्त किया। समूह नृत्य मे पहला स्थान  क्राइस्ट स्कूल पटेल नगर, दूसरा स्थान फादर एग्नेल स्कूल गाँधी नगर ने प्राप्त किया। ओवर ऑल ट्राफी क्राइस्ट स्कूल पटेल नगर को प्रदान की गई। इस प्रतियोगिता में प्राचार्य मोनाचन केके द्वारा विजयी स्कूल के छात्रों को पुरुस्कृत किया गया तथा उनका प्रोत्साहन बढाने हेतु हेड मिस्ट्रेस सिस्टर क्रिस्टी की इस प्रतियोगिता के प्रबंधन में सराहनीय भूमिका रही। राष्ट्रगान के साथ ही कार्यक्रम का समापन किया गया।


Popular posts from this blog

मारुति सुजुकी के न्यू एज बलेनो का ग्लोबल प्रीमियर

यूक्रेन के आसमान में रूसी सैनिकों का काल बना 'भूत', मार गिराए रूस के कई फाइटर जेट

आॅस्ट्रेलिया में दिखा दुर्लभ 'कंबल' आॅक्टोपस