केपिटल मॉल ' में अब वर्ल्ड क्लास स्पोर्ट्स ब्रांड ' प्यूमा ' की भी लांचिंग, पाएं 50 % की फ्लेट छूट
भोपाल- मध्यप्रदेश की राजधानी में विश्वस्तरीय शॉपिंग के बेस्ट डेस्टिनेशन होशंगाबाद रोड स्थित ' केपिटल मॉल ' में अब वर्ल्ड क्लास स्पोर्ट्स ब्रांड ' प्यूमा ' स्टोर की भी लांचिंग हो गई है | स्पोर्ट्स ऊर्जा का महत्वपूर्ण स्त्रोत है और तेज खिलाडियों को तैयार करने में प्यूमा ब्रांड की महती भूमिका से इंकार नहीं किया जा सकता | आपको उस समय किसी खास डाइट प्लान की जरुरत नहीं होती एवं ना ही स्लिमिंग पिल्स की जरुरत होती है , वजन घटाने की भी आवश्यकता नहीं रहती है जब आप के पास रनिंग के लिए बेस्ट शूज होते हैं | आप खरीदते हैं परफेक्ट शूज एवं बेहतरीन स्पोर्ट्स आउटफिट्सएवं एवं बॉडी शेपिंग के लिए परफेक्ट स्पोर्ट्स ब्रा
और यह सब आपकी दिनचर्या का खास हिस्सा हैं | शानदार शूज कलेक्शन एवं परफेक्ट जिम आउटफिट्स के लिए प्यूमा वर्ल्ड क्लास ब्रांड है और प्यूमा का स्टोर ' केपिटल मॉल ' के अपर ग्राउंड फ्लोर पर शुरू हो गया है | ग्राहकों के लिए प्यूमा के शुभारम्भ पर 50 प्रतिशत की फ्लेट छूट पाने का सुनहरा अवसर है |
केपिटल मॉल ' के चीफ मॉल मैकेनिक श्री सुनील डूंगरवाल ने प्यूमा के जुड़ने पर प्रसन्नता जाहिर करते हुए कहा कि ' केपिटल मॉल ' में एक और इंटरनेशनल ब्रांड का जुड़ना हमारे लिए फख्र की बात है | केपिटल मॉल निरंतर प्रगति की ओर अग्रसर है एवं कुछ समय में ही हम अपने ग्राहकों के लिए प्यूमा के अलावा ओपियम, शुगर, क्रिमसोने क्लब, एच एंड एम, वेरोमोडा, ओनली एवं जुडिओ आदि मशहूर ब्रांड लांच कर चुके हैं | श्री डूंगरवाल ने कहा कि ग्राहकों की हर जरुरत के अनुरूप हम और भी नेशनल, इंटरनेशनल ब्रांड्स लाने हेतु प्रतिबद्ध हैं | उन्होंने ' केपिटल मॉल ' के सन्दर्भ में बताया कि होशंगाबाद रोड पर करीब 5 लाख वर्ग फ़ीट के विशाल क्षेत्र में फैला ' केपिटल मॉल 'आज सेंट्रल इंडिया का एकमात्र ऐसा सबसे बड़ा मॉल है जहां शहरवासियों को विश्वस्तरीय शॉपिंग अलग ही अनुभव करा रहा है | इसी मॉल में ही सेंट्रल इंडिया का एकमात्र स्नो-पार्क है जो स्नो-मस्ती के नाम से मशहूर है | शॉपिंग की हर जरूरतों की पूर्ति के साथ ही ' केपिटल मॉल ' में गेमिंग, हॉरर हाउस, मस्ती जोन, 7 डी सिनेमा आदि के अलावा यहीं पर एकमात्र आईनॉक्स भी होने से ' केपिटल मॉल ' शॉपिंग के साथ ही भरपूर मौज-मस्ती के लिए सबकी पहली पसंद बन गया है | ' केपिटल मॉल ' में ही प्यूमा के अलावा ओपियम, शुगर, क्रिमसोने क्लब, एच एंड एम,
लाइफ स्टाइल, आपूर्ति,महिदपुरवाला, मक्डॉनल्ड्स, कैफ़े कॉफ़ी डे बाटा आदि मशहूर आउटलेट्स हैं |