स्कोप काॅलेज में संविधान दिवस का आयोजन
भारत सरकार शासन तथा राजीव गाॅंधी प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय, भोपाल के निर्देशानुसार 26/11/2019 को स्कोप काॅलेज आफ इंजीनियरिंग में संविधान दिवस की 70वीं वर्षगाठ का आयोजन गरीमापूर्ण ढंग से किया गया। इस कार्यक्रम के आरंभ में संस्था के ग्रुप डायरेक्टर डाॅ. देवेन्द्र एस. राघव ने खचाखच भरे सभागार में उपस्थित सभी छात्र-छात्राओं व शिक्षकगणों का स्वागत किया, कि उन सभी ने बड़ी संख्या में उपस्थित होकर भारतवर्ष के संविधान की वर्षगाठ को मनाया।
डाॅ. राघव ने सभी छात्र-छात्राओं को बताया की हमारा संविधान विश्व में सबसे वृहद है। किस तरह से हमारा संविधान भारतवर्ष को एक सूत्र में पिरोने का काम करता है, विश्व के इस सबसे बड़े संविधान ने जीवन के हर पहलू को छुआ है तथा हमारा संविधान हर भारतवासी को गर्व से सिर उठाकर अपने जीवन निर्वाह करने की प्रेरणा देता है तथा पथ प्रदर्शक भी बनता है। जिससे की भारतवर्ष में हर धर्म-साप्रदाय के लोग भाईचारे व मित्रतापूर्ण रह कर सफलता के उच्चत्तम शिखर की ओर बढ़ते जा रहे है।
कार्यक्रम के अंत में संस्था की ट्रेनिंग व प्लेसमेन्ट डायरेक्टर डाॅ. मोनिका सिंह ने सभी का धन्यवाद किया तथा छात्र-छात्राओं को अनुशासन में रहने व भारतवर्ष के संविधान की गरीमा को बनाये रखने की समझाईश भी दी।