आलोक शर्मा, मुख्य पोस्टमास्टर जनरल, मध्यप्रदेश डाक परिमंडल पदौन्नत
श्री आलोक शर्मा, मुख्य पोस्टमास्टर जनरल, मध्यप्रदेश डाक परिमंडल की पदौन्नति सदस्य (डाक जीवन बीमा), डाक सेवा बोर्ड एवं अध्यक्ष, डाक जीवन बीमा निवेश बोर्ड नई दिल्ली के पद पर हुई है। वे शीघ्र ही उक्त पद पर भार ग्रहण करेंगे। श्री आलोक शर्मा भारतीय डाक सेवा बैच 1986 के अधिकारी है।
एओ आईसीओ एसबी
परिमंडल कार्यालय