‘मेघ धनुष – कलर्स ऑफ लाईफ’ से प्रारंभ हुआ  सागर पब्लिक स्कूल  का  वार्षिकोत्सव


 



  • सागर पब्लिक स्कूल, रोहित नगर का 6वां वार्षिकोत्सव  ।



  • जूनियर विंग का वार्षिकोत्सव  'मेघ धनुष – कलर्स ऑफ लाईफ' की थीम पर आधारित  


 



  • मशहूर स्टोरी  टेलर शेफाली चतुर्वेदी इग्ज़ेक्यूटिव़ प्रडूसर व कंस्लटेंट बी.बी.सी. मीडिया एक्शन वार्षिकोत्सव के मुख्य अतिथि ।

  • डॉ संगीता सिंह, मिसेज इंडिया अर्थ 2018 जूनियर विंग वार्षिकोत्सव की गेस्ट ऑफ ऑनर

  • अगले दो दिनों में लगभग 1350+ सागराईट्स वार्षिकोत्सव में भाग लेंगे और रंगो द्वारा अपनी कल्पना व रचनात्मकता से गुणों का प्रदर्शन कर जीवन को बेहतर बनाने का संदेश देंगे


 


भोपाल, 29 नवंबर, 2019 : विशाल पैनोरमा के जीवंत रंग और उत्कृष्ट संगीत और अद्भुत प्रस्तुतियों से सागर पब्लिक स्कूल, रोहित नगर ने अपने दो दिवसीय वार्षिकोत्सव  का भव्य शुभारंभ किया। दो दिन चलने वाले वार्षिकोत्सव  में जूनियर और सीनियर विंग के 1350+  सागराईट्स ने अपनी प्रतिभाओं का परिचय विभिन्न प्रस्तुतियों द्वारा दिया। जूनियर विंग का वार्षिकोत्सव 'मेघ धनुष – कलर्स ऑफ लाईफ' व सीनियर विंग का 'बाँर्न-टू-ब्लॉसम' की थीम पर आधारित रहेगा                      जूनियर्स विंग का वार्षिकोत्सव  'मेघ धनुष - कलर्स ऑफ लाइफ' कि थीम पर आधारित हुआ जिसमे सागराईट्स ने अपनी कल्पना व रचनात्मकता से स्कूल के जीवंत रंगों को ईंद्रधनुष के रंगों से दर्शाया और उसे विविध गुणों से जोड़ा। उन्होंने ईंद्रधनुष के हर रंग क़ो जीवन से जोड़कर उसका चित्रण डांस द्वारा गुणों के रूप में विभिन्न प्रस्तुतियों से किया। आकर्षक परिधानं एवं ईंद्रधनुषी रोशनी में सागराईट्स ने सेंटर स्टेज से स्कूल के सिद्धांत 'लिविंग द वरच्यु' को दर्शाया और अपनी कल्पना व रचनात्मकता से रंगो को गुणों से जोड़कर दुनिया को बेहतर बनाने का संदेश साझा कियासागराईट्स ने वेलोरस फ्रेन्जिस, अतुल्य मोज़ाइक, ब्लिसफुल डिलाईट, गैलूर ऑफ़ प्रुडेंशिया, यूथफुल रैपोर्ट्स, ओपुलेंट फर्वर्स और रेडिएंट सीगासिटी में डांस व संगीत की प्रस्तुतियों से पूरे वातावरण में ईंद्रधनुषी रंग बिखेर दिए। इन रंगों में दया, सम्मान, वफादारी, ईमानदारी, समृद्धि, विनम्रता, सद्भाव, खुशी, बलिदान, साहस और शांति के गुणों को शामिल करते हुए शारीरिक, मानसिक, आध्यात्मिक और स्वस्थ व खुशहाल जीवन का प्रतिनिधित्व कियाजूनियर विंग वार्षिकोत्सव मे मशहूर स्टोरी  टेलर शेफाली चतुर्वेदी इग्ज़ेक्यूटिव़ प्रडूसर व कंस्लटेंट बी.बी.सी. मीडिया एक्शन मुख्य अतिथि डॉ संगीता सिंह मिसेज इंडिया अर्थ 2018 गेस्ट ऑफ ऑनर रहे जिन्होनें दीप प्रज्ज्वलित कर वार्षिकोत्सव का शुभारंभ किया                


सागर ग्रुप के चेयरमैंन श्री सुधीर कुमार अग्रवाल, डॉ जयश्री कंवर – डायरेक्टर सागर पब्लिक स्कूल और प्रिंसिपल डॉ. मधुबाला चौहान द्वारा मुख्य अतिथि व गेस्ट ऑफ ऑनर को स्मृति चिन्ह भेंट किया गया । छात्रों की प्रशंसा और उन्हें प्रोत्साहित करते हुए शेफाली चतुर्वेदी ने अभिभावकों को अपने संदेश में कहा,” मैं अस्तित्व को साकार करने व मानव जाति की सेवा करने व समाज में खुशियाँ फैलाने के लिए स्कूल के छात्रों का समर्थन करती हूँ। छात्रों ने जीवन के रंगों को गुणों के साथ चित्रण कर रचनात्मकता से मानवता की सेवा का संदेश दिया है । हमें इनका समर्थन और प्रोत्साहन करना चाहिए ताकि वे ऊंची उड़ान भर सके और शीर्ष पर पहुंचने के लिए अपने पंख फैला सकें। मैं विचारशील संदेश के प्रसार के लिए सागराईंट्स और उनके मेंटर्स को बधाई देती हूं।डॉ. संगीता सिंह ने अपने संदेश में कहा, “मैं सागर पब्लिक स्कूल के वार्षिक समारोह मे भाग लेकर गौरान्वित महसूस कर रही हूँ। छात्रों ने अपनी रचनात्मकता से जीवन के रंग व गुणों से हमें एक संदेश दिया है । मैं मेघ धनुष की अद्भुत जीवंत प्रस्तुतियों के लिए सागराईटस और टीचर्स को बधाई देती हूँ जिन्होंने जीवन के रंगों को गुणों में ढालकर ह्मे इसे जीने का संदेश दिया है।” अपने प्रेरणादायक संबोधन में सागर ग्रुप के चेयरमैन श्री सुधीर कुमार अग्रवाल ने कहा, "हमारे स्कूल नैतिक शिक्षा पर केंद्रित हैं और हम हर दिन इस प्रणाली का विस्तार करना जारी रखेंगे और राष्ट्र निर्माण के लिये छात्रों को नए अवसर प्रदान करते रहेंगे।" 


इस अवसर पर प्रिंसिपल डॉ मधुबाला चौहान ने स्कूल की वार्षिक रिपोर्ट साझा की और अभिभावकों के समक्ष स्कूल की उपलब्धियों को सूचीबद्ध किया। अपने संबोधन में उन्होंने कहा, “सागर पब्लिक स्कूल में हम सागराईट्स की प्रतिभाओं को गुणो व नैतिक मूल्यों से पोषण करते हैं। सागराईट्स ने आज विभिन्न रंगों से स्वयं का प्रतिनिधित्व किया है और गुण, ज्ञान और कौशल से हमें जीवन में उत्कृष्टता व विश्व का नेतृत्व करने का संदेश दिया है।” एक पुरस्कार समारोह में मुख्य अतिथि ने स्कूल से पाँच वर्ष जुडे‌ रहने व उत्कृष्ट योगदान के लिए टीचर्स व स्टाफ का सम्मान किया और उनके प्रयासों की सराहना की। पहले दिन के जूनियर वार्षिकोत्सव  का समापन अश्विनी हार्दीकर, हेड्मिस्ट्रेस प्राईमरी विंग के धन्यवाद ज्ञापन व स्कूल गान से संपन्न हुआ।


 Nitish Talwar


Popular posts from this blog

मारुति सुजुकी के न्यू एज बलेनो का ग्लोबल प्रीमियर

यूक्रेन के आसमान में रूसी सैनिकों का काल बना 'भूत', मार गिराए रूस के कई फाइटर जेट

आॅस्ट्रेलिया में दिखा दुर्लभ 'कंबल' आॅक्टोपस