भारतीय स्टेट बैंक ने “संविधान दिवस” मनाया
भोपाल, 26.11.2019। भारतीय स्टेट बैंक ने 26 नवंबर 2019 को भोपाल मंडल (मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़) स्थित अपने सभी कार्यालयों और शाखाओं में संविधान दिवस मनाया। श्री राजेश कुमार ,मुख्य महाप्रबंधक, भोपाल मंडल (मध्यप्रदेश एवं छत्तीसगढ़) ने स्टाफ सदस्यों के साथ स्थानीय प्रधान कार्यालय, भोपाल में संविधान की प्रस्तावना पढ़ी। इस अवसर पर श्री राजेश कुमार ने कहा कि भारतीय स्टेट बैंक ने, भारत सरकार के निर्णय के अनुपालन में 26 नवंबर 2019 से एक साल तक चलने वाला जागरूकता अभियान चलाने का निर्णय लिया है, जो भारतीय संविधान में निहित मौलिक कर्तव्यों सहित नागरिकों के कर्तव्यों पर केंद्रित होगा। इस अवसर पर महाप्रबंधक श्री सीआर पोवार, श्री कौशिक सिन्हा व श्री राजीव कुमार सक्सेना, उप महाप्रबंधक एवं मंडल विकास अधिकारी श्री ब्रह्म सिंह, अन्य उप महा प्रबंधक एवं बड़ी संख्या में स्टाफ सदस्य उपस्थित थे।
(एस कोंडल राव)
सहायक महा प्रबंधक
जन संपर्क एवं सामाजिक सेवा बैंकिंग विभाग