Posts

Showing posts from November, 2019

रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय के वाणिज्य विभाग में अतिथि व्याख्यान का आयोजन

Image
बेसिक इंट्रोडकशन टू जीएसटी पोर्टल विषय की विस्तृत जानकारी छात्रों से साझा की भोपाल. 28/11/2019।। रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय के वाणिज्य विभाग ने “बेसिक इंट्रोडकशन टू जीएसटी पोर्टल” विषय पर व्याख्यान का आयोजन किया। यह व्याख्यान जीएसटी विशेषज्ञ सी.ए. नवनीत गर्ग द्वारा दिया गया। इस अवसर पर वाणिज्य विभाग की अधिष्ठाता दीप्ती महेश्वरी द्वारा स्वा‍गत किया गया और कार्यक्रम के विषय में जानकारी दी। नवनीत गर्ग जी ने अपने व्या‍ख्यान में बताया कि हमारे देश में जीएसटी की आवश्यकता के कारणों की जानकारी दी। उन्होंने जीएसटी के सभी प्रकारों को विस्तृत रुप से समझाया। उन्होंने जीएसटी से जुड़ी जानकारियां दी। उन्होंने जीएसटी को “वन नेषन वन टैक्स वन मार्केट” बताया। सी.ए. नवनीत गर्ग ने बताया कि छात्र जीएसटी का ऑनलाइन पंजीकरण और ई- मासिक रिर्टन फाइल कैसे करें। रिटर्न फाइल के दौरान क्या समस्या आती है उसकी भी जानकारी दी। कार्यक्रम के अंत में छात्रों द्वारा प्रश्न भी पूछे गये। वाणिज्य विभाग की विभागाध्यक्ष डॉं. बासंती मैथ्यू ने सी.ए. नवनीत गर्ग को स्मृति चिन्ह भेंट कर आभार व्य‍क्त किया। जनसंपर्क विभाग रबीन्द्र...

डीपीएस कोलार का चतुर्थ वार्षिक समारोह भव्यता से सम्पन्न

Image
शुक्रवार, 29 नवंबर 2019 को डीपीएस कोलार के प्रागंण में चतुर्थ वार्षिकोत्सव भव्यता के साथ सम्पन्न हुआ समारोह 'Swirls of Celebration' थीम पर आधारित था। समारोह के मुख्य अतिथि श्री नितिश भारद्वाज (पटकथा-लेखन, निर्माता-निर्देशक, अभिनेता एवं लोकसभा के पूर्व सदस्य) एवं विशिष्ट अतिथि श्री बी. विजय दत्त (कमिश्नर, नगरपालिका निगम, भोपाल) थे। उक्त अवसर पर श्री हरिमोहन गुप्ता, (चैयरमेन JSWS प्रो. वाइस चेयरमैन भोपाल, इंदौर, कोलार और राऊ इंदौर), श्री राकेश मेहरा (वाइस चेयरमैन JSWS), श्री अभिषेक मोहन गुप्ता (प्रो.चासंलर जे.एल.यू., सीईओ जागरण लेक यूनीवर्सिटी भोपाल), डॉ. अनूप स्वरूप (वाइस चांसलर जे.एल.यू.), श्री संजीव सक्सेना (सदस्य JSWS), श्री नितिन अम्बासेलकर (ट्रेजरर JSWS एवं चीफ अकाउन्ट ऑफीसर डीपीएस भोपाल, इंदौर, कोलार और राऊ इंदौर), प्राचार्या डीपीएस कोलार श्रीमती वंदना धूपर, श्री नासीरूद्धीन खान (सेक्रेटरी JSWS) भोपाल, श्री फैसल मीर खान (डायरेक्टर ऑपरेशन्स JSWS) भोपाल, श्रीमती मेघा मुक्तिबोध (डीन. शिक्षा केन्द्र भोपाल, इंदौर और कोलार रोड भोपाल) तथा अन्य गणमान्य अतिथि उपस्थित थे। कार्यक्रम ...

अभाविप के 65 वें राष्ट्रीय अधिवेशन में कई प्रस्ताव पारित

Image
अभाविप के 65 वें राष्ट्रीय अधिवेशन में राज्य विश्वविद्यालय, वर्तमान राष्ट्रीय परिदृश्य, अनुच्छेद 370 हटाये जानें एवं श्री राम जन्म भूमि निर्णय का अभिनंदन संबंधी प्रस्ताव पारित किये गये - श्री निलेश सोलंकी (प्रदेश मंत्री अभाविप) ने 29-11-2019 को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के प्रांत कार्यालय पर प्रेसवार्ता आयोजित की। जिसमें प्रांत मंत्री श्री निलेश सोलंकी ने बताया कि ए.आई.एस.एच.ई. 2018-19 की रिपोर्ट के अनुसार भारत में कुल 359 राज्य विश्वविद्यालयों में 18,768 प्राध्यापकों और सभी संबद्ध 37,645 महाविद्यालयों में कुल 2,70,916 प्राध्यापकों के पद रिक्त हैं, जिसके कारण विश्वविद्यालयों में शिक्षा की गुणवत्ता में भारी गिरावट आई है। विद्यार्थी परिषद इन सभी विश्वविद्यालयों से संबधित समस्याओं का निवारण करने के लिए प्रतिबद्ध है। श्री सोलंकी ने कहा कि 65 वां राष्ट्रीय अधिवेशन हाल ही में उत्तर प्रदेश के ब्रज प्रांत के आगरा में सम्पन्न हुआ। इस राष्ट्रीय अधिवेशन में देश भर के 40 प्रांतों से कुल 1,348 प्रतिनिधियों ने सहभाग किया साथ ही इस अधिवेशन में पड़ोसी देश नेपाल से भी राष्ट्रीय संगठन मंत्री, राष्ट्र...

मोंटफोर्ट स्कूल में ’’ धन्यवाद तथा लीडरशिप अनुभव दिवस’’ का आयोजन

Image
मोंटफोर्ट स्कूल, पटेल नगर में धन्यवाद तथा लीडरशिप अनुभव दिवस के अवसर पर एक 29/11/19 को विशेष प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया। कक्षा 12वीं के केबिनेट मैम्बर्स द्वारा कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें विद्यालय केबिनेट के सभी सदस्यों ने भाग लिया। इस अवसर पर सर्वप्रथम हेड बॉय रूशान राणा तथा हेड गर्ल नेहा शर्मा द्वारा धन्यवाद दिवस का महत्व बताते हुए अपने सभी अध्यापक अध्यापिकाओं का हृदय से धन्यवाद दिया तथा विद्यार्थी जीवन में गुरू की महिमा वर्णन किया। तत्पश्चात् केबिनेट के प्रत्येक सदस्य द्वारा स्कूल में प्रवेश लेने से अब तक अपने-अपने अनुभव शेयर किए।  इस अवसर पर भाभा हाऊस के कैप्टन शिवम मोदक द्वारा एक सुमधुर गीत गाया गया। राज सिसोदिया द्वारा नृत्य की शानदार प्रस्तुति दी गई तथा कक्षा 12वीं की छात्राओं द्वारा नृत्य की रंगारंग प्रस्तुति दी गई जिसने सभी का मन मोह लिया।  इस अवसर पर स्कूल प्राचार्य ब्रदर मोनाचन ,उप प्राचार्य बाला जोसफ ,सिस्टर ,ज्योति मैडम तथा सभी शिक्षक-शिक्षिकाएँ उपस्थित थीं। कार्यक्रम का समापन प्राचार्य ब्रदर मोनाचन  के आशीर्वाद के साथ हुआ। 

सेक्ट बीएड कॉलेज के विद्यार्थियों का शानदार परीक्षा परिणाम

Image
सेक्ट कॉलेज ऑफ प्रोफेशनल एजुकेशन बीएड कॉलेज के सत्र 2018-20 के विद्यार्थियों के बरकतउल्लाह विश्वविद्यालय भोपाल द्धारा घोषित परीक्षा परिणाम में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया। सभी विद्यार्थी प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण हुए।जिसमें महाविद्यालय की छात्रा मोहिनी राघुवंशी ने 86.25 प्रतिशत अंक अर्जित कर प्रथम स्थान प्राप्त किया। द्वितीय स्थान पर 84.25 प्रतिशत अंकों के साथ मिताली शर्मा रहीं। वही तृतीय स्थान पर राजकुमारी अहिरवार ने 81.5 प्रतिशत  अंकों के साथ रही। महाविद्यालय के सभी विद्यार्थियों के शानदार प्रदर्शन पर महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ. नीलम सिंह एवं महाविद्यालय सभी शिक्षकों ने विद्यार्थियों के उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएँ दी। VINOD CHOUDHARY         Managing Director    

‘मेघ धनुष – कलर्स ऑफ लाईफ’ से प्रारंभ हुआ  सागर पब्लिक स्कूल  का  वार्षिकोत्सव

Image
  सागर पब्लिक स्कूल, रोहित नगर का 6वां वार्षिकोत्सव  । जूनियर विंग का वार्षिकोत्सव  'मेघ धनुष – कलर्स ऑफ लाईफ' की थीम पर आधारित ।     मशहूर स्टोरी   टेलर शेफाली चतुर्वेदी इग्ज़ेक्यूटिव़ प्रडूसर व कंस्लटेंट बी.बी.सी. मीडिया एक्शन वार्षिकोत्सव के मुख्य अति थि । डॉ संगीता सिंह, मिसेज इंडिया अर्थ 2018 जूनियर विंग वार्षिकोत्सव की गेस्ट ऑफ ऑनर । अगले दो दिनों में लगभग 1350+ सागराईट्स वार्षिकोत्सव में भाग लेंगे और रंगो द्वारा अपनी कल्पना व रचनात्मकता से गुणों का प्रदर्शन कर जीवन को बेहतर बनाने का संदेश देंगे ।   भोपाल, 29 नवंबर, 2019 : विशाल पैनोरमा के जीवंत रंग और उत्कृष्ट संगीत और अद्भुत प्रस्तुतियों से सागर पब्लिक स्कूल, रोहित नगर ने अपने दो दिवसीय वार्षिकोत्सव  का भव्य शुभारंभ किया। दो दिन चलने वाले वार्षिकोत्सव  में जूनियर और सीनियर विंग के 1350+  सागराईट्स ने अपनी प्रतिभाओं का परिचय विभिन्न प्रस्तुतियों द्वारा दिया। जूनियर विंग का वार्षिकोत्सव 'मेघ धनुष – कलर्स ऑफ लाईफ' व सीनियर विंग का 'बाँर्न-टू-ब्लॉसम' की थीम पर आधारित रहेगा । ...

मुख्य पोस्टमास्टर जनरल के कार्यालय में स्वच्छता-पखवाड़ा सम्पन्न

Image
भारत सरकार के स्वच्छ भारत मिशन के तहत मध्यप्रदेश डाक परिमंडल मे 16 नवम्बर से 30 नवम्बर 2019 तक स्वच्छ भारत पखवाड़ा मनाया गया । पखवाड़े के आरंभ मे दिनांक 16 नवम्बर को परिमंडल कार्यालय के समस्त अधिकारियों एवं कर्मचारियों को माननीय मुख्य पोस्टमास्टर जनरल श्री आलोक शर्मा द्वारा स्वच्छता की शपथ दिलाई गई और इसी दिन कार्यालय के समस्त स्टाफ ने होशंगाबाद रोड स्थित गायत्री मंदिर के प्रांगण (केंपस) की सफाई हेतु श्रम दान किया जहाँ एक ओर 17 नवम्बर को समस्त स्टाफ ने अपने अनुभाग की सफाई की , वहीं 18 नवम्बर को परिमंडल डाक महिला संगठन के सदस्यों द्वारा पोस्टल आवासीय कालोनी मे सफाई की गई19 एवं 20 नवम्बर को क्रमशः कार्यालय की टायलेट एवं हार्वेस्टिंग सिस्टम की सफाई की गई । दिनांक 23 नवम्बर को एक विशाल स्वच्छता रैली निकाली गई जिसके माध्यम से आम नागरिकों को अपने कार्य स्थल एवं घर की स्वच्छता के बारे मे जानकारी दी गई। इसी क्रम मे 25 नवम्बर को सूखे एवं गीले कचरे के प्रबंधन पर एक कार्यशाला आयोजित की गई जिसमे सूखे एवं गीले कचरे का निपटान किस प्रकार किया जाए इसके बारे में प्रतिभागियों को शिक्षित किया गया। 26 नवम...

मुम्बई अन्तर्राष्ट्रीय फिल्म फेस्टिवल के लिये प्रविष्टियाँ 4 दिसम्बर तक  

भोपाल : गुरूवार, नवम्बर 28, 2019, 22:37 IST 16वें मुम्बई अन्तर्राष्ट्रीय फिल्म फेस्टिवल में अपनी प्रविष्टि शामिल कराने के इच्छुक निर्माता/निर्देशक 4 दिसम्बर 2019 तक अपनी प्रविष्टियाँ ऑनलाइन प्रस्तुत कर सकते हैं। उल्लेखनीय है कि फिल्म्स डिविज़न काम्पलेक्स मुम्बई में 28 जनवरी से 3 फरवरी 2020 तक फिल्म फेस्टिवल आयोजित होगा। फेस्टिवल संबंधी नियमों एवं शर्तों की जानकारी वेबसाइट  www.miff.in  से प्राप्त की जा सकती है।

एमपीईआर एलर्ट सिस्टम से गुम हुए बच्चों की तलाश में मिलेगी मदद

Image
मंत्री श्री शर्मा ने प्रस्तावित सिस्टम की जानकारी ली   भोपाल : गुरूवार, नवम्बर 28, 2019, 20:22 IST प्रदेश में आने वाले समय में एमपीईआर (मध्यप्रदेश इमरजेंसी रिस्पांस एलर्ट सिस्टम) के जरिये प्राकृतिक आपदाओं और आपात स्थितियों में गुम हुए बच्चों की सुरक्षित बरामदगी सुनिश्चित की जा सकेगी। इसके लिये एमपीईआर एलर्ट सिस्टम विकसित किया जा रहा है। जनसम्पर्क तथा विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्री श्री पी.सी. शर्मा ने आज बीएसएनएल और मैप आईटी द्वारा सूचना के शीघ्र सम्प्रेषण के लिये तैयार किये जा रहे इस एलर्ट सिस्टम का प्रेजेन्टेशन देखा। मैप आईटी के प्रोजेक्ट डायरेक्टर श्री फ्रैंक नोबल ने बताया कि बीएसएनएल के सहयोग से उन्नत तकनीक अपनाते हुए अमेरिका के अम्बर एलर्ट सिस्टम के अनुरूप एमपीईआर एलर्ट सिस्टम विकसित किया जा रहा है। संबंधित अधिकारियों ने प्रस्तावित एलर्ट सिस्टम के विभिन्न फीचर्स की जानकारी देते हुए बताया कि प्रस्तावित एलर्ट सिस्टम में गृह विभाग (पुलिस), जल संसाधन, आपदा प्रबंधन, राजस्व विभाग तथा कृषि विभाग की अहम् भूमिका रहेगी। किसी आपदा के दौरान एमपीईआर एलर्ट के सक्रिय होने पर मीडिया और आम लो...

“परिवर्तन की लहरें“ थीम पर 30 नवम्बर को मनाया जायेगा कैम्पियन स्कूल का वार्षिकोत्सव 

Image
विभिन्न साँस्कृतिक रंगारंग कार्यक्रमों की होगीं प्रस्तुतियाँ  कैम्पियन स्कूल अरेरा काॅलोनी भोपाल परिवर्तन की लहरें थीम पर 30 नवम्बर 2019 को भव्य 54वां वार्षिकोत्सव विद्यालय परिसर में मनाने जा रहा है। इस एक दिवसीय कार्यक्रम की कड़ी में शाम को भव्य वार्षिकोत्सव 5ः30 बजे से 8.00 बजे तक विद्यालय परिसर में मनाया जायेगा जिसकी तैयारियाँ पूरे जोर शोर के साथ विद्यालय परिसर में विभिन्न स्थानों पर एक माह पूर्व से ही की जा रही है। जिसमें स्कूल बैंड द्वारा मुख्य अतिथि को सलामी, विभिन्न प्रार्थना गीत, स्वागत डाँस, महिला सषक्तिकरण का संदेश देता छात्राओं का डाँस, नुक्कड नाटक, ब्लिस ऑफ बाॅडी माईंड एंड सोल फिट इंडिया, अंग्रेजी नाटक, विभिन्न वार्षिक आकादमिक व अन्य पुरस्कार, हास्य व संदेशात्मक नाटक, फ्यूज़न डाँस, स्पोर्टस्, संगीत यंत्रों की जुगलबंदी, विभिन्न प्रकार के रंगारंग कार्यक्रमों व साँस्कृतिक नृत्य, मियाम एक्ट, जर्नी फ्राॅम टाइनी टाॅटस टू मिस्टर कैम्पियन शैड़ो प्ले, आदि की प्रस्तुति दी जायेगी। जिसमे से गैंड फिनाले कार्यक्रम की प्रस्तुति मुख्य आकर्षण का केंद्र रहेगी। इस वार्षिकोत्सव कार्यक्रम में ...

स्वामी विवेकानंद लाइब्रेरी में किताब "द सागा ऑफ़ इंडियस ग्रेटेस्ट हीरोइन " पर चर्चा शनिवार को

स्वामी विवेकानंद लाइब्रेरी में इस शनिवार, 30 नवंबर, शाम 3 बजे  दीदा: द वारियर क्वीन ऑफ़ कश्मीर" के ऑथर आशीष कॉल के साथ चर्चा  का आयोजन किया जा रहा है | वॉइस एंड विज़न फाउंडेशन द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में श्री राकेश दीक्षित ऑथर आशीष कॉल से इस किताब के बारे में चर्चा करेंगे |                 यह किताब वीमेन पावर के बारे में हैं  |  भारत के इतिहास में रानी लक्ष्मी बाई के बारे में सभी जानते हैं, लेकिन रानी दीदा की कहानी शायद बहुत काम लोग जानते हैं | लोहार की प्रिंस्ली स्टेट में जन्मी दीदा बचपन से ही दिव्यांग थी जिसके कारण उनके परिजनों ने भी उनको नकार दिया | उनका पालन पोषण उनकी नौकरानी द्वारा किया गया |             शरीर से पूरी तरह सक्षम न भी होने के बावजूद उन्होंने युद्ध की कला सीखी | उन्होंने बहुत सारी खेल प्रतियोगिताओं में भी अपना लोहा मनवाया | कश्मीर के राजा क्षेमगुप्त से...

सेंट मोन्टफोर्ट स्कूल में स्वस्थ भारत सप्ताह का आयोजन

Image
 स्वस्थ भारत की ओर कदम बढ़ाते हुए एवं खेलों का महत्व और शारीरिक शिक्षा के उद्देश्यों को समझाते हुए दैनिक जीवन में योगा एवं शारीरिक क्रियाओं की जीवन में अति आवश्यकता व्यक्त करते हुए सेंट मोन्टफोर्ट स्कूल भोपाल में नवम्बर 2019 महीने के तीसरे सप्ताह में स्वास्थ्य सप्ताह का आयोजन किया गया। जिसमें कक्षा तीसारी से पाँचवीं तक की कक्षाएँ, छटवीं से आठवीं तक की कक्षाएँ, एवं नौवीं से बारहवीं तक की कक्षाओं के (समूहवार) विद्यार्थियों ने भाग लिया । एवं ''स्वस्थ भारत की ओर एक कदम '' साप्ताहिक कार्यक्रम को विद्यालय के प्रांगण में सम्पन्न किया। इस कार्यक्रम की रूपरेखा सी.बी. एस. ई. द्वारा निर्देशित नियमों का पालन करते हुए विद्यालय में रखी गई । जिसके अन्तर्गत सप्ताह में छह दिन कार्यक्रम आयोजित किए गए। वर्तमान में छात्र पूरे समय मोबाइल, टी.वी, कम्प्यूटर आदि में लगातार समय व्यतीत करने से शारीरिक रूप से सुस्त हो गए है। इस बात का ध्यान रखते हुए उन्हे चुस्त और फुर्तीला बनाने हेतू उनका ध्यान आकर्षित किया गया।  छात्रों के शारीरिक एवं मानसिक विकास को ध्यान में रखते हुए सप्ताह में अनेक प्रकार के व...

पर्यावरण को स्वच्छ रखना आज की महती आवश्यकता ः डाॅ. अजीत सिंह पटेल

Image
पटेल ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन्स् के एन.सी.सी. छात्रों द्वारा पौधारोपण पटेल ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन्स् के एन.सी.सी. यूनिट-1 एम.पी.सी.टी.आर. छात्रों द्वारा पौद्यरोपण किया गया। मध्यांचल प्रोफेशनल विश्वविद्यालय के प्रो. चांसलर एवं पटेल ग्रुप के वाईस चेयरमेन डाॅ. अजीत सिंह पटेल ने  इस अवसर पर बताया कि वृक्ष एवं मानव का संबंध उतना ही पुराना है जितना की मानव सभ्यता का इतिहास। पर्यावरण को स्वच्छ रखना आज की महती आवश्यकता है। उन्होंने विस्तार से पौद्यरोपण के महत्व को रेखाकिंत किया। इस अवसर पर सभी ने परिसर को स्वच्छ रखने एवं अधिक से अधिक संख्या में पौद्यरोपण कर उसे बढ़ा करने की जिम्मेदारी उठाने का संकल्प लिया। इस मौके पर ग्रुप डाॅयरेक्टर्स डाॅ.ज्ञानेन्द्र सिंह, मध्यांचल प्रोफेशनल विश्वविद्यालय के कुलसचिव डाॅ शैलेष जैन एवं सी.ई.ओ.मधु मल्होत्रा ने सभी छात्रों को वृक्षों से प्रकृती की महत्ता को बताते हुए पोधारोपण करने के लिए प्रेरित किया। पटेल ग्रुप के उपस्थित सभी सदस्यों  ने भी कार्यक्रम में भाग लिया।   

स्मार्ट सिटीः पीबीएस पर जल्द मिलेगी ई-बाईक

Image
ट्रायल के लिए भोपाल पहुंची ई-बाईक  सिंगल चार्ज में चलेगी 50 किलोमीटर, अधिकतम स्पीड 25 किलोमीटर प्रति घंटा भोपाल स्मार्ट सिटी डेवलपमंेट काॅर्पोेरेशन लिमिटेड पर्यावरण की दृष्टि से जल्द ही शहर में पब्लिक बाईक शेयरिंग प्रोजेक्ट के तहत ई-बाईक सड़कों पर उतारेगा। यह सायकिल(ई-बाईक) पेडल व बैट्री दोनों से चलेगी। इसकी अधिकतम स्पीड 25 किलोमीटर प्रति घंटा होगी। फुल बैट्री चार्ज मेें सायकिल 50 किलोमीटर तक चलेगी। पब्लिक बाईक शेयरिंग के तहत सायकिल(ई-बाईक) शुरू करने की तैयारी कर रहा है। मुम्बई की कंपनी की बाईक्स टेस्टिंग के लिए भोपाल पहुंच गई है। इन बाईक्स को एप्पल व एंड्राॅइड मोबाईल से कनेक्ट किया जा सकता हैं। इससे सायकिल चलाने के बाद कितनी कैलोरी बर्न हुई व लोकेशन आदि का पता चल जाता है। सायकिल में बी-1एवं बी-2 बेैट्री का उपयोग किया गया है। ट्रायल के लिए सायकिलें मुम्बई से भोपाल आई हंै। इन सायकिलों की कलेक्टर व भोपाल स्मार्ट सिटी कंपनी के चेयरमैन श्री तरूण कुमार पिथोडे़ और भोपाल स्मार्ट सिटी कंपनी के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री दीपक सिंह ने ट्रायल के रूप में सायकिलें चलाकर देखी। पर्यावरण के अनुरू...

चंचल मन को स्थिर करने के लिये ध्यान एक तकनीक

महाराष्ट्र के अमरावती स्थित गुरुकुंज आश्रम में हार्टफुलनेस संस्थान और राष्ट्र संत वंद नी य तुक डो जी महाराज संस्था के बीच एक ऐतिहासिक कार्यक्रम   Wednesday, 27th November 2019: हार्टफुलनेस संस्थान और तुकडो जी महाराज की संस्था के बीच चल रहे सम्बन्धों के परिणामस्वरूप श्री कमलेश पटेल (दाजी) को अमरावती, महाराष्ट्र राज्य के समीप गुरुकुंज में राष्ट्र संत वंद नीय तुकडो जी महाराज के श्रद् धां जलि वार्षिक समारोह में शामिल होने के लिये आमंत्रित किया गया था , जहाँ 150,000 से अधिक अनुयायी कार्यक्रमों में भाग लेने के लिये एकत्रित हुए थे।  व हाँ एक बड़ा समूह उनके स्वागत के लिये एकत्रित हुआ था । लगभग एक ह ज़ा र से अधिक आगंतुकों ने हार्टफुलनेस के परिचयात्मक ध्यान सत्रों में भाग लिया , और अधिकांश ने अपने पहले सत्र में ही स्वयं को ध्यान में डूबा हु आ पाया। इस आयोजन के लिये विभिन्न स्थानों से एकत्र हुए हमारे वॉलंटियरों द्वारा प्रदान की गई नि : स्वार्थ सेवा से श्री तुकडोजी महाराज के अनुयायी विस्मित थे। इस गठबंधन पर टिप्पणी करते हुए दाजी ने कहा,  '' चंचल मन को स्थिर करने के लिये ध्यान एक...

मिलिंद गुनाजी, ओमकार दास मानिकपुरी, शहजाद खान,अशोक बेनीवाल,विनय आनंद ने चिता यग्नेश शेट्टी के साथ मिलकर ब्रूस ली का 79 वां जन्मदिन' धूमधाम से मनाया

Image
मुंबई। वर्ल्ड फेमस ब्रूस ली का जन्मदिन यानि 27 नवंबर को "चिता जीत कुन डू ग्लोबल स्पोर्ट्स फेडरेशन"(सी जे के डी) के चेयरमैन और फिल्मों के सुप्रसिद्ध मार्शल आर्ट एक्सपर्ट चिता यग्नेश शेट्टी द्वारा मुंबई के अंधेरी(वेस्ट) में स्थित "दी सेलिब्रेशन स्पोर्ट्स क्लब',अँधेरी (वेस्ट), मुंबई में ब्रूस ली के 79 वां जन्मदिन के अवसर पर एक भव्य और विशाल कार्यक्रम का आयोजन किया गया था।"चिता जीत कुन डू ग्लोबल स्पोर्ट्स फेडरेशन" ने ब्रूस ली की याद में नेशनल मार्शल आर्ट्स चैंपियनशिप का भी आयोजन भी किया था ।जिसमें मुंबई के 20 स्कूलो के बच्चों ने और 26 राज्यो से बच्चों ने इस चैंपियनशिप में भाग लिया।बाद में यग्नेश शेट्टी ने मिलिंद गुनाजी, ओमकार दास मानिकपुरी, शहजाद खान,अशोक बेनीवाल,विनय आनंद, सी जे के डी के डायरेक्टर त्रिशान शेट्टी,वाईस प्रेजिडेंट हरीश शेट्टी ने मिलकर ब्रूस ली के पोस्टर का विमोचन किया और केक काटकर ब्रूस ली का जन्मदिन मनाया।इसके बाद 50 अंडर प्रिविलेज बच्चों को स्कूल बुक और पढाई सामग्री वितरित किया गया। उसके बाद अतिथियों द्वा...

सही और पूरी जानकारी,दूर रखे एड्स की बीमारी

Image
हमीदिया महाविद्यालय में एड्स जागरूकता कार्यक्रम भोपाल, 28.11.19। शासकीय हमीदिया कला एवं वाणिज्य महाविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई एवं रेड रिबन क्लब के द्वारा विश्व एड्स दिवस के उपलक्ष्य में पोस्टर प्रतियोगिता एवं जागरूकता रैली का आयोजन किया गया। गोद बस्ती भोईपुरा में नुक्कड़ नाटक, मानव श्रृंखला बनाई, जिसके द्वारा एड्स से होने वाले लक्षण एवं एड्स के चार कारणों को नुक्कड़ नाटक के माध्यम से प्रदर्शित किया।अंत में प्रचार्य डॉ.पीके जैन,जिला संगठक आरएस नरवरिया,डॉ. आरपी शाक्य ने सम्बोधित किया।      

किसानों के लिये उपार्जन केन्द्रों पर बनेगी मुख्यमंत्री केन्टीन

Image
मंत्रि-मण्डल उप समिति का निर्णय   भोपाल : बुधवार, नवम्बर 27, 2019, 20:40 IST प्रदेश में कृषि उपार्जन केन्द्रों पर किसानों की सुविधा के लिये मुख्यमंत्री केन्टीन बनाए जाएंगे। केन्टीन में किसानों के बैठने के लिये आरामदायक व्यवस्था की जाएगी। साथ ही उत्तम गुणवत्ता के भोजन तथा चाय-पानी की व्यवस्था भी रहेगी। सहकारिता मंत्री डॉ. गोविन्द सिंह की अध्यक्षता में कृषि आदान संबंधी मंत्रि-मण्डल उप समिति की मंत्रालय में सम्पन्न बैठक में यह जानकारी दी गयी। सहकारिता मंत्री डॉ. गोविन्द सिंह ने कहा कि सभी संबंधित विभाग आपसी समन्वय स्थापित कर मुख्यमंत्री केन्टीन व्यवस्था का क्रियान्वयन सुनिश्चित करें। बैठक में कृषि उत्पादों की गुणवत्ता, सर्वेयर की नियुक्ति, कम खरीदी पर व्ययों की प्रतिपूर्ति, परिवहन में विलंब होने पर सूखत के लिये सोसायटी को प्रतिपूर्ति प्रावधान, अमानक स्कंध का निराकरण, उपार्जन की आर्थिकी आदि विषयों पर चर्चा की गई। मंत्रि-मण्डल उप समिति के सदस्य खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री श्री प्रद्युम्न सिंह तोमर, किसान कल्याण तथा कृषि विकास मंत्री श्री सचिन यादव तथा वित्त मंत्री श्री तरूण भनोत बैठ...

बोर्ड पैटर्न से होगा पाँचवीं और आठवीं के विद्यार्थियों का वार्षिक मूल्यांकन 

Image
राज्य सरकार का शिक्षा में गुणवत्ता सुधार पर है पूरा फोकस - मंत्री डॉ. चौधरी भोपाल : बुधवार, नवम्बर 27, 2019, 19:10 IST स्कूल शिक्षा मंत्री डॉ प्रभुराम चौधरी ने आज यहां मीडिया कार्यशाला  में कहा कि राज्य सरकार का पूरा फोकस शिक्षा में गुणवत्ता सुधार पर केन्द्रित है। इस दिशा में लगातार नवाचार एवं सुधारात्मक कदम उठाए जा रहे हैं। एक्सपोजर विजिट मंत्री डॉ. चौधरी ने बताया कि गुणवत्ता में सुधार की दृष्टि से विभागीय अधिकारियों, प्राचार्यों एवं शिक्षकों को स्थानीय निजी स्कूलों, दिल्ली, नोएडा एवं दक्षिण कोरिया के स्कूलों का भ्रमण कराया गया, ताकि प्रदेश में गुणवत्ता सुधार के लिये अंतर्राष्ट्रीय स्तर की शिक्षा प्रणाली को लागू किया जा सके। मूलभूत विषयों पर प्रभावी कार्यवाही स्कूल शिक्षा मंत्री ने बताया कि विभाग द्वारा समुचित कॉपी चेकिंग व्यवस्था पर बल दिया गया है। कॉपी चेकिंग में सुधार के लिये सघन अभियान चलाया गया। राज्य एवं जिला स्तर के अधिकारियों ने स्कूलों का भ्रमण कर सुनिश्चित किया कि विद्यार्थियों की कॉपियाँ सही तरीके से चेक की जाएं। उन्होंने बताया कि अभियान में लगभग 3000 विद्यालयों में शिक...

रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय में सिविल विभाग द्वारा तीन दिवसीय कार्यशाला का आयोजन 

Image
टोटल स्टेशन की कार्यशाला में विद्यार्थियों ने सीखा सटीक सर्वेक्षण भोपाल। रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय के सिविल विभाग द्वारा तीन दिवसीय ''एडवांस सर्वेइंग यूजिंग टोटल स्टेशन'' विषय पर कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस कार्यशाला में सिविल इंजीनियरिंग के छात्रों ने भाग लिया। बतौर विषय विषेषज्ञ श्री सौरभ जैन, फाउंडर आफ जे.पी. सर्वे एकेडमी उपस्थित थे। टोटल स्टेशन वर्तमान का सबसे आधुनिक उपकरण है जिसका उपयोग न सिर्फ सर्वेक्षण बल्कि भवन निर्माण में भी किया जाता है। श्री सौरभ जैन ने छात्रों को जानकारी देते हुए बताया कि यह एक इलेक्ट्रानिक ट्रांजिट थियोडोलाइट है जिससे हम क्षैतिज कोण, ऊध्र्वाधर कोण और ढाल की दूरी को माप सकते हैं। उन्होंने यह भी बताया कि इसमें जानकारी एकत्र करने के लिये एक ऑन-बोर्ड कंप्यूटर दिया जाता है जिससे डेटा एकत्र कर सकें और उन्नत समन्वय आधारित गणना कर सके। इसके उपरांत विद्यार्थियों को व्यावहारिक ज्ञान हेतु रोड का सर्वेक्षण और उसके कोणों को मापना सिखाया। व्याहारिक ज्ञान में विद्यार्थियों को टोटल स्टेशन को सटीकता से लगाना और उससे आब्जेक्ट की दूरी, लंबाई और चैड़ा...

फिल्म पर्यटन नीति जल्‍द लागू की जाएगी- सुरेन्‍द्र सिंह बघेल

Image
मंत्री श्री सुरेन्द्र सिंह बघेल ने  "एक दूजे के वास्ते" टी.वी. सीरियल का फर्स्‍ट क्लेप देकर शुभारंभ किया भोपाल । प्रदेश के पर्यटन मंत्री श्री सुरेन्द्र सिंह बघेल ने बी.एच.ई.एल. (भेल) में सोनी टी.वी. के प्राइम टाइम सीरियल ' एक दूजे के वास्ते ' का फर्स्‍ट क्लेप देकर शुभारंभ किया। श्री बघेल ने कहा कि यह सीरियल प्रदेश के लिये ' गेटवे ऑफ टी.व्ही. इंडस्ट्री इन मध्यप्रदेश ' साबित होगा। श्री बघेल ने बताया कि प्रदेश में फिल्म पर्यटन को बढ़ावा देने के लिये सरकार द्वारा निर्माताओं और निर्देशकों को आमंत्रित किया जा रहा है। उन्हें मध्यप्रदेश में शूटिंग के लिये प्रोत्साहित किया जा रहा है। वर्तमान में प्रदेश में 3 अन्तर्राष्ट्रीय फिल्में , 10 राष्ट्रीय फिल्में , वेब सीरीज और धारावाहिक प्रोजेक्ट संचालित हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि फिल्म इंडस्ट्रीज के प्रदेश में आने से रोजगार और निवेश की व्यापक संभावनाएं निर्मित होंगी। पर्यटन मंत्री श्री बघेल ने बताया कि प्रदेश सरकार फिल्म पर्यटन नीति बना रही है , जिसे शीघ्र लागू किया जाएगा। ' एक दूजे के वास्ते ' धारावाहिक सोनी टी.व्ही....

कर्मचारी कल्याण आयोग बनाने के कैबिनेट के निर्णय का स्वागत

कर्मचारी नेता या कर्मचारी को ही बनाया जाए आयोग का अध्यक्ष  भोपाल बुधवार 27 नवम्बर 2019 ! म.प्र. शासन की आज बुधवार को मंत्रालय में हुई कैबिनेट में नियमित, संविदा, दैनिक वेतन भोगी, कार्यभारित सभी प्रकार के कर्मचारियों की समस्याओं के निराकरण के लिये कर्मचारी कल्याण आयोग बनाने का निर्णय पारित किया है । म.प्र. संविदा कर्मचारी अधिकारी महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष रमेश राठौर ने कैबिनेट के इस निर्णय का स्वागत करते हुये कहा है कि म.प्र. शासन का कर्मचारी कल्याण आयोग बनाने का निर्णय कर्मचारी हितेषी है । इस निर्णय से प्रदेश के कर्मचारियों को होने वाली समस्याओं को लेकर अब जबलपुर हाईकोर्ट का दरवाजा नहीं खटखटाना पड़ेगा । कर्मचारियों की समस्याएं भोपाल में ही हल हो जायेंगी और हजारों रूपये वकीलों को देने से भी बचत होगी ।   म.प्र. संविदा कर्मचारी अधिकारी महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष रमेश राठौर ने म.प्र. शासन से मांग की है कि इस कर्मचारी कल्याण आयोग का अध्यक्ष किसी कर्मचारी नेता या कर्मचारी को ही बनाया जाए जिसने कर्मचारियों के हितों की लड़ाई के लिये वर्षो संघर्ष किया हो ना किसी अधिकारी को। (रमेश राठौर...

बाल संरक्षण में महती भूमिका निभा सकते हैं रासेयो स्वयंसेवक : माइकल जुमा

Image
हम मध्यप्रदेश को बाल संरक्षण में प्रभावी राज्य बनाएंगें : डॉ. आर. के. विजय मध्यप्रदेश में बाल संरक्षण की स्थिति पर मिलकर इस स्थिति से निबटना जरुरी : प्रशांत दुबे   यूनिसेफ, एनएसएस और आवाज के बीच बाल संरक्षण को लेकर अनुबंध  राष्ट्रीय सेवा योजना (रासेयो) के स्वयंसेवक बाल संरक्षण में महती भूमिका निभा सकते हैं| बाल संरक्षण में युवाओं को अपनी भूमिका समझनी होगी, अवसरों को तलाशना होगा और बच्चों के पक्ष में कमर कसनी होगी| कार्यक्रम अधिकारी भी बच्चों के अधिकारों को समझें और आगे आयें| उक्त बात आज बरकतउल्ला विश्वविद्यालय के रासेयो  प्रभाग, यूनिसेफ मध्यप्रदेश, आवाज के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित दो दिवसीय सेमिनार के दौरान यूनिसेफ के मध्यप्रदेश प्रभारी माइकल स्टीवन जुमा ने व्यक्त किये| उन्होंने कहा कि यूनिसेफ बच्चों के संरक्षण में युवाओं की भागीदारी सुनिश्चित करना चाहता है, इसके लिए हमने एनएसएस के साथ मिलकर यह एक कार्यक्रम तय किया है| उन्होंने कहा कि हमें आशा ही नहीं वरन पूर्ण उम्मीद है कि हम मिलकर मध्यप्रदेश में बच्चों की स्थिति में सुधार ला सकेंगे|  उच्च शिक्षा विभाग के राज्य ए...

सरकारी मेडिकल कॉलेज से जुड़े अस्पतालों में नि:शुल्क ईलाज की व्यवस्था निरंतर चालू रखी जाये

इंदौर, 27/082019 ।  मध्य प्रदेश सरकार सरकारी मेडिकल कॉलेज से जुड़े अस्पतालों में नि:शुल्क ईलाज की व्यवस्था खत्म करने की दिशा में चिंतन कर रही और मुफ्त इलाज की सुविधा खत्म करने जा रही है, इसके अंतर्गत अभी गरीब मरीजों के उपलब्ध करवाई जा रही नि:शुल्क जांचे, ओपीडी फीस, सर्जरी, आई सी यु आदि के लिए सभी मरीजों से जल्द ही दरें तय करके सेवाएं देने का निर्णय सरकार द्वारा लिया जाएगा। सरकारी मेडिकल कॉलेज से जुड़े अस्पतालों में एम वाय अस्पताल इंदौर मध्यप्रदेश का बड़ा अस्पताल है और प्रदेश के एक बड़े हिस्से को स्वास्थ्य सेवाएं दे रहा है और यहाँ पर ना केवल इंदौर संभाग बल्कि नजदीक के उज्जैन संभाग के जिलों से मरीज बड़ी संख्या में आते है और बेहतर इलाज पाते है । प्रदेश में एम वाय अस्पताल के साथ ही अन्य कई शहरों में भी मेडिकल कॉलेज से सम्बद्ध अस्पताल हैं जहाँ से रोजाना लाखों मरीज स्वास्थ्य सेवाए ले रहे है, ऐसे में सरकार का यह निर्णय उन सभी के लिए बेहद पीड़ाजनक होगा ।   प्रदेश की जनता को स्वास्थ्य सेवायें और सुविधाएँ उपलब्ध करवाना राज्य की जिम्मेदारी है और मध्यप्रदेश जैसे राज्य में जहाँ हम स्वास्थ्य...

भेल काॅलेज में एन.सी.सी. दिवस के कार्यक्रम में लेफ्टीनेट कर्नल मेघना दवे किया वृक्षारोपण

Image
भोपाल, 27.11.2019। शासकीय स्नोतकोत्तर महाविद्यालय भेल, भोपाल में संविधान दिवस  के उपलक्ष्य में एन.सी.सी. दिवस मनाया गया। कार्यक्रम की मुख्यअतिथि लेफ्टीनेट कर्नल मेघना दवे, अध्यक्षता प्राचार्य डाॅ. मथुरा प्रसाद ने माॅं सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्जलित करते हुए शुभारंभ किया। कार्यक्रम की प्रभारी डाॅ. अर्चना शर्मा एवं एन.एस.एस. प्रभारी डाॅ. अंजना अग्रवाल ने अतिथियों का स्वागत पौधा देकर किया। महाविद्यालय परिसर में लेफ्टीनेट कर्नल मेघना दवे ने वृक्षारोपण कर पर्यावरण बचाने का संदेश दिया। कार्यक्रम की मुख्यअतिथि श्रीमती दवे ने एन.सी.सी. कैडेटों को प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। एन.सी.सी. दिवस पर छात्र-छात्राओं ने एक से एक मनमोहक सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुती दी। अपने उद्बोधन में मुख्यअतिथि लफ्टीनेट कर्नल मेघना दवे ने रंगारंग कार्यक्रम की प्रशंसा करते हुए कहा कि मुझे काॅलेज जीवन के दिन याद आ गये। उन्होंने कहा कि भेल काॅलेज के एन.सी.सी. कैडेट मुझे बहुत एक्टिव व डिसीप्लीन्ड लगे। उन्होंने छात्र-छात्राओं से कहा कि जीवन में स्वस्थ रहकर देश सेवा करते हुए देश को आगे बढा...

रामकथा के श्रवण से सामाजिक समरसता और मर्यादाएं दृढ़ होती हैं: चंद्रमादास

अमराई में रामकथा महोत्सव का भूमिपूजन कोलार। रामकथा के श्रवण से सामाजिक समरसता तो बढ़ती ही है, मर्यादाएं और अनुशासन दृढ़ भी होता है। हमारे युवाओं को इस कथा में सबसे अधिक सम्मिलित होना चाहिए ताकि नई पीढ़ी भारतीय संस्कारों और मर्यादाओं से जुड़ी रहे। ये उद्गार गुफा मंदिर के महंत चंद्रमादास त्यागी ने बुधवार को गेंहूखेड़ा अमराई में रामकथा महोत्सव का भूमिपूजन करते हुए व्यक्त किए। उन्होंने कहा कि राम कॆ चरित्र से हमें शिक्षा मिलती है कि भाई-भाई का रिश्ता किस तरह निभाना चाहिए। मित्र, माता-पिता और समाज के प्रति हमारा कैसा व्यवहार होना चाहिए। गौरतलब है कि शिव शक्ति सेवाधाम समिति द्वारा एक दिसंबर से नौ दिसंबर तक नव दिवसीय संगीतमय रामकथा महोत्सव काा आयोजन किया जा रहा है। समिति केे संस्थापक एवं संरक्षक योगेंद्रनाथ योगी ने बताया कि पहले दिन राम मंदिर बैरागढ़ चीचली से दोपहर एक बजे कलश यात्रा निकाली जाएगी। आयोजन समिति अध्यक्ष शैलेष खटीक ने बताया कि महाराज वैभव भटेले कॆ द्वारा की जाने वाली यह कथा प्रतिदिन दोपहर ढाई से शाम छह बजे तक चलेगी। भूमिपूजन के मौके पर खासतौर से भूपेंद्र माली, पवन बोराना, राजकुमार...

ग्रामोदय विश्वविद्यालय में संविधान दिवस मनाया गया

Image
चित्रकूट, 26 नवंबर 2019। महात्मा गांधी चित्रकूट ग्रामोदय विश्वविद्यालय में भारतीय संविधान दिवस मनाया गया।इस अवसर पर राजनीति विज्ञान के प्राध्यापक और प्रबंधन संकाय के अधिष्ठाता प्रो अमरजीत सिंह ने संविधान निर्माण की  पृष्ठभूमि और महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि नियम से काम करने का प्रभावी शस्त्र संविधान है।अपने व्याख्यान के मध्य डॉ सिंह ने उपस्थित अधिकारियों, शिक्षको और विद्यार्थियों ने संविधान के अनुरूप काम करने की शपथ ली।इस विशिष्ट आयोजन की अध्यक्षता कार्यवाहक कुलपति प्रो आई पी त्रिपाठी ने की।विशिष्ट अतिथि के रूप में प्रभारी कुलसचिव डॉ अजय कुमार और अभियांत्रिकी संकाय के अधिष्ठाता डॉ आंजनेय पांडेय एवं खाद्य प्रौद्योगिकी विभाग के अध्यक्ष इंजी अश्विनी दुग्गल रहे। इस दौरान तीन दिवसीय पंचगव्य निर्माण प्रशिक्षण के प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र प्रदान किये गए।कौशल शिक्षा और कौशल विकास के कार्यक्रम को सफलता पूर्वक आगे बढ़ाने के लिए वैद्य राम हरी रैकवार और प्रसार प्रमुख बाबू लाल सेन को कार्यवाहक कुलपति प्रो आई पी त्रिपाठी ने सम्मानित किया। समारोह का संचालन दीन दयाल उपाध्याय कौशल शिक्षा केंद्...

रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय में लीडरशिप कान्क्लेव का आयोजन

Image
भोपाल,25/11/2019। रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय में वाणिज्य एवं प्रबंधन विभाग, भोपाल मैनेजमेंट एसोसिएशन (बी.एम.ए.) और मंडीदीप इण्डस्ट्री एसो‍सिएशन द्वारा “लीडरशिप कान्क्लेव” आयोजित की गई। कान्क्लेव में बतौर मुख्य अतिथि श्री आर. जी द्विवेदी, को-चेयरमेन बीएमए उपस्थित थे। उन्होंने विद्यार्थियों को विभिन्न मोटिवेशनल स्टोरीज के माध्यम से लीडरशिप की क्वालिटी बताई। वहीं कार्यक्रम में उपस्थित बतौर अंर्तराष्ट्रीय प्रशिक्षक एवं क्लीनिकल हिप्नोथेरेपिस्ट डॉं. भूपेन्द्र चौधरी, टेक्नोलाॅजिकल विशेषज्ञ सुश्री सोनाली गलहोत्रा, सीए. आकांक्षा बीक्टनर एवं राजीव अग्रवाल, अध्यक्ष मंडीदीप इंडस्ट्री एसोसिएशन ने भी विद्यार्थियों को एक अच्छा लीडर बनने के गुर बताए।  विषय विशेषज्ञों ने विद्यार्थियों को लीडरिप क्वालिटी को पहचानने के लिये विभिन्न गतिविधियां कराई जिसमें उन्होंने 10-10 विद्यार्थियों के 10 ग्रुप बनाए और उन्हें एक टास्क दिया। जिसमें अपने आस-पास की सामाजिक समस्याओं को पहचानना, उसके समाधान हेतु विजन, मिशन और आब्जेक्टिव तय करना था। टीम ने इनिशिएट कैसे किया और ग्रुप के अन्य मेंबर का कंट्रीब्यूशन कैसा...

राधारमण समूह में मना संविधान दिवस

Image
  भोपाल। प्रतिवर्ष मनाया जाने वाला संविधान दिवस आज राधारमण समूह में समारोहपूर्वक आयोजित किया गया। इस अवसर पर भारतीय संविधान से जुड़ी विभिन्न गतिविधियां आयोजित की गई। इन गतिविधियों में लघु नाटक, प्रश्नोत्तरी एवं सेमीनार प्रमुख थे। कार्यक्रम के आरंभ में राधारमण समूह के चेयरमेन आर आर सक्सेना ने विद्यार्थियों को संविधान निर्माण से जुड़ी रोचक जानकारियां दी एवं विद्यार्थियों को संविधान पालन की शपथ दिलाई। श्री सक्सेना ने बताया कि 70 साल पहले आज ही के दिन वर्ष 1949 में भारतीय संविधान अस्तित्व में आया था जिसे 26 जनवरी 1950 का औपचारिक रूप से लागू कर दिया गया था। साथ ही इस अवसर पर संविधान की प्रस्तावना को भी पढ़ा गया। इस दिवस की तैयारी कर आए विद्यार्थियों ने संविधान से जुड़े विभिन्न तथ्यों पर आधारित पैम्फलेट भी बांटे। दिन भर आयोजित हुई गतिविधियों में विद्यार्थियों को भारतीय संविधान में निहित मूल्यों व एक नागरिक के रूप में कर्तव्यों आदि की जानकारी दी गई। इस दौरान डाॅ. भीमराव अंबेडकर के जीवन व उनके कार्यों की चर्चा भी की गई।   Prakash Patil, Media Relations Officer, Radharaman Group of In...

बी-नेस्ट में इंक्यूबेट होने 48 घंटे की प्रतियोगिता में शामिल होने देश के 250 प्रतिभागी

भोपाल स्मार्ट सिटी कंपनी द्वारा हैकाथाॅन का आयोजन 30 नवम्बर से 1 दिसम्बर 2019 तक देश के अलग-अलग शहरों से आए 4500 आवेदन भोपाल स्मार्ट सिटी डेवलपमेंट काॅर्पोरेशन लिमिटेड की कंपनी बी-नेस्ट में स्टार्टअप्स के लिए दो दिवसीय हैकाथाॅन का आयोजन 30 नवम्बर 2019 से होगा। कार्यक्रम का शुभारंभ प्रातः 10ः00 बजे होटल नूर-उस-सबा में होगा। कार्यक्रम में देश के अलग-अलग शहरों से लगभग 250 प्रतिभागी भाग लेगें। प्रतियोगिता लगातार 48 घंटे चलेगी। इसमें प्रथम 10 टीमों को इंक्यूबेशन सेंटर में एंट्री और प्रथम आने वाली टीम को रु. 1,25,000 का पुरस्कार दिया जाएगा।  इस प्रतियोगिता में देशभर से 4500 रजिस्ट्रेशन प्राप्त हुए है। प्रदेश में यह अपने तरह का दूसरा हैकाथाॅन (प्रतियोगिता) जो लगातार दो दिन चलेगा। पहला हैकाथाॅन भी भोपाल स्मार्ट सिटी डेवलपमेंट काॅर्पोरेशन लिमिटेड द्वारा ही कराया गया था। इस बार हैकाथाॅन में 60 टीमों के 250 सदस्य भाग लेंगे। प्रतियोगिता आॅफ लाईन माध्यम से होगी। प्रथम 10 टीमों को स्मार्ट सिटी के बी-नेस्ट में इंक्यूबेट किया जाएगा। प्रथम पुरस्कार के रूप में रु. 1,25,000, द्वितीय पुरस्कार के रूप म...

स्कोप काॅलेज में संविधान दिवस का आयोजन 

Image
भारत सरकार शासन तथा राजीव गाॅंधी प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय, भोपाल के निर्देशानुसार 26/11/2019 को स्कोप काॅलेज आफ इंजीनियरिंग में संविधान दिवस की 70वीं वर्षगाठ का आयोजन गरीमापूर्ण ढंग से किया गया। इस कार्यक्रम के आरंभ में संस्था के ग्रुप डायरेक्टर डाॅ. देवेन्द्र एस. राघव ने खचाखच भरे सभागार में उपस्थित सभी छात्र-छात्राओं व शिक्षकगणों का स्वागत किया, कि उन सभी ने बड़ी संख्या में उपस्थित होकर भारतवर्ष के संविधान की वर्षगाठ को मनाया।  डाॅ. राघव ने सभी छात्र-छात्राओं को बताया की हमारा संविधान विश्व में सबसे वृहद है। किस तरह से हमारा संविधान भारतवर्ष को एक सूत्र में पिरोने का काम करता है, विश्व के इस सबसे बड़े संविधान ने जीवन के हर पहलू को छुआ है तथा हमारा संविधान हर भारतवासी को गर्व से सिर उठाकर अपने जीवन निर्वाह करने की प्रेरणा देता है तथा पथ प्रदर्शक भी बनता है। जिससे की भारतवर्ष में हर धर्म-साप्रदाय के लोग भाईचारे व मित्रतापूर्ण रह कर सफलता के उच्चत्तम शिखर की ओर बढ़ते जा रहे है।  कार्यक्रम के अंत में संस्था की ट्रेनिंग व प्लेसमेन्ट डायरेक्टर डाॅ. मोनिका सिंह ने सभी का धन्यवाद किया...

एम्स भोपाल में ‘‘संविधान दिवस’’मनाया गया

Image
 भारत सरकार, सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय के निर्देशानुसार 26 नवम्बर 2019 को ''संविधान दिवस'' के रूप में मान्यता दी गई है और इसी तारतम्य में दिनांक 26 नवम्बर 2019 को अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स), भोपाल में 70वें ''संविधान दिवस''पर कार्यक्रम आयोजित किया गया।   इस अवसर पर संस्थान के निदेशक, प्रो. (डाॅ.) सरमन सिंह द्वारा उपस्थित संकाय सदस्य, अधिकारीगण, कर्मचारीगण को अपने संबोधन में भारतीय संविधान पर प्रकाश डालते हुए कहा कि डाॅ. भीमराव अंबेडकर के योगदान को याद करने और संविधान के महत्व का प्रसार करने के लिए देश भर में आज ''संविधान दिवस'' मनाया जाता है। उन्होने आगे कहा कि डाॅ. भीमराव अंबेडकर के नेतृत्व में उक्त संविधान 2 साल 11 महीने और 18 दिनों में तैयार हुआ तथा 26 नवम्बर 1949 को इसे राष्ट्र को समर्पित किया गया था। उन्होने आगे कहा कि भारतीय नागरिक होने के नाते भारतीय संविधान में उल्लेखित उपबन्धों का हमें अन्तर्मन से पालन करना चाहिए। उन्होने आगे कहा कि हमारा संविधान विश्व का सबसे बड़ा संविधान माना जाता है तथा यह संविधान विश्व क...

भारतीय स्टेट बैंक ने “संविधान दिवस” मनाया

Image
भोपाल, 26.11.2019। भारतीय स्टेट बैंक ने 26 नवंबर 2019 को भोपाल मंडल (मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़) स्थित अपने सभी कार्यालयों और शाखाओं में संविधान दिवस मनाया। श्री राजेश कुमार , मुख्य महाप्रबंधक , भोपाल मंडल (मध्यप्रदेश एवं छत्तीसगढ़) ने स्टाफ सदस्यों के साथ स्थानीय प्रधान कार्यालय, भोपाल में संविधान की प्रस्तावना पढ़ी। इस अवसर पर श्री राजेश कुमार ने कहा कि भारतीय स्टेट बैंक ने , भारत सरकार के निर्णय के अनुपालन में 26 नवंबर 2019 से एक साल तक चलने वाला जागरूकता अभियान चलाने का निर्णय लिया है , जो भारतीय संविधान में निहित मौलिक कर्तव्यों सहित नागरिकों के कर्तव्यों पर केंद्रित होगा।    इस अवसर पर महाप्रबंधक श्री सीआर पोवार , श्री कौशिक सिन्हा व श्री राजीव कुमार सक्सेना , उप महाप्रबंधक एवं मंडल विकास अधिकारी श्री ब्रह्म सिंह , अन्य उप महा प्रबंधक एवं बड़ी संख्या में स्टाफ सदस्य उपस्थित थे।   (एस कोंडल राव) सहायक महा प्रबंधक  जन संपर्क एवं सामाजिक सेवा बैंकिंग विभाग   

संविधान में प्रत्येक वर्ग की जरूरतों पर ध्यान : डॉ महेश शुक्ला 

Image
मध्यप्रदेश दूरसंचार परिमंडल कार्यालय में संविधान दिवस पर कार्यक्रम    भोपाल । मध्यप्रदेश दूरसंचार परिमंडल कार्यालय भोपाल में 26 नवंबर 2019 को प्रातः 11.00 बजे संविधान दिवस कार्यक्रम का गरिमामय आयोजन किया गया । इस अवसर पर डॉ महेश शुक्ला, मुख्य महाप्रबंधक महोदय ने भारतीय संविधान की उद्देशिका और PREAMBLE का क्रमशः हिन्दी व अंगेजी में वाचन किया और समस्त अधिकारियों व कर्मचारियों को शपथ दिलाई ।  अपने उद्बोधन में डॉ शुक्ला ने संविधान के निर्माण प्रक्रिया के बारे में चर्चा करते हुए अनेक रोचक तथ्य साझा किए । उन्होने बताया कि भारत का संविधान विश्व का सबसे बड़ा लिखित संविधान है जिसमें जनसाधारण से जुड़े प्रत्येक आयाम के बारे में स्पष्ट  दिशा निर्देश दिए गए हैं और प्रत्येक वर्ग के उत्थान का ध्यान रखा गया है । कार्यक्रम का संचालन श्री आनंदकृष्ण ने किया ।  इस अवसर पर समस्त अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे । उन्होने संविधान के प्रति अपनी प्रतिबद्धता दोहराई । 

एक दिसम्बर से फ़ास्टैग अनिवार्य

Image
फ़ास्टैग: कहां से और कैसे मिलेगा अगर आप राष्ट्रीय राजमार्गों पर सफ़र करते हैं और आपको टोल नाके से गुज़रना होता है तो 1 दिसंबर 2019 से आपके पास 'फ़ास्टैग' होना ज़रूरी है. ट्रांसपोर्ट और हाइवे मिनिस्ट्री का कहना है कि 1 दिसंबर 2019 तक देश के सभी राष्ट्रीय राजमार्गों पर टोल टैक्स का भुगतान फ़ास्टैग के ज़रिए होगा. फ़ास्टैग एक डिजिटल स्टिकर है जो गाड़ियों के सामने के शीशे पर लगा होना चाहिए. इसके ज़रिए सरकार कैशलेस टोल टैक्स भुगतान को बढ़ावा देने की कोशिश कर रही है. अगर 1 दिसंबर तक गाड़ी में फ़ास्टैग नहीं लगवाया जाता तो इसके बाद व्यक्ति को टोल नाके पर दोगुना भुगतान करना पड़ सकता है. क्या फ़ास्टैग है?   कैशलेस व्यवस्था को बढ़ावा देने वाला फ़ास्टैग एक डिजिटल स्टिकर है जो रेडियो फ्ऱिक्वेन्सी आईडेंटिफ़िकेशन टेक्नोलॉजी यानी आरएफ़आईडी पर आधारित है. फ़िलहाल जो व्यवस्था टोल नाकों पर लागू है उसमें कैश और कैशलेस दोनों तरीक़ों से टैक्स का भुगतान किया जा सकता है. नई व्यवस्था के तहत फ़ास्टैग लगी गाड़ियों को टोल नाके पर खड़े होने की ज़रूरत नहीं होगी. व्यक्ति के अकाउंट से टोल टैक्स की रक़म ख़ुद ही ...

स्वामी विवेकानंद लाइब्रेरी में एंटी बुलइंग पर सेशन

Image
            स्वामी  विवेकानंद लाइब्रेरी में रविवार 24/11 /2019, को ऑरेंज आउल पर्सेप्ट्स द्वारा एंटी बुलइंग पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया।  बच्चों को विशेषकर ध्यान में रखते हुए इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया था।  बुलइंग एक ऐसा विषय है जिसपर न सिर्फ बच्चे बल्कि उनके अभिभावकों को भी सजग रहना चाहिए। सेशन की शुरुआत ऑरेंज आउल कि स्टोरी टेलर द्युतिमा शर्मा द्वारा किया गया।  द ब्लू अम्ब्रेला रस्किन बांड के नावेल को बहुत ही आकर्षक ढंग से बच्चों को सुनाया।  बच्चों ने भी कहानी को अंत तक सुना और पूछे गए सवालों के जवाब दिया।  इसके बाद भास्कर  इन्द्रकांति ने बच्चों से बुलइंग के बारे में पुछा और उदहारण देते हुए बताया की बचपन मं उनके नाम का अलग अलग उच्चारण कर मज़ाक बनाया जाता था यह बुलइंग का सबसे सरल उदाहरण है।  इसके बाद उन्होंने बुलइंग और टीजिंग के बीच का अंतर बताया। न सिर्फ उन्होंने बुलइंग के बारे में बताया बल्कि उसको सकारात्मक तरीके से कैसे लेना है इसपर भी चर्चा की।  इसके बाद एक गेम का आयोजन किया जिसम...

हरियाली मिटाकर नहीं करने देंगे कोई निर्माण कार्य 

पर्यावरण बचाओ आंदोलन 24/11/2019 को पर्यावरण बचाओ आंदोलन की बैठक हुई ।बैठक में कई संस्थाओं के प्रतिनिधि, पर्यावरण प्रेमी और सामाजिक कार्यकर्ता उपस्थित हुए। पर्यावरण संसद में सभी ने सर्वसम्मति से नवीन विधायक विश्राम गृह बनाने के लिए अरेरा हिल्स की पहाड़ी की हरियाली नष्ट करने के खिलाफ निर्णय लिया और जनप्रतिनिधियों की निंदा की।सभी सदस्यों ने एक मत होकर कहा कि जन प्रतिनिधि जनता के मालिक बनने की कोशिश ना करें।देश की असली मालिक जनता है जिसके टेक्स से देश चलता है।जनता बड़े विश्वास से नेताओं को विधायक और सांसद के रूप में चुनती है।परंतु वे जनता की भावनाओं के प्रतिकूल काम करते हैं।जब विधायकों की सुविधाएं अथवा फायदे की बात होती है तो विपक्ष के मुंह में ताला लग जाता है। सभी सदस्यों ने पर्यावरण संसद में निर्णय लिया कि अरेरा हिल्स की हरियाली मिटाकर कोई निर्माण कार्य नहीं करने देंगे।विधायकों के विश्राम गृह प्रोजेक्ट से पर्यावरण प्रेमियों की नींद उड़ी हुई है क्योंकि वे भविष्य की परेशानियों को महसूस कर रहे हैं।दिल्ली की हालत गंभीर है प्रदूषण के कारण दिल्ली के लोग दिल्ली से पलायन कर रहे हैं ऐसी स्थिति में ह...

राधारमण आयुर्वेद काॅलेज द्वारा नेत्र परीक्षण शिविर आयोजित

Image
भोपाल। राधारमण आयुर्वेद काॅलेज एवं सिद्धार्थ नेत्र चिकित्सालय द्वारा काॅलेज परिसऱ में एक निःशुल्क नेत्र रोग जांच शिविर का आयोजन किया गया। नेत्र रोग विशेषज्ञ  डाॅ. आर.के. गुप्ता, डाॅ. एम के नाहर,डाॅ. संदीप रजक तथा डाॅ. गायत्री तेलंग के नेतृत्व में आयोजित इस शिविर में ग्रामीणों एवं राधारमण समूह के विभिन्न महाविद्यालयों के फैकल्टी मेम्बर्स व विद्याार्थियों की आंखों की जांच की गई एवं आवश्यक परामर्श व दवाएं वितरित की गईं। इस अवसर पर चिकित्सकों ने बताया कि खेती-बाड़ी के कामों में प्रयुक्त होने वाली कीटनाशक दवाओं एवं अन्य हानिकारक तत्वों के आंखों में चले जाने से बड़ी संख्या में ग्रामीणजन आंखों की समस्याओं से ग्रसित हो जाते हैं। साथ ही अपने खानपान में विटामिन व जरूरी पोषक तत्वों की कमी भी उन्हें मोतियाबिंद एवं कमजोर नेत्रज्योति जैसी बीमारियों का शिकार बनाती है। उल्लेखनीय है कि राधारमण समूह द्वारा समय-समय पर विभिन्न बीमारियों के निदान एवं परामर्श हेतु निशुल्क स्वास्थ्य परीक्षणों का आयोजन वर्ष भर किया जाता है। राधारमण समूह के चेयरमेन आर आर सक्सेना ने कहा कि आंखें मानव शरीर का अत्यधिक महत्वपूर्...

मध्यांचल प्रोफेशनल विश्वविद्यालय में महिलाओं ने खेला मैत्रीपूर्ण क्रिकेट मैच  

Image
मध्यांचल प्रोफेशनल विश्वविद्यालय, भोपाल में महिलाओं का मैत्रीपूर्ण क्रिकेट मैच खेला गया। जिसमें शैक्षणिक एवं प्रशासनिक विभागों की टीमों ने भाग लिया। शैक्षणिक टीम की कप्तान डाॅ. आशी दीक्षित एवं प्रशासनिक टीम की कप्तान सी.ई.ओ. मधु मल्होत्रा थी। मैच का आयोजन मध्यांचल प्रोफेशनल विश्वविद्यालय, रातीबड़ भोपाल के क्रिकेट ग्राऊँड पर हुआ, जिसमें प्रशासनिक टीम की कप्तान सी.ई.ओ. मधु मल्होत्रा ने टाॅस जीतकर पहले बल्लेबाजी की पर अंत में मैच शैक्षणिक टीम ने जीता और प्रशासनिक टीम रनरअप रही। मेन आफ द मैच अंकिता शुक्ला रहीं। मैच में प्रशासनिक टीम की तरफ से सविता सिंह ने सर्वाधिक रन बनाये। क्रिकेट ग्राऊंड में मैच देखने के लिये विश्वविद्यालय के सभी कर्मचारी उपस्थित हुए और किक्रेट मैच में दोनों महिला टीमों का उत्साहवर्धन किया। दिनांक 23/11/2019 शनिवार का पूरा दिन महिला क्रिकेट के लिये रहा। मध्यांचल प्रोफेशनल विश्वविद्यालय, भोपाल के कुलसचिव डाॅ. शैलेश जैन, डायरेक्टर फाॅमेर्सी डाॅ. सी.जे. वर्मा एवं डीन एग्रीकल्चर डाॅ. जी.एस. चौहान भी उपस्थित थे और सभी ने दोनों टीमों का खूब उत्साहवर्धन किया।  

सागर पब्लिक स्कूल मे फिटनेस ड्राइव का आयोजन

Image
सागराईट्स ने दिया स्वस्थ , स्वच्छ व हरित भोपाल का संदेश भोपाल , नवंबर 25 , 2019 : सागर पब्लिक स्कूल कटारा एक्स्टेंशन के छात्रों ने रविवार कि सुबह फिटनेस ड्राइव का आयोजन स्कूल कैंपस में भोपाल के नागरिको व सैलानीयो के किया और स्वस्थ भोपाल का सदेश दिया । 400+  अभिभावक , भोपाल शहर के नागरिक व सैलानी , सीआरपीएफ ( CRPF) के जवान और सागराईट्स ने योग , एक्वा ज़ुम्बा , ज़ुम्बा , डांस एरोबिक्स , फ्लोर पर मनोरंजन के खेल – साँप-सीढ़ी , अफ्रीकी हऑट स्कॉच , मैत्रीपूर्ण क्रिकेट और फुटबॉल के मैच आदि गतिविधियों मे भाग लिया । टीम सकरात्मक सोच और पर्वतारोही भावना देहरिया ने भी सागराईट्स द्वारा आयोजित इस स्वास्थ्य जागरुक अभियान में शामिल हुए। सागराईट्स ने पेड़ बचाओ , नो-टू-प्लास्टिक और भोपाल नगर निगम के अभियान कैरी-योर-ओन-बैग ( #CYOB) के संदेश को सभी से साझा किया । उन्होंने उपस्थित नागरिकों को पुराने कपड़ों को सिर्फ काट एवं बांधकर कपड़े के बैग बनाने की कला को साझा किया । सागराईट्स ने भोपाल नगर निगम के अभियान के अंतर्गत पुराने कपड़े , किताबें , ई-कचरा , प्लास्टिक को भी एकत्र किया और स्वच्छ ...