संविधान में प्रत्येक वर्ग की जरूरतों पर ध्यान : डॉ महेश शुक्ला 

मध्यप्रदेश दूरसंचार परिमंडल कार्यालय में संविधान दिवस पर कार्यक्रम 



 

भोपाल । मध्यप्रदेश दूरसंचार परिमंडल कार्यालय भोपाल में 26 नवंबर 2019 को प्रातः 11.00 बजे संविधान दिवस कार्यक्रम का गरिमामय आयोजन किया गया । इस अवसर पर डॉ महेश शुक्ला, मुख्य महाप्रबंधक महोदय ने भारतीय संविधान की उद्देशिका और PREAMBLE का क्रमशः हिन्दी व अंगेजी में वाचन किया और समस्त अधिकारियों व कर्मचारियों को शपथ दिलाई । 

अपने उद्बोधन में डॉ शुक्ला ने संविधान के निर्माण प्रक्रिया के बारे में चर्चा करते हुए अनेक रोचक तथ्य साझा किए । उन्होने बताया कि भारत का संविधान विश्व का सबसे बड़ा लिखित संविधान है जिसमें जनसाधारण से जुड़े प्रत्येक आयाम के बारे में स्पष्ट  दिशा निर्देश दिए गए हैं और प्रत्येक वर्ग के उत्थान का ध्यान रखा गया है । कार्यक्रम का संचालन श्री आनंदकृष्ण ने किया ।  इस अवसर पर समस्त अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे । उन्होने संविधान के प्रति अपनी प्रतिबद्धता दोहराई । 

Popular posts from this blog

मारुति सुजुकी के न्यू एज बलेनो का ग्लोबल प्रीमियर

आॅस्ट्रेलिया में दिखा दुर्लभ 'कंबल' आॅक्टोपस

यूक्रेन के आसमान में रूसी सैनिकों का काल बना 'भूत', मार गिराए रूस के कई फाइटर जेट