ग्रामोदय विश्वविद्यालय में संविधान दिवस मनाया गया


चित्रकूट, 26 नवंबर 2019। महात्मा गांधी चित्रकूट ग्रामोदय विश्वविद्यालय में भारतीय संविधान दिवस मनाया गया।इस अवसर पर राजनीति विज्ञान के प्राध्यापक और प्रबंधन संकाय के अधिष्ठाता प्रो अमरजीत सिंह ने संविधान निर्माण की  पृष्ठभूमि और महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि नियम से काम करने का प्रभावी शस्त्र संविधान है।अपने व्याख्यान के मध्य डॉ सिंह ने उपस्थित अधिकारियों, शिक्षको और विद्यार्थियों ने संविधान के अनुरूप काम करने की शपथ ली।इस विशिष्ट आयोजन की अध्यक्षता कार्यवाहक कुलपति प्रो आई पी त्रिपाठी ने की।विशिष्ट अतिथि के रूप में प्रभारी कुलसचिव डॉ अजय कुमार और अभियांत्रिकी संकाय के अधिष्ठाता डॉ आंजनेय पांडेय एवं खाद्य प्रौद्योगिकी विभाग के अध्यक्ष इंजी अश्विनी दुग्गल रहे। इस दौरान तीन दिवसीय पंचगव्य निर्माण प्रशिक्षण के प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र प्रदान किये गए।कौशल शिक्षा और कौशल विकास के कार्यक्रम को सफलता पूर्वक आगे बढ़ाने के लिए वैद्य राम हरी रैकवार और प्रसार प्रमुख बाबू लाल सेन को कार्यवाहक कुलपति प्रो आई पी त्रिपाठी ने सम्मानित किया। समारोह का संचालन दीन दयाल उपाध्याय कौशल शिक्षा केंद्र के प्राचार्य इंजी राजेश कुमार सिंहा ने किया।आभार प्रदर्शन प्रसार प्रमुख बाबूलाल सेन ने किया।

Popular posts from this blog

मारुति सुजुकी के न्यू एज बलेनो का ग्लोबल प्रीमियर

यूक्रेन के आसमान में रूसी सैनिकों का काल बना 'भूत', मार गिराए रूस के कई फाइटर जेट

आॅस्ट्रेलिया में दिखा दुर्लभ 'कंबल' आॅक्टोपस