सहकारी बैंकों में पैसों की सुरक्षा के लिये डैवलप किये जा रहें सॉफ्टवेयर 

जनसंपर्क मंत्री श्री पी.सी शर्मा साइबर सुरक्षा कार्यशाला में हुए शामिल 



भोपाल : शनिवार, नवम्बर 23, 2019, 19:33 IST

आईटी डिपार्टमेंट नागरिकों के पैसों की सुरक्षा को लेकर सख्त कदम उठाने की दिशा में काम कर रहा है। जनसंपर्क एवं विज्ञान प्रोद्योगिकी मंत्री श्री पी.सी. शर्मा ने  म.प्र. राज्य सहकारी बैंक मर्या. (अपेक्स बैंक) और राष्ट्रीय कृषि एवं ग्रामीण विकास बैंक (नाबार्ड) द्वारा आयोजित सहकारी बैंकों में साइबर सुरक्षा पर एक दिवसीय राज्य स्तरीय कार्यशाला को संबोधित करते हुए ये बात कही।

 मंत्री श्री शर्मा ने कहा कि सहकारी बैंक आम आदमी और किसानों से जुडा बैंक है। इसमें गरीबों, आम नागरिकों का पैसा होता है, जो उनकी मेहनत की कमाई होती है। बैंकों की ऑनलाइन सुरक्षा को लेकर सॉफ्टवेयर डैवलपमेंट का कार्य किया जा रहा। ऐसे तकनीकी सॉफ्टवेयर बनाये जा रहे हैं जिससे आम लोगों के बच्चे/बच्चियों को भी सुरक्षा मिले। कार्यशाला में सहकारी बैंक के अधिकारी-कर्मचारी शामिल थे।


Popular posts from this blog

मारुति सुजुकी के न्यू एज बलेनो का ग्लोबल प्रीमियर

आॅस्ट्रेलिया में दिखा दुर्लभ 'कंबल' आॅक्टोपस

यूक्रेन के आसमान में रूसी सैनिकों का काल बना 'भूत', मार गिराए रूस के कई फाइटर जेट