मुम्बई अन्तर्राष्ट्रीय फिल्म फेस्टिवल के लिये प्रविष्टियाँ 4 दिसम्बर तक
भोपाल : गुरूवार, नवम्बर 28, 2019, 22:37 IST
16वें मुम्बई अन्तर्राष्ट्रीय फिल्म फेस्टिवल में अपनी प्रविष्टि शामिल कराने के इच्छुक निर्माता/निर्देशक 4 दिसम्बर 2019 तक अपनी प्रविष्टियाँ ऑनलाइन प्रस्तुत कर सकते हैं। उल्लेखनीय है कि फिल्म्स डिविज़न काम्पलेक्स मुम्बई में 28 जनवरी से 3 फरवरी 2020 तक फिल्म फेस्टिवल आयोजित होगा। फेस्टिवल संबंधी नियमों एवं शर्तों की जानकारी वेबसाइट www.miff.in से प्राप्त की जा सकती है।