मध्यांचल प्रोफेशनल विश्वविद्यालय /पटेल ग्रुप ऑफ इंस्टिट्यूशन के एन.सी.सी. छात्रों द्वारा शानदार प्रदर्शन


20.12.2019 से 29.12.2019 तक 1 MPCTR भोपाल द्वारा CACT-XVI & PRE-RDC - CAMP का आयोजन बी.आई.आर.टी.एस. आनन्द नगर भोपाल स्थित कोकता में किया गया था, जिसमें 600 J.D., J.W., S.D. & S.W. N.C.C. के कैडेटस ने भाग लिया था इन सभी 600 बच्चों के नेतृत्व की जिम्मेदारी पटेल कॉलेज के अन्डर ऑफिसर रवि कुमार को सोंपी गयी थी, यह जिम्मेदारी रवि ने बहुत ही अच्छे तरीके से निभायी थी, कैम्प सीनीयर रवि को इस कार्य के लिये कैम्प कमान्डेन्ट कर्नल एन.पी. सेमालती द्वारा ट्रॉफी से सम्मानित किया गया है, रवि कुमार को एक और मेडल बेस्ट फायरिंग के लिये सी.एच.एम. हवलदार घुगे महादेव द्वारा दिया गया है। इसी क्रम में पटेल कॉलेज के अन्य 3 कैडेट्स LCPL इस्तेयाक अली को डयूटी इन्चार्ज का मेडल हवलदार घुगे महादेव द्वारा दिया गया। केडेट भूपेनद्र पटेल को ट्रॉफी सीनीयर का मेडल विशेष बल के डिप्टी कैंप कमांडेंट ब्रिजलाल द्वारा दिया गया। कैडेट साजिद मक़बूल को M.I. Incharge का मेडेल डिप्टी कैंप कमांडेंट Sgt Para Troopers विशेष बल के डिप्टी कैंप कमांडेंट ब्रिजलाल द्वारा दिया गया। 


Popular posts from this blog

मारुति सुजुकी के न्यू एज बलेनो का ग्लोबल प्रीमियर

यूक्रेन के आसमान में रूसी सैनिकों का काल बना 'भूत', मार गिराए रूस के कई फाइटर जेट

आॅस्ट्रेलिया में दिखा दुर्लभ 'कंबल' आॅक्टोपस