भेल काॅलेज में एन.सी.सी. दिवस के कार्यक्रम में लेफ्टीनेट कर्नल मेघना दवे किया वृक्षारोपण
भोपाल, 27.11.2019। शासकीय स्नोतकोत्तर महाविद्यालय भेल, भोपाल में संविधान दिवस के उपलक्ष्य में एन.सी.सी. दिवस मनाया गया। कार्यक्रम की मुख्यअतिथि लेफ्टीनेट कर्नल मेघना दवे, अध्यक्षता प्राचार्य डाॅ. मथुरा प्रसाद ने माॅं सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्जलित करते हुए शुभारंभ किया। कार्यक्रम की प्रभारी डाॅ. अर्चना शर्मा एवं एन.एस.एस. प्रभारी डाॅ. अंजना अग्रवाल ने अतिथियों का स्वागत पौधा देकर किया। महाविद्यालय परिसर में लेफ्टीनेट कर्नल मेघना दवे ने वृक्षारोपण कर पर्यावरण बचाने का संदेश दिया। कार्यक्रम की मुख्यअतिथि श्रीमती दवे ने एन.सी.सी. कैडेटों को प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। एन.सी.सी. दिवस पर छात्र-छात्राओं ने एक से एक मनमोहक सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुती दी। अपने उद्बोधन में मुख्यअतिथि लफ्टीनेट कर्नल मेघना दवे ने रंगारंग कार्यक्रम की प्रशंसा करते हुए कहा कि मुझे काॅलेज जीवन के दिन याद आ गये। उन्होंने कहा कि भेल काॅलेज के एन.सी.सी. कैडेट मुझे बहुत एक्टिव व डिसीप्लीन्ड लगे। उन्होंने छात्र-छात्राओं से कहा कि जीवन में स्वस्थ रहकर देश सेवा करते हुए देश को आगे बढाने में सहयोग करें। एन.सी.सी. कैडेटों को दिशा निर्देश देते हुए बताया कि इनकी देश को बहुत आवश्यकता है। आप इस यूनिट के माध्यम से देश की सुरक्षा के लिए सर्वोच्च पदों पर पहुॅंच सकते है। प्राचार्य डाॅ. मथुरा प्रसाद ने स्वागत भाषण देते हुए काॅलेज में पधारी युवा लफ्टीनेट कर्नल मेघना दवे का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर महाविद्यालय के प्रो. कर्मचारी एवं भारी संख्या में छात्र-छात्राऐं उपस्थित थे।
तेजसिंह ठाकुर