आकाश की घातक गेंदबाजी से जीता रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय
वेस्ट जोन इंटर यूनिवर्सिटी क्रिकेट (मेन) चैम्पियनशिप, ग्वालियर
ग्वालियर। रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय के खिलाडिय़ों ने वेस्ट जोन इंटर यूनिवर्सिटी क्रिकेट (मेन) चैम्पियनशिप 2019-20 में शनिवार को डॉ. बाबा साहेब अम्बेडकर मराठाबाद यूनिवसिटी मराठावाड़ा को 6 रनों से हरा दिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए रबीन्द्रनाथ टैगोर विवि ने 20 ओवरों में शिवांश शर्मा के अर्धशतक और पुष्पेंद्र की सधी हुई 33 रनों की पारी की बदौलत 142 रनों का स्कोर बनाया। इसमें पीयूष ने भी 18 रनों का योगदान दिया। लक्ष्य का पीछा करने उतरी डॉ. बाबा साहेब अम्बेडकर मराठाबाद यूनिवसिटी मराठावाड़ा की टीम आकाश (5 विकेट) की गेंदबाजी के आगे निर्धारित 20 ओवरों में कुल 136 रनों के स्कोर पर आउट हो गई। गेंदबाजी करते हुए आकाश ने 27 रन देकर कुल पांच विकेट झटके। जबकि मनजीत ने 2 विकेट लिए। आकाश को मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया है। इससे पहले विश्वविद्यालय के स्पोर्ट्स ऑफिसर सतीश अहिरवार ने बताया कि टीम में पियूश गंगवार (कप्तान), राहुल शिंदे (उपकप्तान), मयंक व्याल्सा (विकेट कीपर एण्ड बैट्समैन), शिवम शुक्ला (बैट्समैन), जसवीर सिंह (बैट्समैन), अविनाश कुमार तिवारी (बैट्समैन), शिवांश शर्मा (बैट्समैन), सागर शुक्ला (बैट्समैन), दीपक चौहान (बैट्समैन), सुमित दुबे (बैट्समैन), अभय अग्रवाल (लेग स्पिनर), पुष्पेन्द्र कुमार गुप्ता (लेग स्पिनर), ध्रुव कुंदरिया (लेफ्ट आर्म फास्ट बॉलर), आकाश राय (राइट आर्म फास्ट बॉलर), सुमित शर्मा (राइट आर्म फास्ट बॉलर), मंजीत मिश्रा (राइट आर्म फास्ट बॉलर) और विशाल (राइट आर्म फास्ट बॉलर) का चयन किया गया। विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. ए.के. ग्वाल, कुलसचिव डॉ. विजय सिंह ने उनके टीम की जीत पर प्रसन्नता जाहिर करते हुए भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी हैं।