स्मार्ट सिटीः पीबीएस पर जल्द मिलेगी ई-बाईक
ट्रायल के लिए भोपाल पहुंची ई-बाईक सिंगल चार्ज में चलेगी 50 किलोमीटर, अधिकतम स्पीड 25 किलोमीटर प्रति घंटा
भोपाल स्मार्ट सिटी डेवलपमंेट काॅर्पोेरेशन लिमिटेड पर्यावरण की दृष्टि से जल्द ही शहर में पब्लिक बाईक शेयरिंग प्रोजेक्ट के तहत ई-बाईक सड़कों पर उतारेगा। यह सायकिल(ई-बाईक) पेडल व बैट्री दोनों से चलेगी। इसकी अधिकतम स्पीड 25 किलोमीटर प्रति घंटा होगी। फुल बैट्री चार्ज मेें सायकिल 50 किलोमीटर तक चलेगी।
पब्लिक बाईक शेयरिंग के तहत सायकिल(ई-बाईक) शुरू करने की तैयारी कर रहा है। मुम्बई की कंपनी की बाईक्स टेस्टिंग के लिए भोपाल पहुंच गई है। इन बाईक्स को एप्पल व एंड्राॅइड मोबाईल से कनेक्ट किया जा सकता हैं। इससे सायकिल चलाने के बाद कितनी कैलोरी बर्न हुई व लोकेशन आदि का पता चल जाता है। सायकिल में बी-1एवं बी-2 बेैट्री का उपयोग किया गया है। ट्रायल के लिए सायकिलें मुम्बई से भोपाल आई हंै। इन सायकिलों की कलेक्टर व भोपाल स्मार्ट सिटी कंपनी के चेयरमैन श्री तरूण कुमार पिथोडे़ और भोपाल स्मार्ट सिटी कंपनी के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री दीपक सिंह ने ट्रायल के रूप में सायकिलें चलाकर देखी।
पर्यावरण के अनुरूप जीरो कार्बन उत्सर्जन वाली होगी सायकिल
इन सायकिलों को पर्यावरण की दृष्टि से तैयार किया गया है। सायकिलें जीरो कार्बन उत्सर्जन वाली होगी। पर्यावरण एवं स्वास्थ्य की दृष्टि के अनुरूप इन्हें बनाया गया हंै। सायकिलों में लीथियम बैट्री होगी। इसके साथ ही 250 वाॅट की मोटर दी गई है। मोटर से सायकिल अधिकतम 25 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चलेगी।
एन्टीथेफ्ट व जीपीएस सिस्टम
सायकिल में एलाॅय व्हील व पेडल बूस्ट दिया गया है। इसके साथ ही स्मार्ट कनेक्टीविटी भी रहेगी। सायकिल एन्टीथेफ्ट व जीपीएस सिस्टम से युक्त होगी। इससे सायकिल की चोरी या टूटफूट पर आसानी से नजर रखी जा सकेगी। प्रदेश में अपनी तरह यह पहली ई-बाईक सुविधा हो सकती है। जो सार्वजनिक लोगों को स्थानों पर मिल सकेगी।