सागर पब्लिक स्कूल मे फिटनेस ड्राइव का आयोजन

सागराईट्स ने दिया स्वस्थ, स्वच्छ व हरित भोपाल का संदेश



भोपाल, नवंबर 25, 2019 :सागर पब्लिक स्कूल कटारा एक्स्टेंशन के छात्रों ने रविवार कि सुबह फिटनेस ड्राइव का आयोजन स्कूल कैंपस में भोपाल के नागरिको व सैलानीयो के किया और स्वस्थ भोपाल का सदेश दिया । 400+  अभिभावक, भोपाल शहर के नागरिक व सैलानी, सीआरपीएफ (CRPF) के जवान और सागराईट्स ने योग, एक्वा ज़ुम्बा, ज़ुम्बा, डांस एरोबिक्स, फ्लोर पर मनोरंजन के खेल – साँप-सीढ़ी, अफ्रीकी हऑट स्कॉच, मैत्रीपूर्ण क्रिकेट और फुटबॉल के मैच आदि गतिविधियों मे भाग लिया । टीम सकरात्मक सोच और पर्वतारोही भावना देहरिया ने भी सागराईट्स द्वारा आयोजित इस स्वास्थ्य जागरुक अभियान में शामिल हुए। सागराईट्स ने पेड़ बचाओ, नो-टू-प्लास्टिक और भोपाल नगर निगम के अभियान कैरी-योर-ओन-बैग (#CYOB)के संदेश को सभी से साझा किया । उन्होंने उपस्थित नागरिकों को पुराने कपड़ों को सिर्फ काट एवं बांधकर कपड़े के बैग बनाने की कला को साझा किया । सागराईट्स ने भोपाल नगर निगम के अभियान के अंतर्गत पुराने कपड़े, किताबें, ई-कचरा, प्लास्टिक को भी एकत्र किया और स्वच्छ भोपाल व ग्रीन भोपाल के लिए सीडबॉल और क्लॉथ बैग वितरित किये । उपस्थित अभिभावको व नागरिको ने नव जीवन अस्पताल द्वारा आयोजित डेंटल व हैल्थ चैक-अप कैंप मे भी भाग लिया। सागर पब्लिक स्कूल कटारा एक्स्टेंशन की प्रिंसिपल प्राची वर्मा ने कहा, “सागराईट्स स्वास्थ्य और पर्यावरण पर भोपाल के नागरिको और  सैलानीयो को जागरूक करना चाहते हैं। यह हमारी ज़िम्मेदारी है कि हम उनका समर्थन करे और स्वस्थ, स्वच्छ व हरित भोपाल के इस मिशन में उन्हे प्रोत्साहित करे।“


 NitishTalwar


Popular posts from this blog

मारुति सुजुकी के न्यू एज बलेनो का ग्लोबल प्रीमियर

यूक्रेन के आसमान में रूसी सैनिकों का काल बना 'भूत', मार गिराए रूस के कई फाइटर जेट

आॅस्ट्रेलिया में दिखा दुर्लभ 'कंबल' आॅक्टोपस