असाटी वैश्य समाज का वार्षिक मिलन समारोह एवं वनभोज 2020

अशोक गुप्ता

 

विगत  कई वर्षों की भांति ,परम्परा का निर्वहन करते हुए ,अखिल भारतीय असाटी महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अशोक गुप्ता (असाटी) ने बताया है कि यह समाज का परिवारक मिलन समारोह होता है जिसमे आगामी साल भर होने वाली गतिविधियों पर विचार किया जाता है, जैसे छात्र छात्राओं का सम्मान, बुजुर्गों का सम्मान, समारोह, वैवाहिक गतिविधियों, असाटी दिवस, ऐसे ही  सामाजिक मिलन  कार्यक्रम सम्पूर्ण  मध्यप्रदेश, महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़, उत्तरप्रदेश, व दिल्ली,पुणे,मुम्बई, भी आयोजित होते है  आगामी कार्यक़म 

दिनाँक  5-1-2020 रविवार स्थान -कंकाली माता मंदिर परिसर  स्थित गेस्ट हाउस,रायसेन रोड

भोपाल कार्यक्रम सुबह 10 बजे से सायं 4 बजे तक रहेगा ।

बस प्रस्थान का समय सुबह 9 बजे ।

*कार्यक्रम*

जलपान चाय के साथ,

बच्चों के खेलकूद,

महिलाओं के लिए प्रतियोगिता,

पुरुषों के लिए प्रतियोगिता,

भोजन,पुरुस्कार वितरण,

चाय, सभी स्थानीय समाज बंधुओं को इस कार्यक्रम में सपरिवार शामिल होना अनिवार्य है  भोपाल में जो बाहर के बच्चे पढ़ रहे हैं या जो सिंगल्स जॉब में हैं, उन्हें भी समिति की ओर से कार्यक्रम में आमंत्रित किया गया है, कार्यक्रम में जाने के लिए समिति द्वारा बसों  की व्यवस्था की जा रही है । सभी समाज बंधु बसों से चलने का निर्णय हुआ है । जो बंधु बस द्वारा जाना चाहते हैं वे मंगलवार 31-12-19 तक अपना नाम और संख्या श्री गोपाल ज्वारिया जी को नोट करा दें । 

बसों के प्रभारी श्री गोपाल ज्वारिया  एवं श्री विकास असाटी  बस के सह प्रभारी रहेंगे ।

बस के स्टॉप, रुट प्लान एवं समय की विस्तृत सूचना शुक्रवार 3-1-20 को ग्रुप पर सूचित की जावेगी ।

सचिव-:

मणिकांत गुप्ता

Popular posts from this blog

मारुति सुजुकी के न्यू एज बलेनो का ग्लोबल प्रीमियर

आॅस्ट्रेलिया में दिखा दुर्लभ 'कंबल' आॅक्टोपस

यूक्रेन के आसमान में रूसी सैनिकों का काल बना 'भूत', मार गिराए रूस के कई फाइटर जेट