रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय के वाणिज्य विभाग में अतिथि व्याख्यान का आयोजन
बेसिक इंट्रोडकशन टू जीएसटी पोर्टल विषय की विस्तृत जानकारी छात्रों से साझा की
भोपाल. 28/11/2019।। रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय के वाणिज्य विभाग ने “बेसिक इंट्रोडकशन टू जीएसटी पोर्टल” विषय पर व्याख्यान का आयोजन किया। यह व्याख्यान जीएसटी विशेषज्ञ सी.ए. नवनीत गर्ग द्वारा दिया गया। इस अवसर पर वाणिज्य विभाग की अधिष्ठाता दीप्ती महेश्वरी द्वारा स्वागत किया गया और कार्यक्रम के विषय में जानकारी दी। नवनीत गर्ग जी ने अपने व्याख्यान में बताया कि हमारे देश में जीएसटी की आवश्यकता के कारणों की जानकारी दी। उन्होंने जीएसटी के सभी प्रकारों को विस्तृत रुप से समझाया। उन्होंने जीएसटी से जुड़ी जानकारियां दी। उन्होंने जीएसटी को “वन नेषन वन टैक्स वन मार्केट” बताया। सी.ए. नवनीत गर्ग ने बताया कि छात्र जीएसटी का ऑनलाइन पंजीकरण और ई- मासिक रिर्टन फाइल कैसे करें। रिटर्न फाइल के दौरान क्या समस्या आती है उसकी भी जानकारी दी। कार्यक्रम के अंत में छात्रों द्वारा प्रश्न भी पूछे गये। वाणिज्य विभाग की विभागाध्यक्ष डॉं. बासंती मैथ्यू ने सी.ए. नवनीत गर्ग को स्मृति चिन्ह भेंट कर आभार व्यक्त किया।
जनसंपर्क विभाग
रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय