वाद-विवाद में वीर-मनावत विजयी रहे


आनंद-विहार विद्यालय में दिनांक 16.10.2019 को वाद-विवाद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। वाद-विवाद का विषय था ''गृहकार्य-निषेध'' अंतर्सदनीय प्रतियोगिता कक्षा सातवीं के छात्रों के मध्य सम्पन्न हुई। विद्यार्थियों ने वाक्-कौशल का उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। गृहकार्य के पक्ष और विपक्ष में रचनात्मक विचार अभिव्यक्ति से वातावरण विभोर हो उठा।
वीर मनावत ने विषय के विपक्ष में अपना मत प्रस्तुत करते हुए गृहकार्य को बच्चों के शारीरिक और मानसिक विकास में बाधक बताया। वीर के अनुसार दिन भर विद्यालय में पठन-पाठन की गतिविधियों से थका विद्यार्थी गृहकार्य के मानसिक दबाव में न तो आराम कर पाता है और ना ही ठीक से खेल या सो पाता है, जिसका असर उसके शारीरिक एवं मानसिक स्वास्थ्य पर पड़ता है। बच्चा प्रकृति से दूर रहकर रचनात्मकता भी खोने लगता है। विषय के पक्ष में मानवी यादव ने गृहकार्य को अभ्यास करने का नायाब तरीका बताया। गृहकार्य की मदद से विद्यार्थी पाठ को यादकर लिख लेते हैं, जिससे लेखन एवं अभ्यास कार्य का विकास होता है। 
इस प्रतियोगिता में अजंता हाउस के वीर मानवत ने प्रथम स्थान प्राप्त किया विपक्ष में अपना अभिमत प्रस्तुत कर। पक्ष में प्रथम स्थान पर अंजता हाउस की मानवी यादव विजयी रहीं। द्वितीय स्थान पर वरूण पवार (पक्ष) अंजता हाउस और अंजित जैन (विपक्ष) नालंदा हाउस रहे। इस मौके पर विद्यालय प्राचार्य श्री शैलेश झोपे, शिक्षकगण, निर्णायक मंडल एवं कक्षा सातवीं के छात्र उपस्थित रहे। विद्यालय अध्यक्ष श्रीमती अर्चना बागची वनिता समाज अध्यक्ष श्रीमती सुनंदा ठकार और विद्यालय प्रबंधन समिति के सदस्यों ने अपना आशीर्वाद प्रेषित किया। 


(आनंद विहार स्कूल)


 


Popular posts from this blog

मारुति सुजुकी के न्यू एज बलेनो का ग्लोबल प्रीमियर

आॅस्ट्रेलिया में दिखा दुर्लभ 'कंबल' आॅक्टोपस

यूक्रेन के आसमान में रूसी सैनिकों का काल बना 'भूत', मार गिराए रूस के कई फाइटर जेट