पर्यावरण को स्वच्छ रखना आज की महती आवश्यकता ः डाॅ. अजीत सिंह पटेल

पटेल ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन्स् के एन.सी.सी. छात्रों द्वारा पौधारोपण



पटेल ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन्स् के एन.सी.सी. यूनिट-1 एम.पी.सी.टी.आर. छात्रों द्वारा पौद्यरोपण किया गया। मध्यांचल प्रोफेशनल विश्वविद्यालय के प्रो. चांसलर एवं पटेल ग्रुप के वाईस चेयरमेन डाॅ. अजीत सिंह पटेल ने  इस अवसर पर बताया कि वृक्ष एवं मानव का संबंध उतना ही पुराना है जितना की मानव सभ्यता का इतिहास। पर्यावरण को स्वच्छ रखना आज की महती आवश्यकता है। उन्होंने विस्तार से पौद्यरोपण के महत्व को रेखाकिंत किया। इस अवसर पर सभी ने परिसर को स्वच्छ रखने एवं अधिक से अधिक संख्या में पौद्यरोपण कर उसे बढ़ा करने की जिम्मेदारी उठाने का संकल्प लिया। इस मौके पर ग्रुप डाॅयरेक्टर्स डाॅ.ज्ञानेन्द्र सिंह, मध्यांचल प्रोफेशनल विश्वविद्यालय के कुलसचिव डाॅ शैलेष जैन एवं सी.ई.ओ.मधु मल्होत्रा ने सभी छात्रों को वृक्षों से प्रकृती की महत्ता को बताते हुए पोधारोपण करने के लिए प्रेरित किया। पटेल ग्रुप के उपस्थित सभी सदस्यों  ने भी कार्यक्रम में भाग लिया। 


 


Popular posts from this blog

मारुति सुजुकी के न्यू एज बलेनो का ग्लोबल प्रीमियर

यूक्रेन के आसमान में रूसी सैनिकों का काल बना 'भूत', मार गिराए रूस के कई फाइटर जेट

आॅस्ट्रेलिया में दिखा दुर्लभ 'कंबल' आॅक्टोपस