इस दशक में आधुनिक भारत बनाने में  युवा पीढ़ी की बहुत बड़ी भूमिका होगी: प्रधानमंत्री

कार्यक्रम में कार्यकर्ताओं ने सुनी प्रधानमंत्री जी के 'मन की बात' 


भोपाल। हमारे देश के युवाओं को अराजकता से नफरत है, वह परिवारवाद, जातिवाद, अपना-पराया, स्त्री-पुरूष इन भेद-भाव को पसंद नहीं करते हैं। अव्यवस्था, अस्थिरता से उसे चिढ़ है। यह हम सभी जानते हैं कि युवा पीढ़ी बहुत प्रतिभाशाली है, यह सोशल मीडिया का युग है, लोग सिस्टम को फाॅलो करते हैं और अगर वह सही न काम कर रहा हो, तो बैचेन होते हैं। भारत के लिए आने वाला दशक केवल युवाओं के विकास के लिए नहीं होगा, बल्कि युवाओं की सामथ्र्य से देश का विकास करने वाला भी साबित होगा और भारत आधुनिक बनाने में युवा पीढ़ी की बहुत बड़ी भूमिका होने वाली है। यह बात प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी ने रविवार को मन की बात कार्यक्रम में देश की जनता को संबोधित करते हुए कही।
प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी ने रविवार को 'मन की बात' कार्यक्रम में देश को संबोधित किया। भारतीय जनता पार्टी, प्रदेश कार्यालय, पं. दीनदयाल परिसर सहित प्रदेश में कई स्थानों पर पार्टी कार्यकर्ताओं ने टेलीविजन एवं रेडियो पर 'मन की बात' के प्रसारण को सुना।
प्रधानमंत्री ने किया स्थानीय उत्पाद खरीदने का आग्रह
प्रधानमंत्री जी ने अपने भाषण में 2022 में आजादी के 75 वर्ष होने पर जनता से संकल्प का आग्रह करते हुए कहा कि 2022 में आजादी के 75 वर्ष हो रहे हैं। इस गौरवाशाली अवसर पर हम मिलकर एक नया संकल्प लें कि कम से कम ये 2-3 साल हम स्थानीय उत्पाद खरीदने के लिए लोगों से आग्रह करेंगे। भारत में बना देशवासियों के हाथों से बनी वस्तुओं को खरीदने का आग्रह कर सकते हैं। प्रधानमंत्री जी ने कहा कि नौजवान आगे आएं, संगठन बनाएं, लोगों को प्रेरित करें और संकल्प लें कि हम स्थानीय उत्पादों की खरीदी पर बल देंगे। प्रधानमंत्री जी ने खगोल विज्ञान के प्राचीन और गौरवशाली इतिहास के साथ आधुनिक बदलाव पर भी चर्चा करते हुए कहा कि खगोल विज्ञान को लेकर चाहे हमारा प्राचीन ज्ञान हो या आधुनिक उपलब्धियां हमें इन्हें अवश्य समझना चाहिए और उन पर गर्व करना चाहिए। उन्होंने कहा कि आज हमारे युवा वैज्ञानिकों में न केवल वैज्ञानिक इतिहास को जानने की ललक दिखाई पड़ती है, बल्कि वे एस्ट्रोनाॅमी के भविष्य को लेकर भी एक दृढ़ इच्छाशक्ति रखते हैं।
स्वसहायता समूह ने महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाया
प्रधानमंत्री जी ने बिहार के बेतिया में पूर्व छात्रों के समूह द्वारा स्वास्थ्य सेवा का बीड़ा उठाए जाने और उत्तरप्रदेश के फूलपुर की महिलाओं द्वारा चलाए जा रहे स्वयं सहायता समूह का उल्लेख करते हुए कहा कि इन महिलाओं ने साबित किया है कि अगर एकजुटता के साथ कोई संकल्प लें तो फिर परिस्थितियों को बदलने से कोई रोक नहीं सकता। फूलपुर के स्वयं सहायता समूह का उल्लेख करते हुए उन्होंने कहा कि कुछ समय पहले तक फूलपुर की महिलाएं आर्थिक तंगी और गरीबी से परेशान थीं। लेकिन इन महिलाओं ने अपनी जीवटता से पूरे इलाके को प्रेरणा दी है। इन महिलाओं ने कांदीपुर के स्वयं सहायता समूह से जुड़कर चप्पल बनाने का हुनर सीखा। ग्रामीण अजीविका मिशन की मदद से यहां चप्पल बनाने का प्लांट भी स्थापित हो गया है। उन्होंने जम्मू कश्मीर और लद्दाख में कौशल प्रशिक्षण और रोजगार के लिए चलाए जा रहे हिमायत प्रोग्राम का उल्लेख करते हुए कहा कि इस कार्यक्रम के अंतर्गत पिछले दो सालों में जम्मू कश्मीर के वे युवा जिनकी पढ़ाई किसी कारणवश पूरी नहीं हो पाई या जिन्हें बीच में ही स्कूल छोड़ना पड़ा। ऐसे 18 हजार युवाओं को 77 अलग-अलग टेªड में प्रशिक्षण दिया गया, जिसमें से करीब 5 हजार लोग कही न कही नौकरी कर रहे हैं और बहुत सारे युवा स्वरोजगार की ओर आगे बढ़े हैं।
सांसदों ने तोड़े 60 साल के सारे रिकार्ड, प्रधानमंत्री ने दी बधाई
मन की बात में प्रधानमंत्री जी ने 17वीं लोकसभा के दोनों सदनों में हुए काम पर देश भर के सांसदों को बधाई दी। उन्होंने कहा कि मैं आज बड़े गर्व से उल्लेख करना चाहता हॅू कि आपने जिन प्रतिनिधियों को चुनकर संसद में भेजा है, उन्होंने पिछले 60 साल के सारे रिकार्ड तोड़ दिए हैं। पिछले 6 माह में, 17वीं लोकसभा के दोनों सदन बहुत ही प्रोडेक्टिव रहे। लोकसभा ने 114 प्रतिशत, तो राज्यसभा ने 94 प्रतिशत काम किया। और इससे पहले बजट सत्र में करीब 135 फीसदी काम किया था। देर रात तक संसद चली। इसके लिए सभी सांसद बधाई के पात्र हैं। अभिनंदन के अधिकारी हैं। इतना काम होना अपने आप में भारत के लोकतंत्र की ताकत का भी और लोकतंत्र के प्रति आस्था का भी परिचायक है।
प्रदेश कार्यालय में पार्टी के प्रदेश मीडिया प्रभारी श्री लोकेन्द्र पाराशर, जिला अध्यक्ष श्री विकास विरानी, प्रदेश प्रवक्ता सुश्री राजो मालवीय, आईटी एवं सोशल मीडिया विभाग के संयोजक श्री शिवराज डाबी, श्री सुधीर जाचक, श्री सुमित रघुवंशी सहित जिला पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं ने 'मन की बात' कार्यक्रम के प्रसारण को सुना।


 


 


Popular posts from this blog

मारुति सुजुकी के न्यू एज बलेनो का ग्लोबल प्रीमियर

आॅस्ट्रेलिया में दिखा दुर्लभ 'कंबल' आॅक्टोपस

यूक्रेन के आसमान में रूसी सैनिकों का काल बना 'भूत', मार गिराए रूस के कई फाइटर जेट